कालगर्ल सहेली बनी कातिल – भाग 1

नैना परमार को देवास जंक्शन से इंदौर जाने वाली लोकल ट्रेन छूट गई थी. वह प्लेटफार्म की बेंच पर बैठ गई थी. तभी उसेपीछे से एक युवक ने आवाज लगाई, ‘‘दीदी, तुम ने भी ट्रेन मिस कर दी?’’

“अरे अशोक तुम!’’ नैना उस की तरफ देख कर बोली, ‘‘अरे क्या करूं, आजकल मेरे दिन खराब चल रहे हैं.’’

“क्यों क्या हुआ? तुम परेशान दिख रही हो, कोई समस्या है तो बताओ न!’’ अशोक बोला.

“अब यहां तुम से क्या बोलूं… बस इतना समझो कि मुझ पर मुसीबत आने वाली है.’’

“अरे दीदी, जब तुम्हें पता है कि मुसीबत क्या है, तब तो उसे दूर करना और भी आसान है. हमें बताओ न, हम 2 भाई किस काम के हैं.’’ उस के पास अभीअभी आया गोलू बोल पड़ा.

“अरे गोलू तुम्हारी भी ट्रेन छूट गई?’’ नैना आश्चर्य से बोली.

“अब जब हम लोगों के इंदौर का सफर साथसाथ होता है, तब सभी का ट्रेन मिस होना जरूरी है न,’’ बोल कर गोलू हंसने लगा.

“गोलू हंसने की बात नहीं है, दीदी की मुसीबत का कोई समाधान हमें ही निकालना होगा.’’

“क्या बात है दीदी, तुम कहो तो मैं तुम्हारे लिए अपनी जान तक दे सकता हूं और किसी की जान ले भी सकता हूं.’’ गोलू बोला.

“फिर वही मजाक की बात, हर घड़ी मजाक अच्छी नहीं लगती है.’’ अशोक गोलू से बोला.

“तो बताओ न…दीदी तुम्हीं बताओ तुम्हारी प्राब्लम क्या है?’’ गोलू नैना से बोला.

“अब तुम्हें क्या बताऊं? कैसे बताऊं? तुम लोगों ने मुझ से इतनी हमदर्दी दिखाई, यही कम है क्या?’’

“दीदी, हम लोग भले ही तुम्हारे सगे भाई न हों, लेकिन एक ही शहर के होने के नाते तुम्हारी समस्या हमारी समस्या मानता हूं. कल को कोई जरूरत पड़ेगी, तब तुम से मदद मांग लूंगा,’’ अशोक बोला.

“लेकिन यहां बताने लायक बात नहीं है सब के सामने.’’

“तो चलो न, कैंटीन में चलते हैं. अभी ट्रेन आने में आधे घंटे से अधिक का समय है.’’ गोलू बोला.

“चलो, तुम लोगों से बात कर थोड़ा अच्छा लग रहा है. क्या पता, तुम्हीं मेरी समस्या का कोई हल निकाल लो!’’ नैना धीरे से बोली और हैंडबैग के साथ शाल संभालते हुए दोनों मुंहबोले भाइयों के साथ चलने को तैयार हो गई.

मुंहबोले भाइयों को बता दी समस्या…

नैना ने अपनी जिस मुसीबत के बारे में अशोक और गोलू को बताया, वह उस पर लटकी किसी तलवार से कम नहीं थी. उस की समस्या सुन कर गोलू का चेहरा तमतमा गया था, जबकि अशोक भोलीभाली सीधीसादी दिखने वाली नैना के एक और रूप के बारे में जान कर हैरान हो गया था. उसे अपने कानों पर विश्वास नहीं हो पा रहा था कि नैना के असली चेहरे के पीछे एक और चेहरा है. नैना परमार पूरी बात बताने के बाद वाशरूम चली गई थी.

“अरे, क्या हुआ अशोक? ज्यादा मत सोच… यह समझ कि हमें अपने शहर की बड़ी मुसीबत में फंसी उस औरत की मदद करनी है, जिस ने अब तक जो भी किया है, उस में जरूर कोई मजबूरी रही होगी.’’

“हां गोलू, हमें कुछ करना होगा. अगर इस हालत में कोई अपनी होती तो उसे छोड़ देते क्या?’’

नैना वाशरूम से आ गई थी. उसे आया देख अशोक और गोलू ने अचानक बातें करना बंद कर दीं. नैना ही बोली, ‘‘देखो, तुम लोग मुझे गलत मत समझना. मैं जो कुछ करती रही, उस में मजबूरी थी.’’

“मैं समझता हूं सब कुछ…’’ अशोक बोला.

“और हां, मैं ने जो बताया है, वह अपने तक ही रखना. किसी को बताना मत, प्लीज.’’

“हां दीदी,’’ दोनों साथसाथ बोल पड़े. फिर तीनों अगली ट्रेन के लिए प्लेटफार्म पर आ गए. यह नवंबर, 2022 महीने की बात थी. अशोक और गोलू ने इशारोंइशारों में बात की. थोड़ी देर में ट्रेन भी आ गई. तीनों एक डब्बे में सवार हो गए. आसपास सीटें भी मिल गईं. उस के बाद इंदौर तक उन के बीच कोई बात नहीं हुई. तीनों अकसर एक साथ ही देवास से इंदौर का सफर करते थे. नैना के बारे में अशोक और गोलू को सिर्फ इतना मालूम था कि वह किसी बुटीक में काम करती है. साथ ही वे यह भी जानते थे कि वह मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर की कंपनियों, माल, बड़े शौपिंग के शोरूम आदि में काम कर चुकी थी.

नैना स्वभाव से एकदम बिंदास थी. बातूनी और तुरंत किसी से भी दोस्ती बना लेने वाली लगभग 30 साल की भरेपूरे बदन वाली युवती थी. चेहरे से चंचलता और शोखी साफ झलकती थी. रोजाना ट्रेन यात्रा के दरम्यान ही अशोक और गोलू से जानपहचान हो गई थी. उन्हें वह एक बार रक्षाबंधन के मौके पर प्लेटफार्म पर ही राखी बांध कर मुंहबोला भाई बना चुकी थी. किंतु उस रोज ट्रेन में एकदम शांत बैठी थी. दरअसल, नैना ने पहली बार अशोक और गोलू के सामने अपनी आपबीती सुनाते हुए दिल की बात बताई थी. साथ ही उस ने अपनी मुसीबत के बारे में बता कर उन से मदद मांगी थी.

अशोक और गोलू नैना की समस्या सुन कर और उस की हकीकत जान कर हैरान थे, लेकिन उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था. उस ने बताया था कि उसे उस की 3 साल पुरानी सहेली वंदना पिछले हफ्ते से ब्लैकमेल कर रही है. हालांकि वह उस के साथ काम नहीं करती है. नैना ने यह भी बताया कि उस के पास उस की अश्लील वीडियो है. वह उन वीडियो को उस की मां को दिखाने की धमकी देती है. नैना ने अपनी मां से भी अपने काम की हकीकत छिपा रखी है. मां जानती है कि नैना किसी बुटीक में काम करती है. मां को उस सहेली के बारे कुछ नहीं मालूम है.

बात 27 नवंबर, 2022 की है. भीषण ठंड की रात थी. मध्य प्रदेश के शहर इंदौर के एरोड्रम थाने के टीआई संजय शुक्ला समेत थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मी नाइट ड्यूटी के कामकाज को निपटाने में लगे हुए थे. उसी दौरान कंट्रोल रूम से एक मैसेज आया, जिस से उन के बीच थोड़ी हलचल बढ़ गई. टीआई संजय शुक्ला सूचना पा कर भुनभुनाए, ‘‘इस सर्दी में हत्या की वारदात… कुछ और उपाय करने होंगे.’’

