Delhi Crime : एक मामूली पार्किंग विवाद ने एक खतरानाक रूप ले लिया, जहां एक शख्स को न सिर्फ बेरहमी से पीटा गया बल्कि उस पर कुत्ते से हमला भी करवाया गया. आखिर कौन हैं ये हैवानियत पर उतर आए लोग? आइए जानते हैं इस सनसनीखेज वारदात की पूरी कहानी.

यह सनसनीखेज घटना दिल्ली से सामने आई है, जहां उत्तरपूर्वी दिल्ली के वेलकम स्थित सुभाष पार्क में 15 सितंबर, 2025 को  रात के समय पार्किंग विवाद ने खूनी रूप ले लिया. शालू स्वामी नाम के व्यक्ति ने अपने दोस्तों संग पड़ोसी अरविंद राठौर (53) के परिवार पर हमला बोल दिया. आरोपी ने पहले लाठीडंडों और लोहे की रौड से मारपीट की, फिर शालू ने अपने पालतू विदेशी नस्ल के रोटवीलर कुत्ते को भी परिवार पर छोड़ दिया. इस हमले में अभी तक 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन में से एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस के अनुसार, यह घटना 15 सितंबर सोमवार को रात करीब साढ़े 11 बजे हुई, जब बाइक पार्किंग को ले कर शालू और अरविंद में गालीगलौज हो गई. अरविंद ने यह बात बेटे केतन (32 वर्ष) को बताई. केतन वहां पहुंचा तो शालू और केतन के बीच झगड़ा बढ़ गया. इस के बाद शालू ने फोन करके डालने दोस्तों को भी बुला लिया. फिर उन्होंने लाठीडंडों और लोहे की रौड से केतन पर हमला कर किया.

केतन की चीख सुनकर उस के परिवार वाले बचाने पहुंचे, तभी आरोपियों ने उस के पिता अरविंद, भाई आशीष (30), चाचा पंकज (45), चचेरे भाई हर्ष (21) और पत्नी निशा (30) पर बेरहमी से हमला कर दिया. इतना ही नहीं शालू ने विदेशी नस्ल के खतरनाक कुत्ता भी उन पर छोड़ दिया. जिस से केतन और उस के फेमिली वाले गम्भीर रूप से घायल हो गए. हमले के बाद आरोपी व उस के साथी मौके से फरार हो गए. वेलकम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. Delhi Crime

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...