कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर भेड़ाघाट धुआंधार जलप्रपात के लिए विख्यात है. प्रसिद्ध भेड़ाघाट रोड पर ही मेखला रिसोर्ट नाम का एक भव्य होटल है. 8 नवंबर, 2022 को इसी रिसोर्ट में एक ऐसी घटना घटी कि सभी हैरान रह गए. उस दिन इस होटल का रूम नंबर 5 न तो खुला और न ही वहां से दोपहर 12 बजे तक किसी तरह का और्डर बुक हुआ तो होटल के कर्मचारियों को शंका हुई.

उस होटल के एक कर्मचारी ने कमरे का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई जबाव न मिला तो इस की सूचना मैनेजर को दी गई. मैनेजर ने होटल के रजिस्टर को चैक किया तो पता चला कि 6 नवंबर, 2022 को रूम नंबर 5 को  अभिजीत पाटीदार नाम के शख्स ने बुक कराया था, उस के साथ उस की गर्लफ्रैंड भी थी.

होटल के रिसैप्शनिस्ट ने मैनेजर को बताया कि रूम बुक करते समय अभिजीत ने अपने आप को गुजरात का निवासी बताते हुए अपने साथ आई युवती का नाम राखी मिश्रा बताया था और दोनों के आधार कार्डों की फोटोकापी भी पहचान के तौर पर जमा कराई थी.

रूम लेते समय अभिजीत ने बताया था कि वे गुजरात के रहने वाले हैं और किसी काम से जबलपुर आए हैं. दोनों ने चैकइन के लिए आधार कार्ड देते हुए रिसोर्ट काउंटर पर 1500 रुपए जमा किए, उस के बाद उन्हें होटल में कमरा दिया गया था.

होटल के मैनेजर को कुछ गड़बड़ होने का शक हुआ तो उस ने तुरंत ही तिलवारा थाने में फोन कर के सूचना दे दी. सूचना पा कर कुछ ही देर में टीआई लक्ष्मण सिंह झारिया पुलिस टीम के साथ मेखला रिसोर्ट पहुंच गए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...