महावीर सिंह से पहले इसी थाने में जज आशीष बिश्नोई द्वारा ठगी की कई और शिकायतें आई थीं. उन सभी को भी उस ने जज बन कर ठगा था. थानाप्रभारी ने महावीर सिंह की शिकायत पर 22 अगस्त, 2014 को भादंवि की धाराओं 420, 406, 117 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर इस की विवेचना एएसआई त्रिलोक चंद को सौंप दी.
इस से पहले इसी थाने में 11 अगस्त, 2014 को गुड़गांव निवासी राजेंद्रलाल मलिक ने आशीष बिश्नोई के खिलाफ साढ़े 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. राजेंद्रलाल का गुड़गांव के सेक्टर-57 स्थित हांगकांग बाजार में ज्वैलर्स का शोरूम है.
आशीष बिश्नोई अपनी पत्नी मेनका के साथ कई बार उन के शोरूम पर आया था. उस ने पत्नी को वहां से 40-50 हजार रुपए की ज्वैलरी खरीदवाई थी. वह बड़े ही ठाठबाट से वहां आता था. खुद को जज बताता था. राजेंद्रलाल भी उसे मोटी आसामी समझते थे.
आशीष के फोन करने के बाद राजेंद्रलाल ने आशीष बिश्नोई के फ्लैट पर ज्वैलरी पहुंचाई थी. घर पर उस ने जो ज्वैलरी खरीदी, उस के पैसे नकद दे दिए थे. इस तरह उन का आशीष पर विश्वास बढ़ गया. एक दिन आशीष ने राजेंद्रलाल से कहा, ‘‘मेरे पिता भी जज हैं और ताऊ चीफ एडमिनिस्टे्रटिव औफिसर हैं. तुम चाहो तो मैं हुडा स्कीम के तहत तुम्हें प्लौट दिला सकता हूं.’’
राजेंद्रलाल ने हुडा स्कीम में प्लौट पाने की कई बार कोशिश की थी, लेकिन उन्हें प्लौट नहीं मिला था. सिफारिश से प्लौट पाने के लिए राजेंद्रलाल तैयार हो गए. प्लौट पाने के लिए उन्होंने आशीष बिश्नोई को 12 लाख रुपए दे दिए. पैसे लेने के बाद आशीष उसे प्लौट दिलाने का झांसा देता रहा.
उसी दौरान उस ने राजेंद्रलाल के शोरूम से साढ़े 12 लाख रुपए की डायमंड और गोल्ड ज्वैलरी खरीद कर पैसे बाद में देने को कहा. राजेंद्रलाल ने भी आशीष बिश्नोई पर विश्वास कर लिया और 12 लाख रुपए की ज्वैलरी दे दी. ज्वैलरी खरीदने के बाद आशीष बिश्नोई फरार हो गया. वह न तो फ्लैट पर मिला और न ही शहर में कहीं दिखा. उस ने अपने मोबाइल फोन भी बंद कर दिए थे.
यानी फरजी जज बन कर आशीष बिश्नोई राजेंद्रलाल से साढे़ 24 लाख रुपए की ठगी कर चुका था. राजेंद्रलाल ने 11 अगस्त, 2014 को आशीष बिश्नोई के खिलाफ भादंवि की धाराओं 406, 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई. थानाप्रभारी ने इस मामले की जांच एएसआई हरवीर सिंह को करने के निर्देश दिए.
गुड़गांव के ही शिवाजीनगर के रहने वाले अशोक कुमार अग्रवाल के साथ भी आशीष बिश्नोई ने खुद को जज बता कर करीब 18 लाख रुपए की ठगी की. अशोक कुमार का सेक्टर-57 के वेस्ट टेक मौल में एक मैडिकल स्टोर था. वहीं पास में ही एक क्लीनिक है. आशीष बिश्नोई उस क्लीनिक में अपनी पत्नी मेनका के साथ आता था. डाक्टर को दिखाने के बाद वह अशोक कुमार के मैडिकल स्टोर से दवा लेता था.
उस के साथ 2 हथियारबंद गार्ड रहते थे. इस के अलावा उस की शानोशौकत देख कर अशोक कुमार बहुत प्रभावित थे. मेनका ने अशोक कुमार को बताया कि जज होने के कारण उस के पति के तमाम बड़े लोगों से संबंध हैं. वह आप को हुडा स्कीम के तहत प्लौट दिला सकते हैं.
अशोक कुमार मेनका की बातों में आ गए. उन्होंने मेनका की मार्फत आशीष से बात की तो आशीष ने प्लौट आवंटन कराने के लिए 18 लाख रुपए मांगे. अशोक अग्रवाल ने 2 बार में 18 लाख रुपए आशीष बिश्नोई को दे दिए.
पैसे लेने के कुछ दिनों तक तो आशीष अशोक कुमार को टालता रहा, इस के बाद वह रफूचक्कर हो गया तो अशोक कुमार अग्रवाल ने थाना सेक्टर-56 में आशीष बिश्नोई और उन की बीवी मेनका के खिलाफ 16 अगस्त, 2014 को भादंवि की विभिन्न धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी. इस मामले की जांच एएसआई प्रेमचंद कर रहे हैं.
फरजी जज आशीष बिश्नोई के खिलाफ 35 लाख और 18 लाख ठगी करने की 2 अन्य रिपोर्ट सेक्टर-56 थाने में दर्ज हैं. एक ही शख्स ने फरजी जज बन कर गुड़गांव के तमाम लोगों को अपने झांसे में ले कर उन से करोड़ों रुपयों की ठगी करने की बात सुन कर थानाप्रभारी भी हतप्रभ रह गए.
आशीष बिश्नोई उर्फ आशीष सेन के खिलाफ सेक्टर-56 थाने में ही 6 मामले दर्ज हो चुके हैं. थानाप्रभारी अब्दुल सईद सभी मामलों की अलगअलग पुलिस अधिकारियों से जांच करा रहे हैं. जांच अधिकारियों ने आशीष को पुलिस रिमांड पर ले कर विस्तार से पूछताछ की.
पुलिस ने आशीष के बैंक खाते को खंगाला तो उस में मात्र 2 हजार रुपए पाए गए. ताज्जुब की बात यह है कि करोड़ों रुपयों की ठगी करने वाले आशीष ने ठगी की रकम कहां खपाई है? रिपोर्ट करोड़ों रुपए की ठगी की है, लेकिन पुलिस को बरामदगी कुछ भी नहीं हुई है. अब पुलिस के सामने समस्या यह है कि रकम की बरामदगी कहां से करे?
—कथा पुलिस सूत्रों पर आधारित. निशा और मेनका नाम परिवर्तित हैं.