सैक्स वर्कर वंदना की मिली लाश…

सूचना विद्यानगर मोहल्ले से आई थी. वहां एक मकान में किसी की हत्या हो गई थी. इंदौर में रोज की तरह रात के समय में कानून व्यवस्था को संभालना कोई आसान नहीं था. घर में लाश होने की सूचना पा कर घटनास्थल पर जाने में देरी करना टीआई ने मुनासिब नहीं समझा. पूरे दलबल के साथ कुछ मिनट में वह विद्यानगर में रहने वाले श्रीराम महाराज के मकान पर जा पहुंचे. वहां एक युवती की लाश मिली. उस का नाम पाटनीपुरा निवासी वंदना रघुवंशी था. उस की उम्र 34 साल थी. उस का गला रेता हुआ था और आंखों में लाल मिर्च का पाउडर झोंका गया था. गले में 4 गहरे घाव थे. कमरे का दृश्य देख कर पुलिस ने अनुमान लगाया कि मौत से पहले मृतका ने जान बचाने के लिए काफी संघर्ष किया होगा.

स्टीकर से खुला हत्या का राज- भाग 4

“चलिए सर, अंकल के हत्यारों को पकड़वाने में मैं आप की मदद करूंगा.’’ सूरज ने उठते हुए कहा. पुलिस टीम के साथ एसएचओ कोडिया कालोनी की मच्छी मार्किट में आ गए. वहां पर सीसीटीवी लगे हुए थे. उन्हें चैक किया गया तो परशुराम के साथ वे 2 लडक़े 2-3 सीसीटीवी फुटेज में नजर आ गए.

“हां सर,’’ वह फुटेज देख कर सूरज जोश में भर कर बोला, ‘‘यही दोनों लडक़े उस शाम अंकल के साथ में थे.’’

एसएचओ ने वह फुटेज ले कर उन दोनों लडक़ों की फोटो अपने खास मुखबिरों के फोन पर भेज कर उन्हें उन की तलाश में लगा दिया. पुलिस टीम भी टिकरी बौर्डर कालोनी, रेलवे ट्रैक और मच्छी मार्किट में फैल कर उन लडक़ों की तलाश करने लगी. काफी भागदौड़ के बाद भी वे लडक़े पुलिस को नहीं मिले.30 अगस्त, 2022 को एसएचओ को एक मुखबिर की काल आई. मुखबिर ने बताया कि उन्हें जो फोटो भेजे गए हैं, वे दोनों लडक़े बाबा हरिदास नगर में प्लौट नंबर 104 खसरा नंबर 31/14/1 में बैठ कर शराब पी रहे हैं.

एसएचओ बाला शंकर मणि उपाध्याय के साथ बाबा हरिदास नगर के लिए रवाना हो गए. जब वह वहां पहुंचे तो उन्हें वे लडक़े वहां बैठ कर शराब पीते हुए मिल गए. पुलिस ने घेराबंदी कर के दोनों लडक़ों को पकड़ लिया. वे दोनों घबरा गए. उन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया. उन से सख्ती से पूछताछ शुरू हुई तो परशुराम की हत्या का राज खुल गया. हत्या इन्हीं लडक़ों ने की थी.

इन के नाम सोमदत्त उर्फ रवि (24 साल) बाबा हरिदास नगर, टिकरी बौर्डर, दिल्ली. दूसरे का नाम सिंहासन पासवान उर्फ सिंघम (22 साल), निवासी गांव शहबाजपुर, थाना चंदौती, जिला गया, बिहार था.

शराब बनी हत्या की वजह…

सिंहासन पासवान उर्फ सिंघम ने बताया कि वह कम पढ़ालिखा है. गलत लडक़ों की संगत में शराब की लत लग गई. 5 महीने पहले वह दिल्ली आया था, वह यहां टिकरी बौर्डर पर एक शू फैक्ट्री में नौकरी करने लगा. उस का परिवार यहां बाबा हरिदास नगर कालोनी में किराए पर रहने लगा था. 2-3 महीने पहले दोस्त संतोष ने उस की दोस्ती सोमदत्त से करवाई थी. वह कुछ दिनों से फैक्ट्री नहीं जा रहा था. सोमदत्त बोलेरो चलाता था. वह उस के साथ बोलेरो में घूमने लगा. दोनों शराब पीने लगे थे, इसलिए उन्हें पैसों की जरूरत पडऩे लगी.

उन्हें पता था कि कुछ लोग रेलवे लाइन के पास खाली प्लौट में बैठ कर शराब पीते हैं और नशा होने पर वहीं लुढक़ जाते हैं. सोमदत्त और सिंहासन ने उन नशे में धुत लोगों की जेबें टटोलनी शुरू कर दीं. ऐसा कर के जो पैसा हाथ आता, उस से नशा कर लेते.

24 अगस्त की शाम को उन्हें परशुराम अंकल मिले. वह नशे में थे. उन के पास बैग भी था. मोटी मुरगी जान कर हम अंकल के पीछे लग गए. जब वह नशा कर के लेट गए तो उन की जेब टटोलने के लिए सिंहासन ने उन की जेब में हाथ डाल दिया. परशुराम को होश था, उस ने उस का हाथ पकड़ कर उठते हुए कहा, ‘‘शराब पीनी है क्या?’’

दोनों ने हां कहा तो परशुराम ने सूरज नाम के लडक़े को फोन कर के बुलाया और उसे 5 सौ का नोट दे कर शराब मंगवा ली. फिर चारों ने शराब पी. शराब पी कर सूरज चला गया तो अंकल ने हमें मच्छी बाजार में ले जा कर मच्छी के पकौड़े खिलाए और बताया कि यदि वह गोलू नाम के व्यक्ति को पीटेंगे तो उन्हें पैसे मिलेंगे. गोलू ने परशुराम को काम से निकलवाया था. गोलू को पीटने की उन दोनों ने हामी भर दी.

फिर वे दोनों परशुराम के साथ हम फैक्ट्री एरिया में आए और अरुण के ढाबे पर रुक कर गोलू का इंतजार करने लगे. गोलू 6 बजे दिखाई दिया. सोमदत्त और सिंहासन ने उस का पीछा किया लेकिन वह भीड़ में न जाने कहां गुम हो गया. इस के बाद परशुराम उन्हें फिर मच्छी बाजार ले गया. वहां ठेके से परशुराम ने शराब की बोतल खरीदी. रेलवे लाइन के पास तीनों ने शराब पी. परशुराम के नशे में होते ही सोमदत्त उर्फ रवि ने उस की जेब में हाथ डाल दिया. परशुराम ने रवि को धक्का दे दिया तब सिंहासन ने परशुराम को पकड़ कर गिरा दिया.

रवि ने उस की जेब से मोबाइल और एटीएम निकाल लिया. परशुराम से एटीएम का पिन पूछने पर उस ने नहीं बताया तो सिंहासन ने उन का गला पकड़ लिया. तब उस ने 3 नंबर 549 बताए. पूरा नंबर नहीं बताने पर सिंहासन ने उस का गला जोर से दबा दिया, जिस से उस की मौत हो गई. उस के सिर पर गिरने से चोट आ गई थी, खून बहने लगा था. दोनों युवकों ने एटीएम और बैग ले लिया. बैग में पासबुक, एक कौपी और कपड़े थे.

परशुराम के पर्स में 1020 रुपए थे और वोटर कार्ड भी. बैग उन्होंने कपड़ों सहित झाडिय़ों में फेंक दिया और पासबुक व कौपी में एटीएम का पिन तलाश किया. पिन नहीं मिलने पर उन्होंने ये चीजें और फोन चारा मंडी के पास गंदे नाले में फेंक दिया. उन दोनों ने टोल टैक्स टिकरी बौर्डर पर पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम से रुपए निकालने की कोशिश की, लेकिन पिन पूरा न होने पर रुपए नहीं निकले. तब दोनों घर आ गए. परशुराम का सिर फटने से खून के कुछ छींटे दोनों के कपड़ों पर भी आ गए थे. घर पर उन्होंने खून लगे कपड़े धो दिए.

पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर उन के खिलाफ भादंवि की धारा 302, 201, 394, 34 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर के उन को कोर्ट में पेश कर के एक दिन की रिमांड पर ले लिया गया. उन के घरों से खून सने कपड़े, झाडिय़ों से परशुराम का बैग और कपड़े तथा चारामंडी के गंदे नाले में एक व्यक्ति को उतार कर परशुराम का मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड ढूंढ कर कब्जे में ले लिया. परशुराम का एटीएम कार्ड, बैंक की पासबुक रवि के पास घर से बरामद की गई. मृतक के पर्स में मिले 1020 रुपए दोनों ने आपस में बांट कर खर्च कर दिए थे.

दोनों की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश कर दिया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

—कथा पुलिस सूत्रों पर आधारित

स्टीकर से खुला हत्या का राज- भाग 3

गोलू चिढ़ गया. उस ने जेब में से पर्स निकाला और एक हजार रुपए निकाल कर परशुराम के ऊपर फेंकते हुए कहा, ‘‘ले तेरी शराब के पैसे. मैं आज के बाद यहां नहीं आऊंगा.’’

“मत आ, तुझ से मेरी कौन सी दालरोटी चल रही है. अपना कमाता हूं, अपना खाता हूं.’’

“अब तू न कमाएगा, न खाएगा. मैं तुझे दानेदाने को मोहताज कर दूंगा.’’ गोलू गुस्से से चीखा.

“तू मुझे मोहताज करेगा?’’ परशुराम चिल्लाया और गोलू पर झपट पड़ा. थोड़ी देर में दोनों गुत्थमगुत्था हो गए. यदि वहां मौजूद लोगों ने बीचबचाव न किया होता तो एकदूसरे का लहूलुहान होना लाजिमी था. गोलू गुस्से में पांव पटकता हुआ वहां से चला गया. इस के बाद वह महफिल नहीं जमी. माहौल गरम हो गया था, सभी वहां से चले गए.

उस दिन के बाद गोलू और परशुराम की बोलचाल बंद हो गई. गोलू परशुराम से खार खाने लगा था, वह मौके की ताक में था. यदि परशुराम कोई गलती करे तो वह उस से बदला ले सके. यह मौका गोलू को मिला, तब जब शराब का आदी बन गया परशुराम नशे में डूब कर कामधंधे से मुंह मोड़ कर इधरउधर पड़ा रहने लगा. वह कंपनी में कई दिनों तक काम पर नहीं गया तो गोलू ने उस के खिलाफ सुपरवाइजर को भडक़ाना शुरू कर दिया. इस का नतीजा यह निकला कि परशुराम को काम से निकाल दिया गया.

कंपनी से भी मिली खास जानकारी…

एसआई बनवारी लाल ने एसएचओ को अभी तक की गई परशुराम हत्या केस की रिपोर्ट दे दी थी. परशुराम की हत्या किस ने की और क्यों की? अभी तक यह मालूम नहीं हो सका था. एसएचओ ने अपनी जांच की शुरुआत श्री गोपीनाथ फास्टनर कंपनी से की. एसएचओ बाला शंकर मणि उपाध्यायाय अपने साथ एएसआई सुंदर, हैडकांस्टेबल सीताराम, विनोद, सुरेंद्र और कांस्टेबल अनूप को ले कर श्री गोपीनाथ फास्टनर कंपनी में पहुंच गए. वहां वह गोपीनाथ से मिले.  उन्होंने उन से परशुराम की हत्या हो जाने की बात बता कर पूछा कि परशुराम क्या हत्या वाले दिन काम पर आया था?

गोपीनाथ ने चौंकते हुए कहा, ‘‘सर, आप से ही मुझे मालूम चल रहा है कि परशुराम की हत्या हो गई है. जबकि परशुराम को मैं ने अपनी कंपनी से 22 अगस्त को ही पूरा हिसाब कर के काम से निकाल दिया था.’’

“क्यों?’’ एसएचओ ने हैरानी से पूछा.

“सर, परशुराम हमारे यहां हेल्पर का काम करता था. पिछली 27 जुलाई, 2022 से वह मैनेजर को बिना बताए, बिना सूचना दिए अपनी ड्ïयूटी से गैरहाजिर था. उसे पहले भी इस संबंध में हिदायत दी गई थी और उसे 16 अगस्त, 2022 को एक  लिखित पत्र दिया गया था कि पत्र मिलने के बाद अगर तुम 48 घंटे में काम पर नहीं आए तो तुम्हारे ऊपर अनुशासनात्मक कानूनी काररवाई की जाएगी और नौकरी से भी निकाल दिया जाएगा.

“यह पत्र मिलने के बाद भी परशुराम काम पर नहीं आया तो मैं ने 22 अगस्त को उस का पूरा हिसाब 1,01,995 रुपए का कर के ये रुपए उस के यूनियन बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. यह बैंक टिकरी कलां बौर्डर पर स्थित है.’’

“उस का एकाउंट नंबर आप के पास था?’’ एसएचओ ने पूछा.

“जी हां, हम अपने सभी वर्कर्स का एकाउंट नंबर अपने पास रखते हैं, ताकि ऐसी परिस्थितियों में उन का हिसाब बैंक द्वारा कर दिया जाए.’’

“मुझे परशुराम का वह एकाउंट नंबर नोट करवाइए. मैं देखना चाहूंगा कि कहीं इन्हीं रुपयों के लिए तो उस की हत्या नहीं कर दी गई.’’ गोपीनाथ ने परशुराम का एकाउंट नंबर एसएचओ को लिख कर दे दिया.

एसएचओ वहां से लौट कर थाने पहुंचे तो परशुराम के पिता बिहारीलाल और बेटा मुकेश कुमार थाने में मिले. एसआई बनवारी लाल दोनों को सब्जीमंडी की मोर्चरी में ले कर गए. दोनों को परशुराम की लाश दिखाई गई तो उन्होंने उस की पहचान कर दी. इस के बाद परशुराम की लाश पोस्टमार्टम के लिए डाक्टर को सौंप दी गई. पोस्टमार्टम होने के बाद परशुराम की लाश को उस के पिता बिहारीलाल व बेटे मुकेश के हवाले कर दिया गया ताकि वे उस का अंतिम संस्कार कर सकें.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई हत्या की पुष्टि…

पोस्टमार्टम में परशुराम की मौत का कारण गला दबाना, उस के सिर में मारी गई चोट को दर्शाया गया. साक्ष्य के तौर पर परशुराम का विसरा, ब्लड सैंपल, उस के हाथों के नाखून, उस के पहने हुए कपड़े को सीलमोहर कर के पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया था. एसएचओ बाला शंकर मणि उपाध्याय ने परशुराम के मोबाइल नंबर की काल डिटेल्स निकलवाई तो उस से पता चला कि उस के द्वारा 840934xxxx पर 24 जुलाई, 2022 को आखिरी काल की गई थी. यह नंबर मिला कर बात की गई तो किसी सूरज कुमार ने काल अटेंड कर के अपना नाम पता बताया. थानाप्रभारी ने उसे थाने में आने का आदेश दे दिया. सूरज कुमार थाने में आ गया.

“तुम परशुराम सिंह को पहचानते हो?’’ एसएचओ ने सूरज कुमार के चेहरे पर नजरें जमा कर पूछा.

“जी हां, मैं उन्हें अंकल कहता हूं.’’

“उन के फोन से तुम्हें 24 जुलाई को शाम को काल की गई थी. परशुराम ने तुम्हें क्यों काल की थी?’’

“सर, उन्होंने मुझ से पूछा था कि मैं क्या कर रहा हूं तो मैं ने बताया था कि क्रिकेट खेलने जा रहा हूं. उन्होंने मुझे आ कर मिलने को कहा तो मैं मिलने चला गया. उन के साथ 2 लडक़े थे. अंकल ने मुझे शराब, पानी और गिलास लाने के लिए 500 रुपए दिए. मैं 4 गिलास, पानी और शराब ले कर आया तो हम ने रेलवे लाइन पर बैठ कर शराब पी. इस के बाद अंकल उन लडक़ों के साथ कोडिय़ा कालोनी मच्छी मार्किट की तरफ चले गए. फिर रात को करीब 8 बजे फिर अंकल की काल आई तो मैं ने काल रिसीव की. उन्होंने कहा कि काल गलती से लग गई है. मैं फिर अपने पिता, भाई के साथ खाना खा कर सो गया.’’

