Rajasthan Crime News : एक ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिस ने हर किसी को हैरान कर रख दिया है.एक पत्नी ने पति की हत्या कर शव छत पर रखे ड्रम छिपा दी. इतना ही नहीं लैश को जल्द गलाने के लिए ड्रम में नमक भी दाल दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को देख हैरान रह गई. आखिर मृतक कौन था? पत्नी ने ऐसा क्यों किया? चलिए जानते हैं इस क्राइम से जुड़ी खबर को विस्तार से जो खोलेगी इस खौफनाक मर्डर मिस्ट्री का राज.
यह दर्दनाक घटना 7 अगस्त, 2025 को राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़बास की आदर्श कालोनी की है, जहां एक मकान मालकिन को छत से तेज बदबू आई तो वह हैरान थी, फिर मालकिन ने सोचा कि कोई जानवर मर गया होगा, बदबू उस की होगी. लेकिन जब बदबू तेज आने लगी तो उस ने आसपास यह देखना शुरू कर दिया कि ये बदबू आखिर आ कहां से रही है? यही खोजतेखोजते वह छत पर जा पहुंची.
जब देखा कि बदबू छत पर रखे नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम से आ रही है तो वह उस के नजदीक गई. उस ड्रम के ढक्कन पर भारी पत्थर रखा हुआ था.
शक होने पर मकान मालकिन ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची. पुलिस ने पत्थर हटाकर जब ड्रम का ढक्कन खोला तो उस में हंसराम उर्फ सूरज का शव पड़ा हुआ था. जिसे नष्ट करने के लिए ड्रम में नमक भरा गया था. हंसराम उर्फ सूरज वहां किराए पर पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था और ईंट भट्टे पर मजदूरी का करता था. उस के गले पर धारदार हथियार का निशान था. वारदात के बाद उस की पत्नी सुनीता और तीनों बच्चे अचानक गायब हो गए.
पुलिस के अनुसार, इस की सूचना से आसपास के इलाके में हड़कप मच गया. डीएसपी राजेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जब ड्रम खोला गया तो वहां मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए. ड्रम के अंदर नमक में दबा हुआ हंसराज का शव पड़ा था. इस के बाद एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किए गए.
हंसराज किशनगढ़ बास के ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था और डेढ़ महीने पहले पत्नी व 3 बच्चों संग आदर्श कालोनी में किराए पर रहने लगा था. पड़ोसियों से पता चला कि दोनों मियांबीवी में अकसर झगड़ा होता रहता था. हत्या के बाद पत्नी, बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता है, जिस से उन पर संदेह गहरा गया है. अब सवाल यह है कि हंसराज की हत्या कब की गई और शव कितने दिनों से ड्रम में था. पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है. Rajasthan Crime News