
नेहा आदित्य को घेरने की पूरी प्लानिंग के साथ एयरपोर्ट पहुंचती है. एयरपोर्ट पर आदित्य नेहा का इंतजार कर रहा है. नेहा जैसे ही एयरपोर्ट पहुंचती है, उस का ट्रौली बैग के ऊपर रखा हैंडबैग गिर जाता है, जिसे एक छोटी बच्ची उठा कर देती है.
शुरुआती सीन पर ही खत्म होती है वेब सीरीज
आदित्य को शक होता है कि नेहा का बैग इतना हल्का क्यों है? शक होने पर आदित्य वहां से भागने लगता है और नेहा पुलिस टीम के साथ उस का पीछा करती है. कुछ समय दोनों तरफ से गोलीबारी होती है, तभी नेहा आदित्य के पीछे से पिस्टल तान कर उसे रुकने को कहती है.
नेहा आदित्य से कहती है कि तुम यहां से भाग नहीं सकते. सारा परदाफाश हो चुका है, इसलिए तुम सरेंडर कर दो. इस पर आदित्य नेहा को बताता है कि वह दीया को मार कर गौरी को पार्टनर बनाना चाहता था, तभी तुम मेरी जिंदगी में आ गईं. आदित्य सफाई देने की कोशिश करता है, मगर नेहा उसे अदालत में सच्चाई बताने को कहती है.
आदित्य नेहा से पूछता है कि वह उस के साथ है या खिलाफ तो नेहा कहती है कि वह उस के खिलाफ है और दुआ करती है वह कभी भी उस की जिंदगी में दोबारा न आए.
तभी एक कार आती है और आदित्य नेहा के हाथ से पिस्टल छीन कर उस कार के ड्राइवर को बाहर निकाल कार में बैठ कर भागने लगता है. नेहा भी दूसरे रास्ते पर जा कर आदित्य की कार के आगे पिस्टल ले कर खड़ी हो जाती है. जैसे ही आदित्य कार आगे बढ़ाता है, नेहा ट्रिगर दबा देती है और गोली कार के शीशे को पार कर आदित्य को लगती है और उस का काम तमाम हो जाता है.
जिस सीन के साथ एपिसोड शुरू हुआ था, वह पूरा हो जाता है. एपिसोड के अंत में नेहा अपने फोटो फ्रेम को सीने से लगा कर मेज पर रखती है और लैपटाप पर बिजी हो जाती है. तभी कैमरा फोटो फ्रेम पर घूमता है, जो पूरी तरह खाली है.
बिपाशा बसु
बौलीवुड की हौट एक्ट्रैस बिपाशा बसु का जन्म 7 जनवरी, 1979 को दिल्ली में एक बंगाली फैमिली में हुआ था. उस के पिता हीरक बसु सिविल इंजीनियर हैं, जबकि मां ममता एक हाउसवाइफ हैं. बिपाशा 3 बहनें हैं, जिन में बड़ी बहन विदिशा और छोटी बहन विजयेता हैं.
बिपाशा ने 8 साल की उम्र तक दिल्ली में रह कर ही पढ़ाई की, इस के बाद उस की फैमिली कोलकाता शिफ्ट हो गई, जहां स्कूल में उसे बच्चे ‘लेडी गुंडा’ कहते थे. वह क्लास की हेड गर्ल रही और छोटे बाल, दमदार पर्सनैलिटी से हमेशा लाइमलाइट में रहती थी.
साल 1996 में कोलकाता के एक होटल में बिपाशा बसु को मौडल मेहर जेसिया रामपाल ने देखा तो उस की खूबसूरती को देख कर बिपाशा को मौडलिंग करने का सुझाव दिया.
उसी साल बिपाशा ने सुपर मौडल प्रतियोगिता में हिस्सा ले कर जीत हासिल की. इस के बाद मियामी में फोर्ड मौडल्स सुपर मौडल औफ द वल्र्ड कांपिटीशन में देश का प्रतिनिधित्व किया. यहीं से बिपाशा का सफर शुरू हुआ.
उसी दौरान बिपाशा बसु और डिनो मोरिया मिले और एकदूसरे को डेट करने लगे. उस समय दोनों ने साथ में एक बोल्ड विज्ञापन किया, जो काफी समय तक विवादों में रहा था. इस के बाद वह कई मैगजींस के कवर पेज पर छा गई. उस ने तब तक मौडलिंग की, जब तक फिल्म का औफर नहीं आ गया.
साल 2001 में बिपाशा बसु ने बौलीवुड में कदम रखा. वह पहली बार अक्षय कुमार के साथ ‘अजनबी’ फिल्म में नजर आई, जिसे अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था. उस की पहली फिल्म सफल रही और इमेज एक बोल्ड अभिनेत्री की बन गई.
