क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उन की पत्नी हसीन जहां के बीच जो पारिवारिक विवाद छिड़ा है, उस का अंजाम क्या होगा, कोई नहीं जानता. लेकिन दोनों पक्ष सोचसमझ कर फैसला लेते तो बात यहां तक नहीं पहुंचती...

6 मार्च, 2018 को सुबह करीब साढ़े 5 बजे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली. कुछ ही घंटों में यह पोस्ट ऐसी वायरल हुई कि लोग उस की चर्चा करने लगे. फेसबुक पर लोग प्रतिक्रियाएं भी देने लगे. फेसबुक पर यह प्रतिक्रियाएं चल ही रही थीं कि हसीन जहां ने फेसबुक पर 10 पोस्ट और डाल दीं. ये सभी पोस्ट मोहम्मद शमी के संबंधों को ले कर थीं. हसीन जहां ने आरोप लगाया कि उन के पति शमी के पाकिस्तान की एक लड़की के साथ गलत संबंध हैं. उन्होंने उस लड़की का नाम तक उजागर कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने अपने पति और उस लड़की के बीच वाट्सएप पर हुई बातचीत का स्क्रीन शौट भी फेसबुक पर डाल दिया.

मोहम्मद शमी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट के तेज गेंदबाज के रूप में अपनी एक खास पहचान है. इसलिए जब उन्हीं की पत्नी ने उन के किसी लड़की के साथ अफेयर का आरोप लगाया तो लोग आश्चर्यचकित रह गए. उन के अफेयर को ले कर सोशल मीडिया द्वारा वायरल हुई इस खबर के चर्चे पूरे विश्व भर में होने लगे. यह जानकारी पाकर शमी के प्रशंसक भी आश्चर्यचकित थे.

पत्नी ने जब यह सनसनी फैलाई थी तब मोहम्मद शमी दिल्ली में थे. उन्हें इस का बड़ा दुख हुआ. वह उसी दिन उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा स्थित अपने गांव सहसपुर पहुंच गए. वहां उन्होंने प्रैस कौंन्फ्रेंस आयोजित कर के अपना पक्ष रखा. शमी ने कहा कि उन की पत्नी को किसी ने भ्रमित कर दिया है जिस से वह इस तरह की बातें कर रही हैं. हसीन जहां ने उन के ऊपर जो आरोप लगाए हैं, वह बेबुनियाद और सरासर गलत हैं. यह सब उन्हें बदनाम करने और उन के कैरियर को बर्बाद करने की साजिश है.
शमी ने यह भी कहा कि उन के लिए सर्वप्रथम परिवार है. परिवार से बढ़ कर कुछ नहीं. हम हसीन जहां और उन के घर वालों से बात करेंगे. शमी की प्रैस कौन्फ्रैंस के बाद हसीन जहां ने शमी से फोन पर हुई बातचीत की आडियो क्लिप फिर जारी कर दी. उस आडियो क्लिप को मीडिया द्वारा हाईलाइट करने के बाद तो लोगों में तरहतरह की बातें होने लगीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...