“परशुराम यानी तुम्हारे अंकल की किसी ने हत्या कर दी है, क्या यह बात तुम जानते हो?’’ सूरज के चेहरे पर नजरें जमा कर थानाप्रभारी ने पूछा. सूरज चौंक कर बोला, ‘‘क्या अंकल को किसी ने मार डाला?’’

“हां, हमें उन 2 लडक़ों पर शक है जो 24 अगस्त की शाम को तुम्हारे अंकल के साथ थे. क्या तुम उन्हें जानते हो?’’

“नहीं सर. मैं ने उन्हें पहले कभी नहीं देखा, लेकिन वे सामने आ जाएं तो मैं उन्हें पहचान सकता हूं.’’

“तुम हमारे साथ मच्छी मार्किट चलो, वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे. उन्हें हम चैक करेंगे. हो सकता है, वे उन कैमरों में कैद हो गए हों?’’

स्टीकर से खुला हत्या का राज- भाग 2

दुकान का मालिक नित्यानंद ठाकुर था. एसआई ने उसे मृतक के फोटो और उस के कपड़ों पर लगे स्टीकर के फोटो दिखा कर पूछा, ‘‘ये कपड़े तुम्हारी दुकान से सिलवाए गए हैं. बता सकते हो यह व्यक्ति कौन है?’’

“साहब, मेरी दुकान पर कितने ही लोग कपड़े सिलवाने आते हैं. मैं हर किसी का चेहरा याद नहीं रख सकता. कुछ खास लोग मेरी पहचान के होते हैं, उन के बारे में बता सकता हूं.’’

“कपड़े तो तुम्हारे यहां ही सिले गए हैं.’’

“हां साहब, स्टीकर मेरा लगा है तो जाहिर है, ये कपड़े मेरी दुकान से ही सिले गए हैं. ठहरिए साहब.’’ एकाएक कुछ याद आने पर ठाकुर ने कहा, ‘‘मैं ग्राहक को दी गई बिल का रिकौर्ड चैक कर लेता हूं, शायद इस पैंटशर्ट की डुप्लीकेट बिल मिल जाए.’’

“देखो,’’ एसआई ने कहा.

टेलर नित्यानंद ने रिकौर्ड में रखी बिलबुकें निकाल कर उन्हें चैक करना शुरू किया तो एक बिल के साथ मृतक की पहनी पैंटशर्ट की कपड़े की कतरन अटैच्ड की हुई मिल गई. उस बिल पर पैंटशर्ट सिलवाने वाले व्यक्ति का फोन नंबर लिखा हुआ था. नित्यानंद ने वह नंबर 7838937929 एसआई को नोट करवा दिया.

फोन नंबर से मिली सफलता…

एसआई ने यह नंबर अपने मोबाइल से डायल किया लेकिन दूसरी ओर से फोन के स्विच्ड औफ होने का रिकौर्ड सुनाई दिया. एसआई बनवारी लाल ने इस नंबर की काल डिटेल्स हासिल की. उस का अध्ययन करने के बाद इस में दिल गए एक नंबर 906099xxxx पर काल लगाया.

दूसरी ओर से किसी महिला की आवाज सुनाई दी, ‘‘हैलो, कौन?’’

“मैं सराय रोहिल्ला थाने से एसआई बनवारी लाल बात कर रहा हूं, मुझे एक नंबर की जांच करनी है. मैं वह नंबर बता रहा हूं, नोट कर के बताओ यह नंबर किसका है?’’

“ज…जी,’’ दूसरी ओर वह महिला पुलिस का नाम सुन कर घबरा गई थी. वह डरते हुए बोली, ‘‘आप नंबर बताइए.’’

एसआई ने टेलर नित्यानंद से मिला नंबर उस महिला को बताया तो वह तुरंत बोली, ‘‘साहब, यह नंबर तो मेरे पति का है.’’

“ठीक है,’’ बनवारी लाल इस मिली सफलता पर खुश होते हुए बोले, ‘‘मुझे अपना नामपता बताओ, तुम से मिलना मेरे लिए बहुत जरूरी है.’’

“साहब, मेरा नाम रिंकू है. मैं इस समय अपनी ससुराल गांव सामरी, जिला रोहताश, बिहार में हूं. मेरे पति दिल्ली में टिकरी बौर्डर की बाबा हरिदासनगर कालोनी में रहते हैं. उन का पता मैं नहीं जानती.’’

“अपने पति का नाम बताओ.’’

“परशुराम सिंह है उन का नाम,’’ रिंकू ने बताते हुए पूछा, ‘‘लेकिन आप यह सब क्यों पूछ रहे हैं साहब?’’

एसआई बनवारी लाल ने रिंकू को परशुराम की लाश रेलवे ट्रैक पर मिलने और इस समय उस का शव सब्जीमंडी, दिल्ली की मोर्चरी में रखे होने की जानकारी दे कर तुरंत फोन काट दिया. वह जानते थे कि पति की मौत की खबर सुन कर रिंकू रोने लगेगी. वह किसी स्त्री का रुदन जो किसी भी मजबूत इंसान के दिल को भी झकझोर सकता है, इसलिए नहीं सुनना चाहते थे.

मृतक के नाम और उस के पैतृक गांव का पता एसआई बनवारी लाल को लग गया था. अभी यह मालूम नहीं हो सका था कि परशुराम टिकरी बौर्डर की बाबा हरिदास कालोनी में कहां रहता है, यह मालूम करने के बाद ही जांच को सही दिशा मिल सकती थी. एसआई बनवारी लाल हैडकांस्टेबल सोनू के साथ परशुराम मर्डर केस की सच्चाई जानने के लिए बाबा हरिदास नगर कालोनी में पहुंच गए.

उन्होंने वहां चाय की दुकान और ढाबों पर परशुराम सिंह की डेडबौडी के फोटो दिखा कर उस का सही ठिकाना मालूम करना शुरू किया. एक ढाबे पर उन्हें 2 व्यक्ति मिले, जिन्होंने परशुराम की डेडबौडी की फोटो देख कर उस की पहचान परशुराम सिंह पुत्र बिहारी सिंह, गांव सामरी, टोला कवाई, जिला रोहताश, बिहार के रूप में कर दी. एसआई बनवारी लाल को इन्होंने यह भी बताया कि परशुराम सिंह की उम्र लगभग 40 साल की थी और यह टिकरी कलां बौर्डर एरिया में श्री गोपीनाथ फास्टनर कंपनी में हेल्पर का काम करता था.

इन के नाम कमलेश गांव सामरी, टोला कवाई, जिला रोहताश, बिहारी और विद्यासागर गांव कल्याणी, थाना दिसपुरा, जिला रोहताश, बिहार थे, इन्हें एसआई बनवारी लाल ने जांच में शामिल कर के इन के बयान सीआरपीसी की धारा 161 में दर्ज कर के इन्हें बुलाए जाने पर हाजिर होने को कह कर जाने दिया.

दिल्ली में मिल गई नौकरी…

बिहार के रोहताश जिले का एक गांव है सामरी, टोला कवाई. इस का थाना दवात पड़ता है. इसी गांव में बिहारी सिंह रहता था. परशुराम सिंह उसी का बेटा था. गांव में खेलकूद कर परशुराम जवान हुआ तो गांव के कुछ युवकों के साथ वह काम की तलाश में दिल्ली चला आया. यहां बिहार के बहुत सारे लोग आ कर कोई न कोई काम कर रहे थे. उन के सहयोग से परशुराम को श्री गोपीनाथ फास्टनर कंपनी में काम मिल गया.