अगले ही साल 2002 में बिपाशा ने एक और फिल्म ‘राज’ में काम किया और इस में उस की ऐक्टिंग और बोल्डनैस की खूब तारीफ हुई. फिल्म के डायलौग से ले कर गाने तक हिट हुए थे. इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था.
इस के बाद बिपाशा ने जिस्म, जमीन, मदहोशी, बरसात, नो एंट्री, धूम 2, फिर हेराफेरी, ओमकारा आदि फिल्में कीं. वह साउथ की फिल्मों में भी नजर आई.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 1996 से 2002 तक बिपाशा बसु ने डिनो मोरिया को डेट किया, लेकिन फिर इन का रिश्ता टूट गया. इस के बाद 2002 में बिपाशा की जौन अब्राहम से नजदीकियां बढ़ीं. दोनों 2011 तक एकदूसरे के साथ थे.
बताया जाता है कि बिपाशा ने हरमन बावेजा को भी डेट किया था, लेकिन 2014 में दोनों अलग हो गए थे. इसी साल ‘अलोन’ के सेट पर बिपाशा की मुलाकात करण सिंह ग्रोवर से हुई. यहीं से दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने 2016 में शादी कर ली. 12 नवंबर, 2022 को बिपाशा ने एक बेटी को भी जन्म दिया, जिस का नाम देवी रखा गया है.
करण सिंह ग्रोवर
टीवी इंडस्ट्री से बौलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाले करण सिंह ग्रोवर का जन्म 23 फरवरी, 1982 को नई दिल्ली में हुआ था. सऊदी अरब में उस की शुरुआती पढ़ाई हुई, इस के बाद आईएचएम मुंबई से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की. कुछ वक्त तक उस ने होटल इंडस्ट्री में काम किया, लेकिन उस की मंजिल ग्लैमर इंडस्ट्री में पूरी हुई.
करण सिंह ग्रोवर आज अपनी जिंदगी कभी बौलीवुड की टौप मोस्ट एक्ट्रैस में शुमार बिपाशा बसु के साथ गुजार रहा है. दोनों की जोड़ी बौलीवुड के रोमांटिक जोड़ी में से एक हैं. ऐसा नहीं है कि बिपाशा करण का पहला प्यार है, इस से पहले भी वह कई बार अलगअलग लड़कियों को दिल दे चुका है.
करण सिंह का नाम दिलफेंक ऐक्टर के रूप में जाना जाता है. उस की जिंदगी में कई लड़कियां आईं. बिपाशा बसु से शादी करने से पहले वह 2 बार दूल्हा भी बन चुका है.
करण ने 2008 में अभिनेत्री श्रद्धा निगम के साथ सात फेरे लिए, लेकिन इस रिश्ते में वह ईमानदार नहीं रह पाया. एक बार तो श्रद्धा ने उसे रंगेहाथों पकड़ा, जिस के बाद उस ने करण से शादी तोड़ दी. यह रिश्ता महज 10 महीने तक ही कायम रहा.
श्रद्धा से अलग होने के बाद करण का नाम डांस कोरियोग्राफर निकोल के साथ भी जुड़ा, फिर एक्ट्रैस जेनिफर विंगेट के साथ वह प्यार में पड़ा. साल 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए, लेकिन यहां भी करण अपने दिल को नहीं संभाल पाया. वह दूसरी लड़कियों के प्रति आकर्षित होने लगा.
एक बार तो जेनिफर ने एक टीवी सीरियल के सेट पर करण को किसी लड़की के साथ देख लिया तो वह अपना आपा खो बैठी और भरी महफिल में करण को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इस के बाद साल 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया.
फिर करण का दिल बिपाशा बसु पर आ गया. करण और बिपाशा 31 दिसंबर, 2015 की रात थाईलैंड में थे और इस दौरान करण ने एक रिंग के साथ बिपाशा को प्रपोज किया. बिपाशा उसे न नहीं बोल पाई और 2016 में दोनों ने शादी कर ली.
फिलहाल करण और बिपाशा एकदूसरे के साथ बेहद खुश हैं. अकसर दोनों एकदूसरे के साथ रोमांस करते नजर आते हैं.
सोनाली राउत
‘द एक्सपोज’ फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस और बिग बौस की पूर्व कंटेस्टेंट सोनाली राउत का जन्म 23 दिसंबर, 1990 को दिल्ली में हुआ था. सोनाली न सिर्फ अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए चर्चा में रही है, बल्कि अपनी सैक्सी इमेज और फिगर को ले कर भी उस ने खूब लोकप्रियता बटोरी है.
