कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

निक ने अर्थपूर्ण अंदाज में सिर हिलाया और मेज से पेपर कटर उठा कर सेल को खोलने की कोशिश करने लगा. उसे ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. सेल के ऊपर वाला हिस्सा किसी ढक्कन की तरह खुल गया. उस के अंदर मखमल के एक टुकड़े में लिपटे हुए हीरे थे. अंधेरे के बावजूद उन के अंदर से रंग बिरंगी किरणें निकल रही थीं.

इस का मतलब माइकल हीरे स्मगल करता था और गिलबर्ट उस के काम में उस की मदद करता था. निक ने कीमती पत्थर कपडे़ के टुकड़े में लपेट कर सेल में बंद कर दिए और सेल डिब्बे में बंद कर के पिछले दरवाजे से बाहर निकल गया.

गली में पहुंच कर उस ने घड़ी पर नजर डाली तो 10 बज कर 22 मिनट हुए थे. वह वापस जा कर अपनी कार में बैठ कर इंतजार करने लगा. 11 बजने में 5 मिनट पर वह कार से निकल कर पास के फोन बूथ में घुस गया. उस ने सीधे पुलिस हेडक्वार्टर का नंबर मिलाया.

फोन रिसीव होते ही उस ने कहा, ‘‘मैं एक स्मगलिंग केस की मुखबिरी करना चाहता हूं. 15 कोस्ट रोड पर कमोडोर रेस्टोरेंट के ऊपर एक छोटे से औफिस में स्मगल किए हुए हीरे मौजूद हैं.’’

‘‘हैलो, कौन बोल रहे हैं?’’ दूसरी ओर से पूछा गया तो वह बात खत्म करते हुए बोला, ‘‘15 कोस्ट रोड, कमोडोर रेस्टोरेंट के ऊपर. मेरे नाम की चिंता मत करो.’’

उस ने फोन बंद किया और दोबारा गली में दाखिल हो गया. इस बार गिलबर्ट सीढि़यों पर खड़ा उस का इंतजार कर रहा था.

‘‘हैलो, मिस्टर वेलवेट,’’ उस ने मुस्कराते हुए कहा, ‘‘तुम बिलकुल ठीक समय पर पहुंचे हो, आओ ऊपर औफिस में बैठ कर बात करते हैं.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...