Rajasthan News : एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने प्रेमी और दोस्त के साथ मिल कर पति की बेरहमी से हत्या कर दी. सवाल उठता है कि क्या पत्नी प्रेमी संग नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी या इस के पीछे कोई और राज छिपा था. यह हत्या रहस्य बन गई, जिस ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया. आइए जानते हैं, इस खौफनाक मर्डर मिस्ट्री के अंदर की कहानी.
16 अगस्त, 2025 को जयपुर (राजस्थान) पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया कि सतोश देवी ने प्रेमी ऋषि श्रीवास्तव और दोस्त मोहित शर्मा संग मिलकर पति मनोज कुमार का कत्ल कर दिया है. चौंकाने वाली बात यह रही कि संतोष ने हत्या की साजिश फिल्मी अंदाज में रची थी. पुलिस जांच में सामने आया कि उस ने क्राइम वेबसीरीज और गूगल पर हत्या करने के तरीके खोज कर फुलप्रूफ प्लान तैयार किया था.
डीसीपी जयपुर (साउथ) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि 16 अगस्त को मुहाना थाना क्षेत्र के सुमेर नगर फुटबौल ग्राउंड के पास रोड किनारे खून से लथपथ एक युवक की लाश मिली थी. मृतक की पहचान मनोज कुमार रैगर के रूप में हुई.
मौके पर परिजनों को बुलाकर एसएसएल और एमओबी टीम ने जांच की. पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले, जिस में एक ई-रिक्शा में मनोज के साथ एक और शख्स बैठा दिखाई दिया. इस से शक हुआ कि आरोपी या तो मृतक का जानकार है या सवारी बनकर आया था. इस बीच पुलिस को मृतक की पत्नी संतोष देवी के प्रेम प्रसंग के वारे में भी पूरी जानकारी मिल गई थी.
,महत्वपूर्ण जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पत्नी संतोष देवी, उस के प्रेमी ऋषि श्रीवास्तव और साथी मोहित शर्मा से पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों ने हत्या की साजिश और वारदात कुबूल कर ली. आरोपियों ने कुबूल किया कि हत्या से पहले उन्होंने नए सिम कार्ड और मोबाइल लिए,जिन से वे सिर्फ आपस में ही संपर्क करते थे, ताकि किसी को भनक न लगे.
योजना के तहत जन्माष्टमी की शाम मोहित ने मनोज का ई-रिक्शा किराए पर लिया और उसे इसकान मंदिर जाने के लिए कहा. रास्ते में एक महिला मित्र को बैठाने का बहाना बनाकर मोहित ने मनोज को मालपुरा गेट कोहिनूर सिनेमा के रास्ते होते हुए सुनसान इलाके सुमेर नगर की ओर मोड़ दिया. वहीं पहले से मौजूद ऋषि ने मौके पर मोहित के साथ मिलकर धारदार हथियार से मनोज पर हमला कर दिया और उस की हत्या कर दी.
हत्या को अंजाम देने के बाद ऋषि और मोहित पैदल ही घटनास्थल से निकल गए. दोनों सीधे बाजार पहुंचे, जहां खून के दाग़ छिपाने के लिए नए कपड़े खरीदे और फिर अपनेअपने घर लौट गए,लेकिन उन की चालाकी ज्यादा देर नहीं टिक पाई. कुछ ही घंटों बाद पुलिस की दबिश में पूरा हत्याकांड बेनकाब हो गया और तीनों आरोपी कानून के शिकंजे में आ गए. Rajasthan News