सोनाली भारत की पहली सुपर मौडल के नाम से पहचानी जाने वाली उज्जवला राउत की छोटी बहन है. सोनाली साल 2010 में उस समय चर्चा में आई, जब उस ने किंगफिशर कैलेंडर के लिए स्विमसूट पहन कर पोज दिए थे.
सोनाली राउत
आज हौट और स्लिम दिखने वाली यह बाला एक वक्त पर बेहद मोटी थी. सोनाली राउत ने अपने करिअर की शुरुआत मौडलिंग से की थी, इस के बाद उस ने हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘द एक्सपोज’ के जरिए बौलीवुड में कदम रखा और इसी दौरान वह रियलिटी शो ‘बिग बौस’ के आठवें सीजन में भी नजर आई.
सोनाली अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए भी जानी जाती है. कपिल शर्मा के शो ‘कौमेडी नाइट्स विद कपिल’ के सेट पर सोनाली राउत और जोया अफरोज के बीच जम कर झगड़ा हुआ था और बात इस कदर बढ़ी कि जोया ने सोनाली को थप्पड़ तक जड़ दिया था. दोनों यहां हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘द एक्सपोज’ के प्रमोशन के लिए आई थीं.
इस के बाद सोनाली साल 2016 की एडल्ट कौमेडी फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ में दिखाई दी थी. बिग बौस सीजन 8 में सोनाली ने अली कुली मिर्जा को थप्पड़ मार दिया था. अली ने सोनाली पर गलत टिप्पणी की थी, जिस के बाद सोनाली ने अली को गुस्से में मारा था.
फिल्म के अलावा सोनाली रणवीर सिंह के साथ अपने एक बोल्ड फोटोशूट को ले कर भी खूब चर्चा में रही. वह सोशल मीडिया पर अकसर अपनी ग्लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती है और इस के चलते चर्चा में भी बनी रहती है.
एपिसोड- 3
तीसरे एपिसोड में नेहा आदित्य के घर उस के रूम की तलाशी लेती है. तलाशी के दौरान उसे एक फोटो फ्रेम हाथ लगता है, जिसे देख कर नेहा आदित्य के साथ बिताए प्यार भरे पलों को याद करती है. नेहा एक छोटी डिब्बी खोल कर देखती है, जिस में हीरे की अंगूठी रखी होती है, यह वही अंगूठी है जिसे नेहा आदित्य को उस वक्त लौटाती है, जब वह दीया से शादी करने का निर्णय लेता है.
तलाशी के दौरान नेहा को ड्रग्स की पिल्स मिलती हैं, जिन का इस्तेमाल डिप्रेशन में किया जाता है. नेहा जैक्स के माध्यम से उस मनोचिकित्सक डा. सायरा खान तक पहुंच जाती है, जो दीया का इलाज करती है. डा. खान दीया के साथ हुई बातचीत की रिकौर्डिंग नेहा को इस शर्त पर उपलब्ध कराती है कि इस रिकौर्डिंग को पुलिस के अलावा किसी को नहीं सुनाई जाएगी.
नेहा अपने असिस्टेंट जैक्स के साथ दीया और डा. खान के बीच हुई बातचीत की रिकौर्डिंग सुनती है तो उस में नेहा कहती है कि वह डिप्रेशन की नहीं रिजेक्शन की शिकार है. आदित्य शादी के बाद भी हर वक्त नेहा को मिस करता है. डाक्टर के यह पूछने पर दीया बताती है कि वह ड्रग्स ले कर रातरात भर विशाल की बाहों में रहती है.
मीका सिंह के गाए गाने पर विशाल और दीया के बोल्ड इंटीमेट सीन भी इस एपिसोड में देखने को मिलते हैं. एक रात विशाल के आगोश में समाई दीया को विशाल सलाह देता है कि आदित्य को परेशान करने के लिए वह जिम जाने के दौरान 2-3 दिनों के लिए बिना बताए कहीं गायब हो जाए.
इस के बाद के सीन में किसी अंधेरे कमरे में विशाल ने दीया को कैद कर रखा है और वह किसी से फोन पर कह रहा है कि आदित्य से किसी तरह पैसा मिलना जरूरी है, क्योंकि अब ज्यादा दिन दीया को संभालना मुश्किल है.
इधर नेहा आदित्य को सच बता देती है कि विशाल ने तुम्हें और दीया को धोखा दिया है, उस का अफेयर दीया के साथ चल रहा है. आदित्य अफसोस के साथ कहता है कि ऐसी बीवी की रिहाई की कीमत चुकानी पड़ेगी. नेहा कहती है कि किसी भी तरह दीया की जान बचानी है.
