Love Story : मुश्ताक अहमद ने ङ्क्षहदू नाम अजीत बता कर पूजा बिस्वास को पहले अपने प्रेमजाल में फांसा, फिर उस से शादी भी कर ली. इस के बाद एक दिन उस ने पूजा के सिर को धड़ से अलग कर दिया. हत्या के समय पूजा हाथ जोड़ कर उस से रहम की भीख मांग रही थी, लेकिन उस का दिल न पसीजा. मुश्ताक ने आखिर ऐसा क्यों किया?

पूजा बिस्वास को इस बात की जानकारी हो गई थी कि प्रेमी से पति बने मुश्ताक अहमद ने दूसरी शादी अपनी बिरादरी की लड़की से कर ली है, यह बात पूजा से बिलकुल भी बरदाश्त नहीं हुई और वह बिफर कर मुश्ताक से बोली कि तुम तो बहुत धोखेबाज इंसान हो. पहले तो तुम ने धर्म छिपा कर धोखे से मुझ से शादी की और फिर अब अपनी ही बिरादरी में दूसरी शादी भी कर ली. इस बात को ले कर दोनों में कहासुनी हो गई.

इस के बाद तो इस बात को ले कर पूजा ने घर में रोज हंगामा करना शुरू कर दिया था. इतना ही नहीं, सितारगंज में मुश्ताक के घर जा कर वहां भी काफी हंगामा किया. मुश्ताक के फेमिली वालों से भी उस ने लड़ाईझगड़ा किया. यहां तक कि सितारगंज पुलिस को लिखित शिकायत भी दी. मुश्ताक के घर गांव गौरीखेड़ा (सितारगंज) उत्तराखंड में जब रोज हंगामा होने लगा तो उस के फेमिली वालों ने मुश्ताक और पूजा को घर से निकाल दिया. तब मुश्ताक पूजा को अपने साथ ले कर गुरुग्राम वापस आ गया.

गुरुग्राम आ कर अब पूजा रोज मुश्ताक से झगडऩे लगी. रोजरोज की कलह से पेशान हो कर मुश्ताक ने निर्णय ले लिया कि अब वह पूजा को हमेशा के लिए अपने रास्ते से हटा कर ही रहेगा. उस ने अपने दिमाग में हत्या की पूरी योजना का खाका तैयार कर लिया. अपने खूनी प्लान के मुताबिक उस ने पूजा से कहा कि पूजा, मैं अपनी जिंदगी में केवल तुम्हें ही अपनी पत्नी बना कर रखूंगा और अपनी दूसरी पत्नी को तलाक दे दूंगा. चलो, इसी खुशी में हम लोग उत्तराखंड घूमने चलते हैं, वहां पर कुछ दिन घूमने के बाद अपनी बीवी को तलाक दे कर हम वापस गुरुग्राम आ जाएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...