यह कंपनी टिकरी कलां बौर्डर एरिया में थी. परशुराम ने इस कंपनी में हेल्पर की नौकरी मिल जाने के बाद उस ने छोटूराम नगर, रेल लाइनपार, बहादुरगढ़ में एक कमरा किराए पर ले लिया. वह बहुत पैसों वालों के घर से नहीं था, पिता गांव में मजदूरी करते थे. परशुराम दिल्ली में रह कर ज्यादा से ज्यादा रुपया कमाना चाहता था ताकि मांबापको उस का सहारा मिल सके.

वह कंपनी में मन लगा कर काम करने लगा. तनख्वाह मिलती तो उस में से अपने खाने और कमरे का किराया निकाल कर शेष रुपए वह गांव भेज देता. यहां वह एक ढाबे में खाना खाता था, उस के पिता बिहारीलाल ने बेटे की परेशानी भांप कर उस की शादी रिंकू नाम की सजातीय युवती से कर दी. शादी के लिए परशुराम गांव गया और शादी के बाद पत्नी के साथ 10-12 दिन बिता लेने के बाद वापस दिल्ली लौट आया.

अब वह महीने में एकदो दिन के लिए गांव जाता और खर्च दे कर वापस लौट आता था. पत्नी रिंकू उस के साथ चलने की जिद करती तो उसे समझा देता, ‘मां बूढ़ी हो गई हैं, मुझ से ज्यादा उन्हें तुम्हारी जरूरत है. सही मौका आएगा तो मैं तुम्हें साथ ले चलूंगा.’ रिंकू मन मार कर रह जाती.

समय गुजरता गया. परशुराम की धीरेधीरे आसपड़ोस और कंपनी में अच्छी पहचान बन गई, कुछ दोस्त ऐसे भी बन गए तोखानेपीने का शौक रखते थे. परशुराम की उन के साथ बैठकें जमने लगीं. इन्हीं में एक दोस्त था गोलू, यह भी श्री गोपीनाथ फास्टनर कंपनी में काम करता था. गोलू कभी दारू के लिए अपना पैसा खर्च नहीं करता था. परशुराम ही शराब और खाने का खर्च उठाता था. एक दिन इसी बात पर गोलू से परशुराम उलझ गया. उस दिन महफिल जमी तो परशुराम ने 3 दोस्तों के गिलास भरे, गोलू का गिलास नहीं भरा.

“ऐ, मेरे गिलास में शराब क्यों नहीं डाल रहे हो तुम?’’ गोलू ने हैरानी से पूछा.

“यहां मुफ्त की शराब नहीं मिलती,’’ परशुराम ने व्यंग्य कसा.

“क्या कहा?’’ गोलू गुर्राया, ‘‘तुम मुझे मुफ्तखोर समझ रहे हो. बोल, तुम ने कितने की बोतल मंगवाई है?’’

“इस बोतल की बात मत कर, आज तक तू मुफ्त में ही पीता आया है, तूने कब पैसे खर्च किए हैं. हिसाब करना है तो उन सभी बोतलों का कर.’’ परशुराम ने कहा.

स्टीकर से खुला हत्या का राज- भाग 1

रात के करीब सवा 11 बजे थे. उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिला थाने के रिसैप्शन काउंटर पर रखे फोन की घंटी बजी, जिसे वहां मौजूद हैडकांस्टेबल राजेश कुमार ने उठाया. यह फोन कंट्रोलरूम से किया गया था. कंट्रोलरूम से बताया गया कि आरपीएफ के कंट्रोलरूम से पुलिस को यह बताया गया है कि बहादुरगढ़ और घेवरा रेलवे लाइन के बीच में एक व्यक्ति की डेडबौडी पड़ी हुई है. यह डेडबौडी पोल नंबर 26/8-10 डाउन लाइन रेलवे ट्रैक निजामपुर फाटक के आसपास में है, जा कर मुआयना किया जाए.

सूचना लाश के संबंध में थी, इसलिए इसे केस डायरी में दर्ज करने के बाद ड्ïयूटी पर मौजूद एसआई बनवारी लाल को घटना की जानकारी दी गई. वह तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हो गए. उन्होंने औन ड्यूटी हैडकांस्टेबल सोनू को फोन कर के निजामपुर फाटक पहुंचने की हिदायत दे दी. निजामपुर फाटक पहुंचने पर एसआई बनवारी लाल को हैडकांस्टेबल सोनू और आरपीएफ नागलोई के एएसआई सूरजभान मिल गए. तीनों पोल नंबर 26/8 के पास पहुंचे तो वहां से 12-13 फुट पहले एक व्यक्ति की लाश रेलवे लाइन के बीच में पड़ीहुई मिल गई.

लाश का सिर बहादुरगढ़ साइड में और उस के पैर दिल्ली साइड पर थे. उस व्यक्ति की उम्र करीब 40-45 साल के आसपास थी. एएसआई सूरजभान आरपीएफ ने लाश की फोटो अपने मोबाइल से खींचने के बाद दिल्ली पुलिस के हैडकांस्टेबल सोनू की मदद से लाश को रेलवे ट्रैक से हटा कर वहां से थोड़ी दूर जमीन पर रख दिया ताकि ट्रैक पर रेलगाडिय़ों को सुचारू रूप से चलाया जा सके.

एसआई बनवारी लाल ने उस लाश का निरीक्षण किया. मृतक के शरीर पर ग्रीन ब्राउन रंग की चैकदार फुल बाजू की शर्ट थी और उस ने काले रंग की पैंट पहन रखी थी, जिस पर एसएनटी का टैग लगा हुआ था. शर्ट के नीचे अमूल कोंफी की बनियान और माइक्रोमैन मार्का का अंडरवियर था.शव के पैरों में काले रंग की सैंडल थी, जिन पर लाल रंग से एसएस लिखा हुआ था. उस के दाहिने हाथ में स्टील का कड़ा और लाल रंग का कलावा था. मृतक का मुंह खुला हुआ था, उस के ललाट पर और गले पर चोट के निशान थे.

एसआई ने लाश को पलट कर देखा, उस के सिर के पिछले हिस्से में घाव था, वहां से खून रिस रहा था. ऐसा लग रहा था कि इसी घातक चोट की वजह से इस की मौत हो गई है. यह स्पष्ट था कि इस व्यक्ति की किसी ने हत्या कर दी है.

एसआई बनवारी लाल ने इस हत्या की सूचना फोन द्वारा एसएचओ सराय रोहिल्ला बाला शंकर मणि उपाध्याय को दे दी. उन्होंने डीसीपी (रेलवे) हरिंदर कुमार और एसीपी (रेलवे) प्रवीण कुमार को इत्तला देने के बाद थाने में अपनी रवानगी दर्ज की और घटनास्थल की ओर रवाना हो गए. वह अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. एसआई बनवारी लाल ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम और फोटोग्राफर घटनास्थल पर बुलवा लिए थे. यह क्राइम इनवैस्टीगेशन टीम रोहिणी से आई थी.

दुर्घटना दिखाने के लिए डाला रेल लाइनों में…

प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा था कि इस व्यक्ति को कहीं दूसरी जगह मारा गया है, और लाश को यहां रेलवे ट्रैक पर ला कर इस मकसद से डाला गया है कि यहां से गुजरने वाली ट्रेन से लाश कट जाए तो देखने वालों को यही लगे कि यह व्यक्ति रेल से कट कर मर गया है. अब लाश की पहचान करना शेष थी. रात होने के कारण यहां पुलिस और क्राइम टीम के अलावा आरपीएफ के एसआई सूरजभान ही मौजूद थे. इन में से कोई भी इस व्यक्ति को नहीं पहचानता था. जगह सुनसान थी, आसपास कोई बस्ती नजर नहीं आ रही थी.