एपिसोड- 4
इस एपिसोड के शुरुआत में विशाल का दीया के प्रति बर्ताव इस तरह होता है, जिस से साफ झलकता है कि किडनैपिंग के जरिए वह आदित्य से पैसा वसूलना चाहता है. विशाल आदित्य को फोन कर के अमेरिका की टिकट और फिरौती की रकम देने की बात कहता है.
जब आदित्य उस से पूछता है रकम कहां लानी है तो विशाल बताता है कि उस के घर के बाहर उस के मेल बौक्स में एक पार्सल रखा है. उसे खोल कर देखो फिर बात करता हूं.
पुलिस टीम की मौजूदगी में बाहर मेल बौक्स में रखे पार्सल को खोलने पर पता चलता है कि उस में पैरों में पहनने वाली एक ऐसी विस्फोटक डिवाइस निकलती है, जिस का संबंध चिप के जरिए सेलफोन से होता है.
बाद में विशाल फोन कर के कहता है कि इस डिवाइस को नेहा के पैरों में पहना कर उसे साथ ले कर तुम्हें पैसे ले कर आना है. पहले तो वह मना करता है, मगर नेहा के कहने पर वह मान जाता है.
नेहा अपने पैरों में वो डिवाइस पहन कर आदित्य के साथ विशाल के बताए टेलीफोन बूथ पर पहुंचती है, वहां एक लिफाफे में कार की चाबी और लेटर मिलता है, जिस में एक कार का नंबर और कहां जाना है, यह लिखा रहता है. दोनों वहां खड़ी उस नंबर की कार से रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं और ट्रेन में बैठ कर विशाल के बताए अगले पड़ाव के लिए निकल पड़ते हैं.
आगे किसी स्टेशन पर ट्रेन रुकती है तो पता चलता कि इलैक्ट्रिक फेलियर से ट्रेन आगे नहीं जाएगी. नेहा जैक्स को फोन कर के कोई दूसरा इंतजाम करने को कहती है. तभी विशाल आदित्य को फोन कर के उसे 5 मिनट बाद दूसरी ट्रेन से आने की चेतावनी देता है.
आदित्य नेहा से पैरों में पहनी डिवाइस निकालने को कहता है तो नेहा कहती है ऐसा करने से ब्लास्ट हो सकता है और वह आदित्य को उस से दूर जाने को कहती है, मगर आदित्य भावुक हो कर उस के गले लग जाता है.
एपिसोड- 5
पांचवें एपिसोड में विशाल आदित्य को फोन लगा कर कहता है कि इलैक्ट्रिक फेलियर की वजह से आज कोई ट्रेन आगे नहीं जा सकती, इसलिए आज तुम वहीं रुको, कल मैं बताऊंगा कि कहां आना है.
दूसरे दिन नेहा और आदित्य एक सुनसान जगह पहुंचते हैं, जहां विशाल भी मिलता है. विशाल पैसे देने की बात कहता है तो आदित्य पूछता है कि दीया कहां है. विशाल के कहने पर आदित्य ब्रीफकेस खोल कर पैसा दिखाता है. विशाल के निर्देश पर एक तरफ से आदित्य चल कर उस के पास जाता है, दूसरी तरफ से दीया नेहा की तरफ बढ़ती है.
पैसा मिलने के बाद विशाल नेहा के पैर में फंसी डिवाइस का रिमोट औफ कर आदित्य को देता है. दीया के साथ नेहा और आदित्य कार में वापस लौटते हैं. रास्ते में दीया के मुंह से खून निकलने पर दोनों उसे हौस्पिटल ले कर जाते हैं, जहां पर डाक्टर हाथ खड़े करते हुए कहते हैं कि आर्सेनिक पाइजनिंग की वजह से दीया को बचा पाना नामुमकिन है.
आदित्य दीया से मिलने अंदर जाता है तो वह कांपते हाथों से कुछ लिखने का इशारा करती है. आदित्य उसे कागज पेन देता है तो वह ‘सौरी’ लिख देती है. आदित्य उस का माथा चूमता है और दीया की मौत हो जाती है.
इधर विशाल पैसे ले कर अपने ठिकाने पर पहुंचता है तो वहां गौरी दिखाई देती है, जो दीया की किडनैपिंग के खेल की मास्टरमाइंड थी. गौरी का अगला प्लान विशाल को ले कर देश छोडऩे का है और लंदन पुलिस विशाल का दीया के मर्डर के सिलसिले में लुक आउट नोटिस जारी करती है.
