UP Crime News : इस घटना की क्रूरता आप को सोचने पर विवश कर देगी कि एक इंसान दूसरे के साथ किस तरह से ऐसा कर सकता है. एक पति ने 7 महीने की प्रेगनेंट पत्नी का ब्लेड से कत्ल कर दिया. इस मर्डर केस ने पूरे उत्तर प्रदेश को हिला दिया. जिस ने भी इस वारदात के बारे में सुना, वह सन्न रह गया. सवाल उठता है कि आखिर पति ने ऐसा क्यों किया? क्या पत्नी का किसी से अफेयर था या कोई और वजह थी? आइए जानते हैं मामले की पूरी कहानी को विस्तार से-

यह घटना यूपी के मेरठ जिले के अम्हेड़ा गांव की है. 2 जुलाई, 2025 की सुबह पति रविशंकर घर पहुंचा और पत्नी सपना को मकान की पहली मंजिल पर ले गया. सपना को शुरुआत में समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है, वह पति के कहे अनुसार उस के साथ चल पड़ी. सपना इस बात से अनजान था कि आज का दिन उस की जिंदगी का आखिरी दिन बनने जा रहा है. इस के बाद रविशंकर ने ब्लेड और चाकू से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार किए और तब तक करता रहा जब तक पत्नी मर न जाए. खून के छीटें दीवार और फर्श पर पड़े जा गिरे और आरोपी भी खून के छींटों में नहा गया. जब देखा कि पत्नी मर चुकी है 15 मिनट शव के पास ही बैठा रहा.

पुलिस के अनुसार, आरोपी रविशंकर ने पत्नी पर इतनी बेरहमी से वार किए कि हर कोई हैरान रह गया. वह उस समय तक ब्लेड और चाकू से पत्नी पर हमला करता रहा, जब तक वह खून से लथपथ नहीं हो गई. हैरानी कि बात यह थी कि हमला करते वक्त उस के हाथ नहीं कांपे. पूरे फर्श पर खून फैल गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है.

हत्या की क्या रही वजह

आरोपी रविशंकर ने पत्नी की हत्या के बाद खुद पुलिस कंट्रोल रूम में काल कर कहा कि मैं ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. मेरे घर आ कर शव को उठा ले जाओ. उस की बात सुन कर पुलिस भी अचंभित थी. पुलिस ने रविशंकर को अरेस्ट कर लिया है और उस से विस्तार से पूछताछ कर रही है.

मृतका की बहन ममता ने बताया कि सपना ने कभी कोई परेशानी नहीं बताई थी. शादी के कुछ समय बादम ही प्रेगनेंट हो गई और वह हमारे घर आतीजाती रहती थी. अब ममता को यकीन नहीं हो रहा है कि उसकी प्यारी बहन सपना हमेशा के लिए चली गई. परिजनों का रोरो कर बुरा हाल हो चुका है. UP Crime News

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...