हरिदत्त शर्मा के यहां मोहल्ले वालों का तांता लगा था. सभी को दुख के साथसाथ गुस्सा भी आ रहा था. अगले दिन हरिदत्त शर्मा 15-20 लोगों के साथ आईपीएसआर के छतरपुर औफिस पहुंचे तो वहां उन लोगों में से कोई नहीं मिला, जिन से उन की बात होती थी. पहलवान जैसा एक आदमी मिला, जिस का नाम प्रमोद राणा था. उसी जैसे 6-7 लोग और उस के साथ थे. उस ने खुद को संस्थान का निदेशक बता कर मामले को रफादफा करने को कहा.
हरिदत्त ने बेटे को विदेश से वापस बुलाने को कहा तो प्रमोद राणा को लगा कि मामला सुलझने वाला नहीं है. उस ने अपने साथियों से हरिदत्त और उन के साथ आए लोगों को धक्के मार कर निकलवा दिया. बाद में पता चला वह हौस्टल का इंचार्ज था.
प्रमोद राणा के इस व्यवहार से क्षुब्ध हो कर हरिदत्त ने 100 नंबर पर फोन कर दिया. जो पुलिस वाले आए वे भी हरिदत्त पर समझौता के लिए दबाव बनाने लगे. उन का आरोप है कि प्रमोद राणा ने पुलिस वालों की जेब गरम कर दी थी, इसलिए वे उसी का पक्ष ले रहे थे.
हरिदत्त शर्मा थाना महरौली पहुंचे और आईपीएसआर के कर्मचारियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करानी चाही. तब थानाप्रभारी रमन लांबा ने सबइंसपेक्टर एस.पी. समारिया को जांच करा कर रिपोर्ट दर्ज करने को कहा.
बेटे को ले कर हरिदत्त शर्मा काफी परेशान थे. पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कर रही थी. ऐसी स्थिति में वह डीसीपी बी.एस. जायसवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग से मिले. इस के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. हरिदत्त को फोन कर के धमकी जरूर दी जाने लगी कि अगर वह समझौता नहीं करते तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
हरिदत्त ने इस की भी शिकायत की. जब लोगों ने देखा कि पुलिस रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही है तो 20 मई, 2014 को बुराड़ी के लोग 2-3 बसों में भर कर दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी कार्यालय पहुंच गए और रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग करते हुए वे धरने पर बैठ गए. उन के साथ आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा भी थे. जिस शैलेंद्र शर्मा ने हरिदत्त शर्मा को फोन पर धमकी दी थी, उसी ने फोन कर के कहा कि धरना मत दो, प्रदीप की लाश भारत आ रही है.
हरिदत्त शर्मा ने उस की बात नहीं मानी और हाथों में तरहतरह के नारों की तख्तियां लिए वे धरने पर बैठे रहे. भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी, इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों ने आ कर उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन वे लोग तभी माने जब थाना महरौली पुलिस ने आईपीएसआर मेरिटाइम के कर्मचारियों के खिलाफ भादंवि की धारा 370 (मानव तस्करी) के तहत मुकदमा दर्ज किया.
पुलिस ने इंस्टीट्यूट पर दबाव बनाया. इस के बावजूद लाश नहीं आई. तब 29 मई को सैकड़ों लोग भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय के बाहर पहुंच कर नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रदीप की लाश भारत लाने और अभियुक्तों के खिलाफ काररवाई की मांग करने लगे. वहां से वे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के कार्यालय गए. वह वहां नहीं थीं, तब उन के पीए मनीष गुप्ता से हरिदत्त ने अपनी व्यथा सुनाई और उचित काररवाई करने की गुहार लगाई. मनीष गुप्ता ने इमिग्रेशन जांच कराने का भरोसा उन्हें दिया.
हरिदत्त शर्मा सैकड़ों लोगों के साथ जंतरमंतर पर धरना देने जा रहे थे, तभी उन्हें भारतीय विदेश मंत्रालय से फोन द्वारा सूचना दी गई कि प्रदीप शर्मा की लाश तेहरान से फ्लाइट नंबर ईके-0972 द्वारा दुबई और वहां से फ्लाइट नंबर ईके-0514 से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आएगी. यह फ्लाइट रात तकरीबन 8 बज कर 20 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी.
सभी लोग हवाईअड्डे पहुंच गए. महरौली के थानाप्रभारी भी भारी पुलिस बल के साथ वहां मौजूद थे. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जैसे ही प्रदीप शर्मा की लाश का ताबूत पहुंचा, वहां मौजूद दिल्ली पुलिस ने उस ताबूत को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए एम्स ले गई.
चूंकि मामला बहुचर्चित हो चुका था, इसलिए पोस्टमार्टम के लिए 3 डाक्टरों डा. असित कुमार सिकरी, चितरंजन बेहेरा और डा. रजनीकांत स्विम का पैनल बनाया गया.
जब प्रदीप शर्मा की लाश ताबूत से निकाली गई तो उस के शरीर पर सिर्फ अंडरवियर था. वो भी एकदम नया था. उस की जींस सिर के नीचे रखी थी. हरिदत्त शर्मा ने लाश की शिनाख्त अपने बेटे प्रदीप शर्मा के रूप में कर दी.
पोस्टमार्टम से पहले लाश का निरीक्षण किया तो उस के कंधे और बाएं हाथ पर एकएक घाव पाए गए. सिर, घुटनों और जांघों पर भी चोट के निशान थे. होंठ सूजे थे और दांत टूटे थे. पेट पर खून का थक्का जमा था. कागजों से पता चला कि उस का पोस्टमार्टम ईरान के किसी अस्पताल में हुआ था, जिस के अनुसार उस के फेफड़ों पर कैविटी थी. उसी की वजह से उस की मौत हुई थी.
एम्स के डाक्टरों ने प्रदीप की लाश खोली तो उस की शर्ट उस के पेट से मिली. पोस्टमार्टम के बाद लाश हरिदत्त शर्मा को सौंप दी गई.
पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर रही थी इसलिए हरिदत्त और उन के शुभचिंतकों ने पुलिस मुख्यालय के सामने लाश रख कर पुलिस के ढीलेपन पर नाराजगी जताई. उन का कहना था कि प्रदीप की मौत टीबी से नहीं, बल्कि शिप में बुरी तरह पिटाई से हुई है. उस के शरीर पर घाव भी उसी मारपीट के हैं. इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. पुलिस अधिकारियों के समझाने पर उसी दिन निगमबोध घाट पर प्रदीप शर्मा का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
इस मामले में हम ने आईपीएसआर मेरिटाइम के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की लेकिन उन से संपर्क नहीं हो सका.
मूलरूप से उत्तरांचल के अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लौक के अंतर्गत रिठा गांव के रहने वाले हरिदत्त शर्मा 1992 में दिल्ली आए थे. तब उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें जीवन में इतने दुखद दिन देखने होंगे. जिस एकलौते बेटे का कैरियर बनाने के लिए उन्होंने अपना आशियाना तक बेच दिया, उस की यह गति होगी.
—कथा हरिदत्त शर्मा और उन के परिजनों से की गई बातचीत पर आधारित