गौरी आदित्य से कुछ दिनों की छुट्टी मांगने की बात करना चाहती है तभी डोर बेल बजती है और नेहा आ जाती है. आदित्य और नेहा भावुक हो कर फिर से नई जिंदगी की शुरुआत करने का निर्णय लेते हैं. एक गाने के साथ नेहा की बोल्ड और मादक अदाओं से भरपूर आदित्य के साथ इंटीमेट सीन फिल्माए गए हैं.
एपिसोड के आखिर में जैक्स नेहा को फोन कर विशाल के एक होटल में मिलने की सूचना देता है.
एपिसोड- 6
छठवें एपिसोड की शुरुआत में गौरी विशाल को फोन करती है, उस समय वह बाथरूम में शावर ले रहा होता है. ठीक उसी वक्त आदित्य और नेहा पुलिस टीम के साथ होटल पहुंच जाते हैं. विशाल नहा कर आता है तो गौरी का फोन फिर से आता है तो गौरी बताती है कि पुलिस को उस के होटल में होने का पता चल गया है.
इधर पुलिस होटल को चारों तरफ से घेर लेती है. विशाल और पुलिस के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग होती है. तभी नेहा विशाल पर पिस्टल तान कर उसे सरेंडर करने को कहती है, लेकिन विशाल नेहा पर गोली चलाता है और बीच में आदित्य आ जाता है. मौके का फायदा उठा कर विशाल वहां से भाग जाता है और गौरी के पास पहुंचता है.
कहानी में ट्विस्ट आता है और गौरी विशाल से पूछती है कि उस ने मुझ पर भरोसा कर एक बार भी नहीं सोचा तो विशाल कहता है हम दोनों प्यार करते हैं, इस पर गौरी इडियट कह कर विशाल को गोली मार कर उस की जेब में मोबाइल रख कर भाग जाती है.
इधर पुलिस टीम विशाल के पास पहुंच कर एंबुलेंस से हौस्पिटल भेजती है. इलाज के दौरान हौस्पिटल में विशाल की जेब से मोबाइल गिरता है, जिस में गौरी और विशाल की फोटो देख कर नेहा और जैक्स चौंक जाते हैं और नेहा कहती है कि आदित्य की जान खतरे में है.
उधर गौरी आदित्य के घर पहुंच कर उस पर पिस्टल तान कर उसे अपनी पिस्टल दूर फेंकने और दरवाजा बंद करने को कहती है. जैसे ही आदित्य दरवाजा बंद कर के वापस आता है, गौरी उस के माथे पर कातिल मुसकान के साथ पिस्टल अड़ा देती है, मगर आदित्य चालाकी से उस की पिस्टल छीन कर उसे बेतहाशा चूमने लगता है.
दोनों की बातचीत से ऐसा लगता है कि आदित्य और गौरी की प्लानिंग से ही यह सब किया गया है. इस के बाद ‘तेरा प्यार डेंजरस…’ गाने के साथ गौरी और आदित्य के इंटीमेट सीन्स की भरमार दिखाई देती है, जिसे देख कर दर्शकों की सांसें तेज चलने लगती हैं.
बाथटब में आदित्य और गौरी का रोमांस चल रहा है, उसी दौरान नेहा आदित्य को काल करती है. काल गौरी रिसीव करती है. नेहा के पूछने पर गौरी कहती है कि आदित्य के हाथ, पैर, मुंह बंधे हैं. यदि तुम ने घर में घुसने की कोशिश की तो वह आदित्य की जान ले लेगी.
इधर नेहा पुलिस टीम के साथ आदित्य के घर के अंदर आ जाती है तो आदित्य गौरी के सिर पर वार कर उसे गिरा देता है और गौरी के हाथ से पिस्टल ले कर खिड़की के शीशे पर गोली चलाता है.
गौरी उस से कहती है कि तुम ने मुझे धोखा दिया है तो आदित्य कहता है कि मैं नेहा को खोना नहीं चाहता. गौरी के बेहोश होने पर आदित्य पिस्टल उस के हाथ में पकड़ा कर खुद गिरने का नाटक करता है तभी पुलिस टीम के साथ नेहा आ जाती है.
एपिसोड- 7
सातवें एपिसोड की शुरुआत एक रोमांटिक सीन से होती है, जिस में नेहा आदित्य से केस का खुलासा होने की बात करती है. तब आदित्य कहता है कि ऐसा नहीं हो सकता कि हम कुछ दिनों के लिए कहीं चले जाएं और कुछ नई यादें बनाएं.
