Agra Crime News : एक सनसनी घटना सामने आई है, जिस ने रिश्तों को तारतार कर रख दिया है. एक मामा ने नीले ड्रम में भांजे को जला कर मार डाला. जिस ने भी इस घटना के बारे में सुना, वह हैरान रह गया. आखिर क्यों एक मामा ने भांजे को जला कर मार डाला. इस मर्डर मिस्ट्री का पूरा सच क्या है? आइए जानते हैं, पूरी स्टोरी को विस्तार से
यह दिल दहला देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से सामने आई है. जहां एक मामा देवीराम ने भांजे राकेश की पहले तो हत्या कर दी, फिर वह उस के शव को नीले ड्रम में भरकर सुनसान जगह पर ले गया और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि शव पूरा जल चुका था. शव की पहचान करना मुश्किल था. इसलिए पुलिस ने जले हुए अवशेषों से डीएनए टेस्ट कराया.
ऐसे हुई शव की शिनाख्त
आप को बता दें कि 18 फरवरी, 2024 को आगरा के मलपुरा से राकेश नाम का युवक अचानक घायब हो गया था. उस के पापा ने बेटे की गुमशुदगी की सूचना थाना मलपुरा में में दर्ज कराई. इस के बाद पुलिस ने उस की बहुत तलाश की, लेकिन उस का कोई पता नहीं चल सका तो पुलिस ने अपहरण और का केस दर्ज कर लिया. कई दिनों बाद पुलिस को मलपुरा क्षेत्र में एक जला हुआ शव मिला और उस के पास सामान भी बरामद हुआ. उसी सामान के आधार पर पुलिस ने राकेश के पापा और गांव वालों से पूछताछ की तो पता चला कि ये सामान राकेश का ही है. पुलिस ने बरामद लाश के अवशेषों और राकेश की मम्मी का डीनएन टेस्ट कराया तो रिपोर्ट से पुष्टि हो गई कि जिस युवक को जलाया था वह राकेश ही था. 20 महीने बाद पुलिस ने इस हत्या कांड का खुलासा किया.
इस के बाद पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि राकेश का गांव में रहने वाले देवीराम के साथ झगड़ा हुआ था. इस के बाद पुलिस ने देवीराम से सख्ती से पूछताछ की तो उस ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. देवीराम ने पुलिस को बताया की राकेश रिश्ते में उस के साले का बेटा था तो उस का घर में आना जाना लगा रहता था. इसी आने जाने की वजह से राकेश ने उस की 16 साल की बेटी के नहाते हुए वीडियो बना लिया था. उसी वीडियो के आधार पर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था.
इस की जानकारी मिलते उस ने अपने भतीजे संग मिल कर भांजे राकेश का कत्ल करने की योजना बनाई. उस ने राकेश को बेटी के साथ शादी कराने के बहाने रात को हलवाई की दुकान पर बुलाया फिर मफलर और तार से गला घोंट दिया और नीले ड्रम में भरकर लाश को सुनसान जगह पर ले जा कर पेट्रोल छिड़कर जला डाला.
पुलिस के द्वारा आरोपी मामा को अरेस्ट कर लिया गया है और जांच भी की जा रही है. दूसरा आरोपी न्यूज़ लिखे जाने तक फरार था. Agra Crime News