Rajasthan Crime News : एक ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिस ने हर किसी को हैरान कर रख दिया है.एक पत्नी ने पति की हत्या कर शव छत पर रखे ड्रम छिपा दी. इतना ही नहीं लैश को जल्द गलाने के लिए ड्रम में नमक भी दाल दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को देख हैरान रह गई. आखिर मृतक कौन था? पत्नी ने ऐसा क्यों किया? चलिए जानते हैं इस क्राइम से जुड़ी खबर को विस्तार से जो खोलेगी इस खौफनाक मर्डर मिस्ट्री का राज.
यह दर्दनाक घटना 7 अगस्त, 2025 को राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़बास की आदर्श कालोनी की है, जहां एक मकान मालकिन को छत से तेज बदबू आई तो वह हैरान थी, फिर मालकिन ने सोचा कि कोई जानवर मर गया होगा, बदबू उस की होगी. लेकिन जब बदबू तेज आने लगी तो उस ने आसपास यह देखना शुरू कर दिया कि ये बदबू आखिर आ कहां से रही है? यही खोजतेखोजते वह छत पर जा पहुंची.
जब देखा कि बदबू छत पर रखे नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम से आ रही है तो वह उस के नजदीक गई. उस ड्रम के ढक्कन पर भारी पत्थर रखा हुआ था.
शक होने पर मकान मालकिन ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची. पुलिस ने पत्थर हटाकर जब ड्रम का ढक्कन खोला तो उस में हंसराम उर्फ सूरज का शव पड़ा हुआ था. जिसे नष्ट करने के लिए ड्रम में नमक भरा गया था. हंसराम उर्फ सूरज वहां किराए पर पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था और ईंट भट्टे पर मजदूरी का करता था. उस के गले पर धारदार हथियार का निशान था. वारदात के बाद उस की पत्नी सुनीता और तीनों बच्चे अचानक गायब हो गए.