फोटोग्राफर एएसआई रणवीर व क्राइम टीम रोहिणी जिले के एसआई राजेश कुमार को इस तफ्तीश में शामिल दिखा कर एक एफआईआर कापी तैयार की गई. इस के बाद इन्हें वहां से वापस भेज कर हैडकांस्टेबल हनुमान की कस्टडी में लाश को सब्जीमंडी की मोर्चरी में भिजवा दिया गया. यह बात 24 अगस्त, 2022 की है. दूसरे दिन एसएचओ बाला शंकर मणि उपाध्याय ने पुलिस टीम के साथ दोबारा घटनास्थल पर जा कर वहां का बारीकी से निरीक्षण किया. वहां कोई ऐसा साक्ष्य मौजूद नहीं था, जिस से मृत व्यक्ति की पहचान हो पाती.

थोड़ी दूरी पर बाबा हरीदास नगर कालोनी, कोडिय़ा कालोनी चौक व एमआईए टिकरी कलां एरिया पड़ता था. एसएचओ के साथ आए एसआई बनवारी लाल, हैडकांस्टेबल राजेश, सोनू व हनुमान सहाय ने बाबा हरीदास नगर कालोनी, कोडिय़ा कालोनी चौक व एमआईए टिकरी कलां एरिया में मृतक की फोटो दिखा कर उस की पहचान करने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. उस व्यक्ति को वहां कोई पहचान नहीं सका. पुलिस को अपनी जांच आगे बढ़ाने के लिए सब से पहले मृतक की पहचान कर लेना जरूरी होता है.

इस के बाद पुलिस को अपनी जांच आगे बढ़ाने में आसानी होती है. एसएचओ साहब ने उच्चाधिकारियों को इस ब्लाइंड मर्डर केस की जानकारी दे दी थी. डीसीपी (रेलवे) हरिंदर कुमार ने यह मामला सुलझाने के लिए एसीपी (रेलवे) प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर दिया. इस टीम में एसएचओ बाला शंकर मणि उपाध्याय, एसआई बनवारी लाल, एएसआई सुंदरलाल, हैडकांस्टेबल राजेश कुमार, सोनू, हनुमान सहाय, सीताराम, विनोद, सुंदर और अनूप को शामिल किया गया. सभी इस ब्लाइंड केस की गुत्थी सुलझाने में लग गए. एसआई बनवारी लाल को जांच आगे बढ़ाने के लिए एक युक्ति सुझाई दे गई.

शर्ट के स्टीकर से शुरू की जांच…

मृतक के कपड़ों का उन्होंने मुआयना किया था. उन्होंने उस के शरीर पर पहनी शर्ट के कालर पर लगा हुआ टेलर के नाम का स्टीकर भी देखा था. पहने हुए कपड़े पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए थे. एसआई ने वह कपड़े मंगवा कर शर्ट पर लगे टेलर के नाम का स्टीकर ध्यान से देखा. स्टीकर एस.एन. टेलर, डी-41 टिकरी बार्डर के नाम से था. एसआई बनवारी ने इस केस की जांच इसी स्टीकर से आगे बढ़ाने का निश्चय कर लिया. अपने साथ हैडकांस्टेबल सोनू को ले कर वह टिकरी बौर्डर में टेलर की दुकान की खोज में निकले. डी-41 के पते पर उन्हें एस.एन. टेलर की दुकान मिल गई.

पुणे का नैना पुजारी हत्याकांड – भाग 3

दिल्ली पहुंचतेपहुंचते उस के पैसे किराए और खानेपीने में खर्च हो गए थे. पैसों के लिए उस ने दिल्ली में काम की तलाश की, लेकिन बिना जानपहचान के उसे वहां कोई ढंग का काम नहीं मिला. नौबत भूखों मरने की आई तो वह अमृतसर चला गया. क्योंकि उसे पता था कि अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में लंगर चलता है, इसलिए उसे वहां खाने की चिंता नहीं रहेगी. अमृतसर में उसे खाने की चिंता नहीं थी. लंगर में खाने की व्यवस्था हो ही जाती थी. खाना खा कर वह दिनभर इधरउधर घूमता रहता था.

इसी घूमनेफिरने में उस की दोस्ती उत्तर प्रदेश से वहां काम करने आए लोगों से हो गई. उन की जानपहचान का फायदा योगेश को यह मिला कि उसे एक होटल में नौकरी मिल गई. इस तरह खानेपीने और रहने की व्यवस्था तो हो ही गई थी, 4 पैसे भी हाथ में आने लगे थे.

लेकिन जल्दी की उस का मन वहां से उचट गया. दरअसल उसे अपने घर वालों की याद सताने लगी थी. सब से ज्यादा उसे पत्नी की याद आ रही थी. जब उस का मन नहीं माना तो कुछ दिनों की छुट्टी ले कर वह अपने घर पहुंचा. घर पहुंच कर पता चला कि पत्नी तो मायके में है. वह घर में रुकने के बजाय ससुराल चला गया. वह वहां 3 दिनों तक रहा, लेकिन किसी को कानोंकान खबर नहीं लगने दी कि इस बीच वह कहां था. 3 दिन ससुराल में रह कर वह फिर अमृतसर चला गया.

कुछ दिनों अमृतसर में रह कर एक बार फिर वह ससुराल गया. इस बार वह पत्नी को ले कर शिरडी के साईं बाबा के दर्शन करने भी गया. पत्नी को ससुराल में छोड़ कर अमृतसर आ गया. इस बार उस ने होटल की नौकरी छोड़ दी और लौंड्री में नौकरी करने लगा. उस ने यहां अपना नाम अशोक कुमार भल्ला रख लिया था. इसी नाम से उस ने अपना राशन कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसैंस भी बनवा लिया था.

इस तरह योगेश ने अपनी पूरी पहचान बदल ली थी. ड्राइविंग लाइसैंस बन जाने के बाद वह किसी कंपनी की गाड़ी चलाने लगा था. खुद को बचाने के लिए योगेश ने काफी प्रयास किया, लेकिन पुणे पुलिस भी उस के पीछे हाथ धो कर पड़ी थी. किसी तरह पुलिस को उस के पुणे आकर शिरडी जाने का पता चल गया. इस के बाद पुलिस ने घर वालों पर नजर रखनी शुरू कर दी. इस का नतीजा यह निकला कि 2 सालों बाद एक बार फिर योगेश शिरडी से पुणे पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर के जेल भेज दिया.

योगेश के पकड़े जाने का फायदा यह हुआ कि नैना पुजारी हत्याकांड की सुनवाई विधिवत शुरू हो गई. क्योंकि उस के फरार होने से इस मामले की सुनवाई एक तरह से रुक सी गई थी. शायद इसीलिए इस मुकदमे का फैसला आने में 8 साल का लंबा समय लग गया. योगेश की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर विधिवत सुनवाई शुरू हुई. कोई अभियुक्त फिर से फरार न हो जाए, इस के लिए सुनवाई वीडियो कौन्फ्रेंसिंग द्वारा कराई जाने लगी.

सुनवाई पूरी होने पर बहस में सरकारी वकील हर्षद निंबालकर ने तर्क दिए कि नैना तो इस विश्वास के साथ जा कर कार में बैठी थी कि कंपनी में काम करने वाले साथ हैं तो किसी बात का डर नहीं है. लेकिन उसे जिन पर विश्वास था, उन्हीं लोगों ने उस के साथ विश्वासघात किया. एक औरत की मजबूरी का फायदा उठा कर इन लोगों ने उस के साथ मनमानी तो की ही, बेरहमी से उस की हत्या भी कर दी.

इस घटना से घर से बाहर जा कर काम करने वाली महिलाओं में असुरक्षा की भावना भर गई है. महिलाओं का साथ काम करने वालों पर से विश्वास उठ गया है. महिलाओं में व्याप्त भय दूर करने के लिए जरूरी है कि इन अपराधियों को मौत की सजा दी जाए, जिस से आगे कोई इस तरह का अपराध करने की हिम्मत न कर सके.

सरकारी वकील हर्षद निंबालकर ने अपनी बात कहते हुए इस मामले को दुर्लभतम करार देते हुए नैना के साथ की गई बर्बरता का हवाला देते हुए दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग की. उन का कहना था कि पीडि़ता के साथ जिस तरह सामूहिक दुष्कर्म कर के उस की हत्या की गई, उसे देखते हुए यह एक दुर्लभतम मामला है. इसलिए दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए.