नेहा इस के लिए राजी भी हो जाती है और जैक्स को केस की रिपोर्ट और लीव एप्लिकेशन साहब की डेस्क पर रखने को देते हुए बताती है वह आदित्य के साथ कुछ दिनों के लिए फ्रांस जा रही है.
जैक्स नेहा को एक और केस सुलझाने की बात कहता है कि बाहर उस होटल की मालकिन बैठी हुई है. जिस होटल में विशाल रुका हुआ था, वह होटल में हुए नुकसान की भरपाई मांग रही है.
बाहर आ कर नेहा और जैक्स उस महिला से रिपोर्ट करने को कहते हैं. इस पर बूढ़ी महिला नाराज हो जाती है, तब नेहा उसे बताती है कि उस के पति का फोन आया था. इस पर महिला चौंक कर बताती है कि उस का पति तो 15 साल पहले मर चुका है. जैक्स कहता है हमारे पास रिकौर्डिंग है जिस में वह टीवी के बारे में कह रहा है.
बूढ़ी महिला आश्चर्य से बोलती है कि कमरों के अलावा कहीं टेलीविजन नहीं है, तुम लोग क्या बोल रहे हो. मामला संदिग्ध लगता है और उस रिकौर्डिंग को नेहा और जैक्स बारबार सुनते हैं.
उस में कोई कह रहा है कि मेरे पास विशाल के मर्डर के बारे में जानकारी है, तुम लोगों को चाहिए तो जल्दी आ जाओ वरना… उस में चल रहे बैकग्राउंड म्यूजिक से नेहा समझ जाती है कि इस पूरे खेल में आदित्य का ही हाथ है.
निर्देशक: भूषण पटेल
निर्माता: मीका सिंह, विक्रम भट्ट
लेखक: विक्रम भट्ट
छायांकन: शैलेश कुमार सिंह, अरविंद गुप्ता, गैरी केंट
कलाकार: बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर, सुयश राय, सोनाली राउत, नताशा सूरी, नितिन अरोरा
ओटीटी: एमएक्स प्लेयर
सस्पेंस थ्रिलर (Suspense thriller) और हौरर (Horror) फिल्मों के जानेमाने निर्देशक विक्रम भट्ट ने बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और उस के हसबैंड करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) की रियल लाइफ केमिस्ट्री को ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) पर दिखाने की कोशिश की है. विक्रम भट्ट बौलीवुड का बड़ा नाम है. लगभग 30 साल के अपने करिअर में उस ने ‘गुलाम’, ‘राज’, ‘आवारा पागल दीवाना’ और ‘1920’ जैसी कई ब्लौकबस्टर फिल्मों का निर्देशन किया है.
अगर उस की फिल्मोग्राफी पर एक नजर डाली जाए तो साफ दिखता है कि थ्रिलर और हौरर फिल्मों में उस का खासा लगाव रहा है. इसलिए जब उस की लिखी वेब सीरीज ‘डेंजरस’ (Dangerous) का ट्रेलर लौंच हुआ तो सोशल मीडिया पर लोगों का उत्साह देखने लायक था. ‘डेंजरस’ वेब सीरीज (‘Dangerous’ Web Series) में अपहरण, फिरौती, बदला, अविश्वास और प्यार समेत कई बातों को क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर की शक्ल देने की कोशिश की गई है.
डायरेक्टर भूषण पटेल के निर्देशन में बनी एमएक्स प्लेयर (MX Player) की वेब सीरीज ‘डेंजरस’ कहानी है पुलिस औफिसर नेहा सिंह की. विदेश में शूट हुई इस वेब सीरीज में उसे एक करोड़पति बिजनैसमैन आदित्य धनराज की लापता बीवी दीया धनराज की किडनैपिंग का केस सुलझाना होता है.
सीरीज में नेहा सिंह की भूमिका बिपाशा बसु और दीया धनराज की भूमिका सोनाली राउत (Sonali Raut) ने निभाई है.
संदिग्ध परिस्थितियों में दीया अचानक किडनैप हो जाती है. नेहा जब आदित्य धनराज के घर पहुंचती है तो उसे देख कर चौंक जाती है. वह इसलिए क्योंकि दोनों शादी से पहले एकदूसरे के साथ रिलेशन में थे.
दीया के साथ उस के ड्राइवर और आदित्य धनराज (करण सिंह ग्रोवर) के दोस्त विशाल (सुयश राय) का भी कोई अतापता नहीं है. क्या दीया की गुमशुदगी में विशाल का हाथ है? क्या दोनों किसी हादसे का शिकार हो गए हैं? नेहा और उस की टीम इन सवालों पर गौर कर रही होती है कि तभी विशाल जख्मी हालत में एक हौस्पिटल में पाया जाता है. इसी दौरान आदित्य के फोन पर किडनैपर की काल आती है और कहानी एक नया ट्विस्ट ले लेती है.
