Suicide : एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिस ने रिश्तों की पवित्रता को शर्मसार कर दिया है. यहां एक पिता ने अपनी 2 बेटियों की गला घोंटकर  हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. आखिर क्या मजबूरी थी कि एक पिता को ऐसा खतरनाक कदम उठाना पड़ा? क्या था उस दर्दनाक घटना के पीछे का सच? आइए जानते हैं पूरी कहानी.

यह दिल दहला देने वाली घटना हरियाणा के फरीदाबाद जिला के नेकपुर गांव से सामने आई है. यहां कर्मवीर अपनी पत्नी चंचल और 3 बच्चों के साथ रहता था. कई महीने से कर्मवीर का पत्नी से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के  चलते चंचल अपने मायके चली जाया करती थी फिर बाद में बड़ी मनुहार के बाद घर लौट आया करती थी. लेकिन 3 अक्तूबर, 2025 को जब कर्मवीर का परिवार के सदस्य उस के घर पहुंचे तो देखा कि कर्मवीर फंदे पर लटका हुआ था और साथ में ही तीनों बच्चे छवि, निशांत और सृष्टि अचेतावस्था में पड़े थे.

आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियो

कर्मवीर ने यह हैरान कर देने वाला कदम उठाते हुए एक 3.37 मिनट का वीडियो भी बनाया था. जिस में उस ने आत्महत्या करने से पहले पत्नी और ससुराल वालों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. इस घटना में कर्मवीर और उस की 2 बेटियों की मृत्यु हो चुकी है. पुलिस के मुताबिक, यह दर्दनाक घटना 3 अक्तूबर, 2025 की है. यहां लंबे समय से पतिपत्नी के बीच विवाद चल रहा था.

जब गांव के सरपंच ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया, जहां पर कर्मवीर और 2 बेटियों को मृत घोषित कर दिया था.

पुलिस के अनुसार कर्मवीर ने पहले 3 बच्चों का रस्सी से गला घोंट दिया फिर देखा कि तीनों मर चुके हैं तो उस ने खुद भी खुदखुशी भी कर ली. इस घटना में कर्मवीर और 2 बेटियों की मौत हो चुकी है. वहीं बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में भरती है.

फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि पुलिस की एक टीम मृतक की पत्नी चंचल से संपर्क करने का प्रयास कर रही है. परिवार के बयान दर्ज होने के बाद आगे की काररवाई की जाएगी. Suicide

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...