वहीं बचाव पक्ष के वकील बी.ए. अलूर ने अपनी दलीलें दीं, लेकिन अपराध संगीन था, इसलिए माननीय जज श्री एल.एल. येनकर ने अभियुक्तों पर जरा भी दया नहीं दिखाई और अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म, लूट और हत्या के अपराध में 3 अभियुक्तों योगेश राऊत, महेश ठाकुर और विश्वास कदम को फांसी की सजा सुनाई. इस के अलावा अलगअलग मामलों में अलगअलग सजाएं और जुरमाना भी लगाया गया है.

चूंकि राजेश चौधरी वादामाफ गवाह बन चुका था, इसलिए उसे दोषमुक्त कर दिया गया. लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि क्या किसी के वादामाफ गवाह बन जाने से उस का अपराध खत्म हो जाता है. आखिर अपराध में तो वह भी शामिल था. यहां यह देखा जाना जरूरी है कि वादामाफ गवाह का अपराध कैसा था, वह अपराध में किस हद तक शामिल था?

अदालत के इस फैसले से मृतका नैना पुजारी के पति अभिजीत पुजारी संतुष्ट हैं. उन का कहना है कि फिर इस तरह के अपराध करने की कोई हिम्मत न कर सके, इस के लिए अपराधियों को इसी तरह की सख्त से सख्त सजा की जरूरत थी. पत्नी की हत्या के बाद अभिजीत ने एक संस्था शुरू की है, जो पीडि़त महिलाओं को न्याय दिलाने का काम करती है.

पुणे का नैना पुजारी हत्याकांड – भाग 2

थाना यरवदा पुलिस ने उसी समय नैना का हुलिया बता कर पुणे के सभी थानों को उन की गुमशुदगी की सूचना दे दी. 9 अक्तूबर, 2009 को किसी व्यक्ति ने पुणे के थाना खेड़ पुलिस को सूचना दी कि राजगुरुनगर के वनविभाग परिसर में जारेवाड़ी फाटे के पास गंदे नाले में एक महिला की लाश पड़ी है. सूचना मिलते ही थाना खेड़ पुलिस मौके पर पहुंच गई थी.

लाश देख कर पुलिस को यह अंदाजा लगाते देर नहीं लगी कि यरवदा पुलिस ने जिस युवती की गुमशुदगी की सूचना दी है, यह लाश उसी की हो सकती है. थाना खेड़ पुलिस ने इस बात की जानकारी थाना यरवदा पुलिस को दी तो थाना यरवदा पुलिस अभिजीत को ले कर घटनास्थल पर पहुंच गई. अभिजीत के साथ उस के कुछ रिश्तेदार भी थे.

लाश का चेहरा भले ही बुरी तरह कुचला था, लेकिन लाश देखते ही अभिजीत ही नहीं, उन के साथ आए रिश्तेदार भी फूटफूट कर रोने लगे. इस का मतलब वह लाश नैना की ही थी. लाश की शिनाख्त हो गई तो पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. लेकिन वहां से ऐसा कोई सुराग नहीं मिला, जिस से पुलिस नैना के हत्यारों तक पहुंच पाती. इस के बाद पुलिस ने घटनास्थल की औपचारिक काररवाई पूरी कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दी.

नौकरी करने वाली हर लड़की बैग और मोबाइल रखती है. बैग में छोटीमोटी जरूरत की चीजों के अलावा डेबिटक्रेडिट कार्ड भी होते हैं. पूछताछ में पता चला कि इस सब के अलावा नैना सोने की चूडि़यां, बाली और मंगलसूत्र पहने थी. उस का मोबाइल और बैग तो गायब ही था, वह जो गहने पहने थी, वे सब भी गायब थे. इस से पुलिस को यही लगा कि किसी ने लूट के लिए उस की हत्या कर दी है.

लेकिन जब नैना की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो मामला ही उलट गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, नैना के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. अब पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि नैना की हत्या लूट के लिए नहीं, बल्कि दुष्कर्म के बाद की गई थी, जिस से दुष्कर्मियों का अपराध उजागर न हो.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद नैना पुजारी के अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और लूट का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी. यह ऐसी घटना थी, जिस ने सब को झकझोर कर रख दिया था. दूसरी ओर उन महिलाओं के मन में भी डर समा गया था, जो नौकरी करती हैं. क्योंकि किसी के साथ भी ऐसा हो सकता था.

पुलिस ने नैना के हत्यारों तक पहुंचने के लिए जांच उन की कंपनी से शुरू की. पूछताछ में पता चला कि उस दिन नैना बस से घर नहीं गई थीं. पुलिस को यह भी पता चला कि नैना के एटीएम कार्ड से पैसे निकाले गए थे. पुलिस ने वहां की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई तो उस में जो फोटो मिले, उस के आधार पर पुलिस योगेश से पूछताछ करने उस के घर पहुंची तो वह घर से गायब मिला. आखिर पुलिस ने 16 अक्तूबर, 2009 को उसे गिरफ्तार कर लिया.

थाने ला कर पूछताछ की गई तो उस ने साथियों के नाम भी बता दिए. इस के बाद पुलिस ने महेश ठाकुर, राजेश चौधरी और विश्वास कदम को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में चारों ने नैना का अपहरण कर उस के साथ दुष्कर्म और लूट के बाद उस की हत्या का अपना अपराध स्वीकार कर लिया.

पुलिस ने नैना का सारा सामान चारों से बरामद कर लिया. इस मामले के खुलासे के बाद कंपनी में ही काम करने वालों द्वारा इस तरह का अपराध करने से लड़कियों और महिलाओं के मन में डर समा गया कि जब साथ काम करने वाले ही इस तरह का काम कर सकते हैं तो वे कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं.

इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश में खलबली मचा दी थी. नौकरी करने वाली हर महिला को अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी थी. इस बात को ले कर धरनाप्रदर्शन भी शुरू हो गए. एक ओर धरनाप्रदर्शन हो रहे थे तो दूसरी ओर पुलिस अपना काम कर रही थी. पूछताछ कर के सारे सबूत जुटा कर पुलिस ने चारों अभियुक्तों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

पुलिस ने जांच पूरी कर के 12 जनवरी, 2010 को चारों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी थी. इस के बाद न्यायाधीश श्री एस.एम. पोडिलिकार ने चारों का नारको टेस्ट कराया और इस केस को लड़ने के लिए हर्षद निंबालकर को सरकारी वकील नियुक्त किया. पुलिस को अपना पक्ष मजबूत करने के लिए एक चश्मदीद गवाह की जरूरत थी. पुलिस ने राजेश चौधरी से बात की तो वह वादामाफ गवाह बनने को तैयार हो गया. इस तरह 4 लोगों में राजेश चौधरी वादामाफ गवाह बन गया तो 3 अभियुक्त ही बचे.

इस केस की सुनवाई चल रही थी, तभी एक घटना घट गई. इस मामले का मुख्य अभियुक्त योगेश राऊत 30 अप्रैल, 2011 को फरार हो गया. हुआ यह कि उस ने जेल प्रशासन से शिकायत की कि उस के शरीर में खुजली हो रही है. उसे जेल के अस्पताल में दिखाया गया, लेकिन वहां उसे कोई फायदा नहीं हुआ. इस के बाद उसे पुणे के ससून अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे भरती करा दिया. उसी बीच टायलेट जाने के बहाने वह पुलिस को चकमा दे कर अस्पताल से भाग निकला.

पैसे उस के पास थे ही, इसलिए जब वह अस्पताल से बाहर आया तो उसे भाग कर जाने में कोई दिक्कत नहीं हुई. दरअसल, उस ने यह काम योजना बना कर किया था. इसलिए जब वह अस्पताल में इलाज के लिए भरती हुआ तो उस का भाई उस से मिलने आया.