लेकिन यह ट्विस्ट तो सिर्फ शुरुआत है. ‘डेंजरस’ की कहानी में ऐसे कई ट्विस्ट हैं, जो आप को आखिरी मिनट तक बांधे रखते हैं. सीरीज की स्क्रिप्ट काबिलेतारीफ है. कहानी हर वक्त दर्शकों की सोच से 2 कदम आगे चलती है और शक की सुई लगातार एक किरदार से दूसरे किरदार की तरफ घूमती रहती है. लेकिन असली मुलजिम कौन है, इस का पता तो आप को सीरीज देख कर ही चलता है.
रंग जमा गई पतिपत्नी की कैमिस्ट्री
वेब सीरीज ‘डेंजरस’ के निर्माता जानेमाने सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर मीका सिंह हैं. मीका ने सीरीज में 4 गाने भी गाए हैं. मुख्य किरदार निभाए हैं रियल लाइफ जोड़ी बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने.
गौरतलब है कि 2016 में अपनी शादी के बाद बिपाशा और करण ने पहली बार इस सीरीज में एक साथ काम किया है. दोनों की औन स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को और खासकर उन के फैंस को काफी पसंद आएगी.
शो की कास्ट में सुयश राय, सोनाली राउत, नताशा सूरी और नितिन अरोरा भी शामिल हैं और इन सभी ने अपनेअपने किरदारों को बखूबी निभाया है. कई लोगों ने तो सीरीज के सारे एपिसोड बिंज वाच भी कर डाले हैं. लेकिन इस में उन की कोई गलती नहीं है. शो का सस्पेंस ही कुछ ऐसा है कि एक बार देखना शुरू करने के बाद रुकना मुश्किल है.
लंबे अरसे के बाद परदे पर वापसी करने वाली बिपाशा बसु के साथ ‘डेंजरस’ वेब सीरीज में उस का पति करण सिंह ग्रोवर भी प्रमुख भूमिका में है. 7 एपिसोड वाली इस सीरीज में सब से प्रभावी करण सिंह ग्रोवर ही है. यह वेब सीरीज काफी दिलचस्प है और बिपाशा-करण ने अपनी ऐक्टिंग से भी फैंस का दिल जीता है.वहीं इस वेब सीरीज में सब से जबरदस्त है बिपाशा का हौट अवतार, जिस के लिए वह जानी जाती है.
एक इंटरव्यू के दौरान बिपाशा ने बताया था कि इंटीमेट सीन शूट करने से पहले वह काफी परेशान हो जाती है और इसी वजह से उसे ऐसे सीन शूट करने से डर लगता था, मगर यही सीन जब करण के साथ शूट होते हैं तो सीन शूट करने में कंफर्टेबिलिटी रहती है. ‘डेंजरस’ में बिपाशा बसु के साथ नताशा सूरी और सोनाली राउत ने भी हौट और बोल्ड अदाओं का जलवा दिखाने की कोशिश की है.
एपिसोड-1
पहले एपिसोड की शुरुआत होती है ऐसे सीन से जहां पर एक गाड़ी आ कर रुकती है और हाथ में पिस्टल लिए नेहा (विपाशा बसु) उस गाड़ी पर गोली चलाती है. इस के बाद स्क्रीन पर 3 महीने पहले की कहानी दिखाई जाती है. सामान शिफ्टिंग के दौरान एक कार्टून में से नेहा सिंह एक फोटो फ्रेम निकालती है और अपनी कपल फोटो को फ्रेम से निकाल कर खाली फ्रेम एक तरफ रख देती है.
नेहा यूके में पुलिस की खुफिया अधिकारी है, जिसे एक केस को सुलझाने के लिए मैनचेस्टर से लंदन भेजा गया है. नेहा के लंदन पहुंचने पर नेहा के पहले से परिचित जगमोहन उर्फ जग्गू जो अपने आप को जैक्स (नितिन अरोड़ा) कहता है, उसे केस की जानकारी देते हुए बताता है कि इंडियन मिलेनियर आदित्य धनराज (करण सिंह ग्रोवर), जिस ने पिछले 7 सालों में जीरो से हीरो तक का सफर तय किया है, उस की पत्नी दीया (सोनाली राऊत) पिछले 30 घंटे से लापता है. नेहा तब पूछताछ के लिए धनराज के घर पहुंचती है.
