Delhi Crime : एक ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आई है जिस ने रिश्तों शर्मनाक कर रख दिया है. जहां एक पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, वहीं उस का पति उसी समय उस का वीडियो बना रहा था. आखिर क्या है इस आत्महत्या केस का सच जिस ने सबको झकझोर कर रख दिया है? आइए जानते हैं इस अपराध से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से.
यह हैरान कर देनी वाली घटना दिल्ली के गाजीपुर से सामने आई है. जहां बिहार के भागलपुर के कहलगांव की रहने वाली 31 साल की चांदनी ने सुसाइड कर लिया. चांदनी की शादी मुजफ्फरपुर जिला के पिपरा थाना क्षेत्र के निवासी सुनील राय के बेटे विधानराय राय से 12 साल पहले हुई थी. हाल ही में उसने माइक्रोफाइनेंस से करीब 4 लाख का लोन लिया था. इसी लोन को विद्यानंद चुका नहीं पा रहा था. रोजरोज फाइनेंस कर्मी की तरफ से फोन आ रहे थे. इसी लोन को चुकाने के लिए चांदनी पति से कहती तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो जाता था. इसी विवाद ने पत्नी की जान ले ली.
सुसाइड वीडियो में सामने आया कि विद्यानंद चांदनी को फांसी के लिए उकसाता हुआ देखा गया है.जब वह फंदे पर लटकर अपनी जान दे रही थी तो उसी समय उस का पति विद्यानंद वीडियो बना रहा था. वीडियो में उस की बेटी रो रही थी. एक मिनट और 12 सेकंड की वीडियो में देखा गया है कि चांदनी बाल्टी पर चढ़कर पंखे के ऊपर फंदा बना रही थी. बेटी मां को देख रो रही थी तो पिता ने डांट कर उसे चुप करा दिया और वीडियो बनाता रहा.
पुलिस के अनुसार, आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया गया है और उस से पूछताछ की जा रही है. वहीं मृतका के भाई राकेश ने बताया है कि बहन के देवर ने धमकी दी है कि अगर तुम लोग दिल्ली आए तो जान से मार डालेंगे. फिलहाल पुलिस ने मृतका की डेड बौडी को कब्जे में ले कर मोर्चरी में रख दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच विस्तार से कर रही है. Delhi Crime