उसी दौरान उस ने योगेश को खर्च के लिए 4 हजार रुपए दे दिए थे. इसलिए अस्पताल से निकलते ही योगेश ने औटो पकड़ा और दौड़ कर रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां से टे्रन पकड़ कर वह गुजरात के सूरत शहर चला गया. उसे यह शहर छिपने के लिए ठीक नहीं लगा तो वह वहां से दिल्ली चला गया.

 

पुणे का नैना पुजारी हत्याकांड – भाग 1

9 मई, 2017 को पुणे के सैशन कोर्ट के जज श्री एल.एल. येनकर की अदालत में कुछ ज्यादा ही भीड़भाड़ थी. इस की वजह यह थी कि वह 8 साल पुराने एक बहुत ज्यादा चर्चित नैना पुजारी के अपहरण, गैंगरेप, लूट और मर्डर के मुकदमे का फैसला सुनाने वाले थे. चूंकि यह बहुत ही चर्चित मामला था, इसलिए मीडिया वालों के अलावा अन्य लोगों को इस मामले में काफी रुचि थी.

अभियुक्तों को एक दिन पहले यानी 8 मई को सरकारी वकील और बचाव पक्ष के वकीलों की लंबी बहस के बाद दोषी करार दे दिया गया था, इसलिए निश्चित हो चुका था कि उन्हें इस मामले में सजा होनी ही होनी है. अब लोग यह जानना चाहते थे कि इंसान के रूप में हैवान कहे जाने वाले उन दरिंदों को क्या सजा मिलती है.

ठीक समय पर जज श्री एल.एल. येनकर अदालत में आ कर बैठे तो अदालत में सजा को ले कर चल रही खुसुरफुसुर बंद हो गई थी. जज के बैठते ही पेशकार ने फैसले की फाइल उन के आगे खिसका दी थी. जज साहब ने एक नजर फाइल पर डाली. उस के बाद अदालत में उपस्थित वकीलों, आम लोगों और अभियुक्तों को गौर से देखा. इस के बाद उन्होंने फाइल का पेज पलटा. जज साहब ने इस मामले में क्या फैसला सुनाया, यह जानने से पहले आइए हम पहले इस पूरे मामले को जान लें कि नैना पुजारी के साथ कैसे और क्या हुआ था?

7 अक्तूबर, 2009 की शाम पुणे के खराड़ी स्थित सौफ्टवेयर कंपनी सिनकोन में काम करने वाली नैना पुजारी ड्यूटी खत्म कर के शाम 8 बजे घर जाने के लिए बाहर निकलीं तो अंधेरा हो चुका था. वैसे तो वह शाम 7 बजे तक निकल जाती थीं लेकिन उस दिन काम की वजह से उन्हें थोड़ी देर हो गई थी. शायद इसीलिए कंपनी से निकलते समय उन्होंने पति अभिजीत को फोन कर के बता दिया था कि वह कंपनी से निकल चुकी हैं.

महिला कर्मचारियों को कंपनी से निकलने में देर हो जाती थी तो घर पहुंचाने की व्यवस्था कंपनी करती थी. इस के लिए कंपनी ने कैब और बसें लगा रखी थीं. लेकिन उस दिन कोई कैब नहीं थी, इसलिए नैना घर जाने के लिए बस का इंतजार करने लगीं. बस आती, उस के पहले ही उन के सामने एक कार आ खड़ी हुई.

वह कार योगेश राऊत की थी. वह कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता था. नैना उसे पहचानती थीं, इसलिए जब योगेश ने बैठने के लिए कहा तो नैना उस में बैठ गईं. वह कार में बैठीं तो योगेश के अलावा उस में 2 लोग और बैठे थे. उन के नाम थे महेश ठाकुर और विश्वास कदम. ये दोनों भी कंपनी के ही कर्मचारी थे. महेश ठाकुर जरूरत पड़ने पर यानी बदली पर कंपनी की गाड़ी चलाता था तो विश्वास कदम सुरक्षागार्ड था.

ये दोनों भी कंपनी के ही कर्मचारी थे, इसलिए नैना ने कोई ऐतराज नहीं किया. लेकिन जब कार चली तो योगेश उन्हें उन के घर की ओर ले जाने के बजाय राजगुरुनगर, बाघोली की ओर ले जाने लगा. उन्होंने उसे टोका तो योगेश ने उन की बात पर पहले तो ध्यान ही नहीं दिया. जब तक ध्यान दिया, तब तक कार काफी आगे निकल चुकी थी.

नैना ने जब उस से पूछा कि वह कार इधर क्यों लाया है तो उस ने कहा कि इधर से वह अपने एक साथी को ले कर उसे उस के घर पहुंचा देगा. उस ने वहीं से फोन कर के अपने साथी राजेश चौधरी को बुलाया और उसे बैठा कर कार खेड़ की ओर मोड़ दी तो नैना को शंका हुई.

नैना ने योगेश को डांटते हुए वापस चलने को कहा तो योगेश के साथियों ने उन्हें दबोच कर चाकू की नोक पर चुप बैठी रहने को कहा. नैना ने उन के इरादों को भांप लिया. वह छोड़ देने के लिए रोनेगिड़गिड़ाने लगीं. लेकिन भला वे उसे क्यों छोड़ते. वे तो न जाने कब से दांव लगाए बैठे थे. उस दिन उन्हें मौका मिल गया था. चाकू की नोक पर सभी ने चलती कार में ही बारीबारी से उन के साथ दुष्कर्म किया. इस के बाद एक सुनसान जगह पर कार रोक कर नैना का एटीएम कार्ड छीन कर उस से 61 हजार रुपए निकाले. पिन उन्होंने चाकू की नोक पर उन से पूछ ली थी.

नैना इन पापियों के सामने खूब रोईंगिड़गिड़ाईं, पर उन्हें उस पर जरा भी दया नहीं आई. उन लोगों ने उन के साथ जो किया था, किसी भी हालत में जिंदा नहीं छोड़ सकते थे. क्योंकि उन के जिंदा रहने पर सभी पकड़े जाते. पकड़े जाने के डर से उन्होंने स्कार्फ से गला घोंट कर उन की हत्या तो की ही, लाश की पहचान न हो सके, इस के लिए पत्थर से उन के सिर को बुरी तरह कुचल दिया. इस के बाद जंगल में लाश फेंक कर सभी भाग खड़े हुए.

दूसरी ओर समय पर नैना घर नहीं पहुंचीं तो उन के पति अभिजीत को चिंता हुई. इस की वजह यह थी कि कंपनी से निकलते समय उन्होंने फोन कर के बता दिया था कि वह कंपनी से निकल चुकी हैं. पति ने नैना के मोबाइल पर फोन किया. फोन बंद था, इसलिए उन की बात नैना से नहीं हो सकी. फोन बंद होने से अभिजीत परेशान हो गए. इस के बाद उन्होंने औफिस फोन किया. वहां से तो वह निकल चुकी थीं, इसलिए वहां से कहा गया कि नैना तो यहां से कब की जा चुकी हैं.

इस के बाद अभिजीत ने वहांवहां फोन कर के नैना के बारे में पता किया, जहांजहां उन के जाने की संभावना हो सकती थी. जैसेजैसे रात बढ़ती जा रही थी, उन की चिंता और परेशानी बढ़ती जा रही थी. सब जगह उन्होंने फोन कर लिए थे. कहीं से भी नैना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली.

अभिजीत की समझ में नहीं आ रहा था कि नैना ने सीधे घर आने को कहा था तो बिना बताए रास्ते से कहां चली गईं. उन्हें किसी अनहोनी की आशंका होने लगी. अब तक उन के कई रिश्तेदार भी आ गए थे. रात साढ़े 9 बजे कुछ रिश्तेदारों के साथ थाना यरवदा जा कर थानाप्रभारी से मिल कर उन्होंने पत्नी नैना के घर न आने की बात बता कर उन की गुमशुदगी दर्ज करा दी.