Karnataka Crime News : हर परिवार में छोटामोटा विवाद होता रहता है, लेकिन कभीकभी ये विवाद इतने बड़े अपराध का रूप ले लेता है कि बात खूनखराबे तक पहुंच जाती है. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला बेंगलुरु के सामने आया है. यहां एक दामाद ने अपनी सास को 19 टुकड़ो में काट डाला और सभी टुकड़ो को अलगअलग जगह फेंक दिया ताकि सबूत मिटाया जा सके. आखिर क्यों बना एक दामाद अपनी सास का कातिल? क्या थी वजह जिस से दामाद को इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया? चलिए जानते हैं इस सनसनीखेज खबर को-
यह घटना 7 अगस्त, 2025 को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के करीब 100 किलोमीटर दूर की है, जहां पुलिस को अलगअलग जगहों पर किसी महिला के कई टुकड़े बरामद हुए. इन सभी टुकड़ों को देख पुलिस और आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई. जब सारे टुकड़े इकट्ठे किए गए तो वह संख्या में 19 थे. सारे टुकड़े किसी महिला के थे, लेकिन उस का सिर नहीं था. बाद में पुलिस को उस का सिर भी बरामद हो गया.
फौरेसिंक टीम ने सभी टुकड़ों की जांच की. अनेक टुकड़ों में कटे महिला के शव पर ज्वैलरी भी थी. इस से पुलिस को इस बात की पुष्टि हो गई कि उस की हत्या लालच में नहीं की गई. इसके बाद एसएसपी के द्वारा महिला की पहचान के लिए कई टीमें गठित कि गईं और आसपास इलाके में गुमशुदा महिलाओं की जानकारी जुटानी शुरू कर दी.
ऐसे हुई शव की पहचान
पुलिस जांच में सामने आया कि बेल्लावी के रहने वाले बासवराज ने अपनी 42 वर्षीय पत्नी लक्ष्मीदेवम्मा के गम होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पता चला कि लक्ष्मीदेवम्मा को आखिरी बार 3 अगस्त, 2025 को उस की बेटी तेजस्वी ने घर से निकते देखा था.
पुलिस टीम को जांच में पता चला कि महिला वह सफेद रंग की एसयूवी में हनुमंतपुरा से कोराटगेरे की तरफ गई थी. पुलिस ने एसयूवी के सही नंबर का पता लगाया और उर्दगिरे गांव के किसान सतीश के पास पहुंच गई. जांच में यह भी पता चला कि सतीश का फोन महिला के गायब होने वाले अगले दिन ही गायब हुआ था.
जांच की तो पता चला कि सतीश के खेत के पास एसयूवी देखी गई थी. इसके बाद पुलिस ने सतीश से पूछताछ कि तो निर्दोष होने का नाटक कर रहा था. पुलिस ने वाहन की जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह 6 महीने पहले डौक्टर रामचंद्रैया ने खरीदा था. इस वाहन को सतीश के नाम पर खरीदा गया था ताकि किसी को शक न हो सके. आगे कि जांच में सामने आया कि डौक्टर रामचंद्रैया और कोई नहीं लक्ष्मीदेवम्मा का दामाद था. जिस ने मृतक महिला की बेटी से साथ शादी कि थी.
पुलिस ने रामचंद्रैया से सख्ती से पूछताछ कि तो उस ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. रामचंद्रैया ने बताया कि अपनी सास से नाराज रहता था, क्योंकि उस की सास शादी में दखल दे दिया करती थी. साथ ही उस ने यह आरोप लगाया कि सास बेटी को देह व्यापार में धकेल ने के लिए भी जोर दे रही थी. रामचंद्रैया को डर था कि उस की सास उस के परिवार को बरबाद कर देगी. इसके लिए उसने 6 महिने पहले प्लान बनाया कि सास को ही खत्म कर दिया जाए.
प्लान के मुताबिक रामचंद्रैया ने सतीश के नाम पर एक एसयूवी खरीदी ताकि किसी को शक न हो सके. जब सास 3 अगस्त को घर लौट रही थी तो उस ने लिफ्ट दी और वह गाड़ी में बैठी तो उसे गला दबा कर मार डाला. अगले दिन धारधार हथियार से उस की लाश के 19 टुकड़े कर दिए और वह अगलअगल जगहों पर फेंक दिए ताकि लैश की शिनाख्त न हो सके.खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही थी. Karnataka Crime News