Delhi Crime News : एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है. इस खौफनाक घटना में एक शख्स ने बेरहमी से अपानी ही फेमिली के 3 लोगों की हत्या कर दी. घटना इतनी भयावह थी कि जिस ने भी सुना वह सन्न रह गया. खून से लथपथ लाशें देखकर लोग दंग रह गए. सवाल यह उठता है कि आखिर कौन था वह दरिंदा जिस ने पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रची और क्यों की यह दिल दहला देने वाली वारदात? आइए जानते हैं सनसनीखेज क्राइम की पूरी यह पूरी खबर-
यह दर्दनाक घटना देश की राजधानी दिल्ली के मैदानगढ़ी क्षेत्र में स्थित खरक रिवाड़ गांव की है, जहां 20 अगस्त, 2025 को एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी गई. पुलिस को सूचना मिलने पर एक घर से तीन लाशें बरामद हुईं, जिनमें 2 पुरुष और एक महिला शामिल थी. मृतकों की पहचान प्रेम सिंह (50), रजनी (45) और ऋतिक के रूप में हुई.
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पूरे घर को सील कर दिया और सबूत जुटाने शुरू कर दिए. जांच में सामने आया कि महिला रजनी की हत्या बड़ी ही बेरहमी से उस का मुंह बांधकर की गई थी.
दक्षिणी दिल्ली के इस तिहरे हत्याकांड ने सनसनी फैला दी. डीसीपी ने बताया कि पीसीआर काल में जानकारी दी गई थी कि एक लड़के ने हाथ काट लिया है और खून बह रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्राउंड फ्लोर पर खून से लथपथ 2 शव और पहली मंजिल पर एक महिला का शव मिला, जिसका मुंह बंधा था. पुलिस को शक है कि छोटे बेटे ने ही यह वारदात की और वह फरार हो गया. छोटा बेटा नशे का आदी था. इसलिए घर में रोजाना झगड़ा किया करता था. जिससे बेटे ने धारदार हथियार और ईंटपत्थर से हमला कर तीनों की जान ले ली.
अब पुलिस ने तीनों शवों की तसवीरें ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब घर के लापता सदस्य की तलाश कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने सूचना दी थी. मौके पर पहुंचने पर हत्याकांड का खुलासा हुआ. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज ने के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी गई है. Delhi Crime News