Telangana Crime News : एक युवक ने दिल दहला देने वाली ऐसी घटना को अंजाम दिया जिस से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. युवक ने एक गर्भवती महिला की पहले बेरहमी से हत्या कर दी गई फिर उस के शरीर के टुकड़े कर वह नदी में ठिकाने लगा दिए. अचानक हुई इस वारदात ने लोगों को दहशत में डाल दिया. फेमिली वाले भी सदमे में आ गए कि आखिर वह इतना निर्दयी कैसे हो गया?

जब नदी से इंसानी अंग बरामद हुए तो पुलिस हरकत में आई. जांच तेज हुई तो परत-दर-परत हैरान करने वाले राज खुलने लगे. आखिर कौन था कातिल, यही सब से बड़ा रहस्य बन गया.

यह घटना 23 अगस्त, 2025 को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सामने आई है, जिस ने हर किसी को हैरान कर दिया. यहां 27 वर्षीय समाला महेंद्र रेड्डी, जो एक टैक्सी कंपनी में ड्राइवर है, ने अपनी 5 महीने की गर्भवती पत्नी बी. स्वाति का कत्ल कर दिया. बताया जाता है कि दंपति के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और शनिवार शाम करीब साढ़े 4 बजे मेडिपल्ली स्थित घर पर झगड़े के दौरान आरोपी ने पत्नी को गला घोंट कर मार डाला. हत्या के बाद अपराध छिपाने के लिए उस ने हेक्सा ब्लेड से शव के कई टुकड़े कर दिए और हाथपैर मूसी नदी में फेंक डाले. जिस से इस खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी.

डीसीपी (मलकाजगिरी जोन) पी. वी. पद्मजा ने बताया कि कत्ल करने के बाद आरोपी ने सिर, हाथ और पैर प्रतापसिंगाराम स्थित मूसी नदी में फेंक दिए, जबकि बिना सिर और पैर का धड़ उस ने अपने कमरे में छिपा कर रखा था. शव के टुकड़ों को उस ने पौलीथिन के अलगअलग पैकेटों में पैक किया और उन्हें फेंकने के लिए नदी तक 3 बार गया था.
इस के बाद आरोपी ने अपनी बहन को फोन कर बताया कि उस की पत्नी लापता हो गई है. बहन को शक हुआ तो उस ने एक रिश्तेदार को सूचना दी, जिस के बाद महेंद्र को पुलिस स्टेशन ले जाया गया. वहां उस ने पहले गुमशुदगी की झूठी कहानी बताई, लेकिन कड़ी पूछताछ में टूटकर पत्नी की हत्या की बात कुबूल कर ली.

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है. घर से मिले अवशेष बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. डीसीपी पद्मजा ने कहा कि मृतका की पहचान की पुष्टि के लिए डीएनए परीक्षण कराया जा रहा है वहीं, गायब अंगों की बरामदगी के लिए एनडीआरएफ कर्मियों और जीएचएमसी के तैराकों की टीमों ने मूसी नदी में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, हालांकि अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.

पुलिस के अनुसार, आरोपी महेंद्र रेड्डी और पीड़िता स्वाति दोनों विकाराबाद जिले के रहने वाले थे. जनवरी 2024 में उन्होंने आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया और हैदराबाद में किराए के घर में रहने लगे थे. लेकिन एक महीने बाद ही दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए. अप्रैल 2024 में स्वाति ने घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई, जिसे पंचायत के हस्तक्षेप से सुलझाया गया. अब पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और आगे की काररवाई की जा रही है. Telangana Crime News

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...