यहीं से दर्शकों को पता चलता है कि नेहा पहले धनराज की गर्लफ्रेंड रही है. यहां फ्लैशबैक में दिखाया गया है कि नेहा की मुलाकात दीया से एक क्लब में होती है. दीया धनराज को ले कर क्लब में पहुंचती है, वहीं नेहा भी अपने बौयफ्रेंड के साथ क्लब में है. यहीं पर आदित्य दीया के साथ उस की एंगेजमेंट की बात नेहा को बताता है. शराब के पैग लेने के बाद डांस पार्टी में मीका सिंह का एक गाना चलता है.
इस के बाद नेहा अपने स्टाफ को केस के लिए जरूरी निर्देश देती है, तभी आदित्य की हाउसकीपर गौरी (नताशा सूरी) उस के पास आ कर नेहा को धनराज और दीया के रिलेशन के बारे में बताती है कि दोनों के बीच आए दिन झगड़ा और मारपीट होती रहती थी.
गौरी कहती है कि आदित्य अपने बिजनैस में इतना व्यस्त रहता है कि उस के पास दीया के लिए समय ही नहीं है, उस के लिए उस का बिजनैस ही बीवी है. ऐसे में दीया रातरात भर क्लब में जा कर ड्रिंक कर के अपना मन बहलाती है. धनराज अपने दोस्त विशाल को दीया का ड्राइवर बना कर उस पर नजर रखता है.
एक दिन दीया जब सुबह घर पहुंचती है तो धनराज उस से पूछता है कि वह रात भर किस के साथ थी. इतना सुनते ही दीया चीखचीख कर कहती है, ‘मैं जो भी करती हूं अपने बाप के पैसे से करती हूं. इस तरह के सवाल पूछने का तुम्हें कोई हक नहीं है.’
दोनों के बीच झूमाझटकी होने पर गौरी बीचबचाव करती है. एपिसोड के अंत में जैक्स नेहा को बताता है कि अभी अभी हौस्पिटल में एक आदमी के एडमिट होने की जानकारी मिली है. हो सकता है वह आदमी विशाल हो.
एपिसोड- 2
दूसरे एपिसोड में एक कार से नेहा और जैक्स हौस्पिटल पहुंचते हैं तो वहां उन्हें गंभीर हालत में विशाल एडमिट मिलता है. हौस्पिटल में मौजूद आदित्य धनराज नेहा से कहता है कि डाक्टर से कहिए इस के इलाज में कोई कसर न छोड़ें.
यहीं पर आदित्य और नेहा अपने अतीत को याद करते हैं और आदित्य नेहा को अपनी जिंदगी से अलग करने के फैसले पर शर्मिंदा होता है. नेहा कहती है कि हम ने जो भी किया वह सही था, लेकिन आदित्य कहता है कि उस की दीया से शादी एक मजाक है. वह नेहा को बताता है कि दीया का किसी से अफेयर चल रहा है.
किडनैपर ने की मोटी डिमांड
कुछ देर बाद जब नेहा और जैक्स आपस में बात कर रहे होते हैं तभी आदित्य के फोन पर काल आती है, जिस में कर्कश आवाज में फोन करने वाला कहता है कि उस की बीवी हमारे कब्जे में है. यह सुन कर आदित्य घबरा जाता है. किडनैपर उस से फिरौती के रूप में 3 मिलियन पाउंड की डिमांड करता है.
किडनैपर आदित्य के सबूत मांगने पर दीया की आवाज सुनवाता है, जिस में दीया रोते हुए आदित्य से घर से निकलते समय की गई बदतमीजी के लिए माफी मांगती है. आदित्य नेहा से कहता है कि दीया की सलामती के लिए वह कितना ही पैसा दे सकता है.
नेहा फार्महाउस के वह फोटोग्राफ देखती है, जहां आदित्य की कार मिली थी तो उसे पता चलता है कि फार्महाउस में एक ही कार के निशान और एक व्यक्ति के फुटनोट मिले हैं. इसी आधार पर जांच आगे बढती है तो जैक्स नेहा के सामने यह आशंका जताता है कि कहीं आदित्य ने ही अपनी बीवी को किडनैप करवाया हो.
इधर दीया की किडनैपिंग की खबर के बाद जब नेहा और जैक्स हौस्पिटल पहुंचते हैं तो विशाल बैड से गायब मिलता है. आदित्य नेहा को बताता है कि विशाल को किसी ने फोन कर के हौस्पिटल से भागने को मजबूर किया होगा.
आदित्य यह भी जिक्र करता है कि दीया जिस जिम के बंद होने का बोलती है, वह उस दिन खुला हुआ था. नेहा स्टाफ को जिम के सीसीटीवी फुटेज देखने का निर्देश देती है और आदित्य से उस के घर की तलाशी लेने की बात कहती है.