Film Story : टाइगर श्रौफ की डेब्यू फिल्म हिरोपंती बौक्स औफिस में हिट गई थी. हिरोपंती में टाइगर के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन भी थी. इस फिल्म व टाइगर और कृति की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था. एक बार फिर से बड़े परदे पर टाइगर श्रौफ और कृति सेनन की जोड़ी लौंच होने वाली है. टाइगर और कृति की जोड़ी उन की आने वाली एक्शन फिल्म ‘गणपत’ में दिखाई देगी. आने वाली फिल्म ‘गनपत’ में 2 फीमेल एक्ट्रेस को जगह मिलने वाली है. कृति सेनन के अलावा फिल्म में दूसरी फीमेल एक्ट्रेस एली अवराम को गणपत के लिए साइन किया गया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के मेकर्स ने दूसरी एक्ट्रेस को साइन किया और घोषणा की कि, ‘गणपत के मेकर्स को अपनी दूसरी हीरोइन मिल गई है. अदाकारा एली अवराम गणपत में अहम किरदार निभाती दिखेंगी. एली अक्तूबर से गणपत की शूटिंग शुरू कर सकती हैं. टाइगर और कृति की तरह की एली का भी फिल्म में स्पेशल लुक होगा, जो जल्द ही रिलीज किया जा सकता है.’ टाइगर श्रौफ स्टारर इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल करेंगे, जिन्होंने कुछ समय पहले ऋतिक रोशन के साथ ‘सुपर 30’ जैसी सुपरहिट फिल्म दी है. फिल्म गणपत एक फ्यूजरिस्टिक स्टोरी होगी, जिस की कहानी 2090 में सेट है. फिल्म के लिए मेकर्स खास तरह के सेट तैयार करा रहे हैं ताकि दर्शकों को शिकायत करने का मौका ना मिले.
बीते कुछ दिनों पहले फिल्म गणपत को ले कर एक बुरी खबर आई थी. खबर के अनुसार फिल्म की स्टोरी लीक हो गई. इस लीक हुई स्टोरी के अनुसार फिल्म ‘गणपत’ में टाइगर श्रौफ के पिता एक फाइटमास्टर का किरदार अदा करेंगे, जिन का खून उन के साथ रहने वाले लोगों के द्वारा कर दिया जाएगा. टाइगर को जब इस बात की जानकारी मिलेगी तो वो अपने पिता के दुश्मनों से पिता की मौत का बदला लेंगे. खबरें हैं कि टाइगर फिल्म ‘गणपत’ में बेहद खूंखार अवतार में दिखाई देंगे. टाइगर श्रौफ की एक्शन फिल्में बौक्स औफिस पर जमकर कमाई करती हैं, जिस कारण मेकर्स उन पर करोड़ों का दांव लगाने से कतराते नहीं हैं. टाइगर की हर फिल्म ही सिर्फ उन के दर्शकों को ही नहीं बल्कि सभी को पसंद आती है.
कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थीं कि गणपत में नोरा फतेही नजर आ सकती हैं. मेकर्स उन के नाम पर विचार ही कर रहे थे तभी यह खबर मीडिया में लीक हो गई. ऐसा बताया गया कि नोरा की पीआर टीम ने उत्साह में यह खबर लीक कर दी, जिस से मेकर्स खफा हो गए. इस के बाद मेकर्स ने नोरा फतेही से हाथ मिलाने का इरादा छोड़ दिया और नई हीरोइन की तलाश में लग गए. गणपत मेकर्स की यह तलाश एली अवराम पर खत्म हुई है.
विक्की कौशल बनेंगे क्रांतिकारी
फिल्म उरी तो आपने जरुर देखी ही होगी. उरी फिल्म का सब से फेमस डाइलोग ‘हाउज द जोश’ देने वाले विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म उधम सिंह जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म में विक्की कौशल क्रांतिकारी उधम सिंह के किरदार में दिखाई देंगे. विक्की कौशल को बौलीवुड में फिल्म मसान और उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए खास जाना जाता है. उरी फिल्म में उन्हें उन के परफौरमेंस के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में ‘लव शव ते चिकन खुराना’ के साथ की थी जिस में उन्होंने युवा ओमी का किरदार निभाया था. बता दें कि विक्की कौशल की ये फिल्म इस अक्तूबर ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम विडियो पर दर्शकों के लिए रीलिज किया जाएगा.
यह फिल्म दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों के प्राइम मेंबेर्स में इस अक्तूबर विक्की कौशल की इस फिल्म को अपने ऐप पर देख सकते हैं. शूजित सरकार के प्रोडक्शन पार्टनर रौनी लाहिरी हैं. जलियांवाला बाग हत्याकांड के 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को रायल सेंट्रल एशियन सोसायटी की लंदन के काक्सटन हाल में बैठक थी जहां माइकल डायर भी वक्ताओं में से एक था. उधम सिंह उस दिन समय से ही बैठक स्थल पर पहुंच गए. अपनी रिवौल्वर उन्होंने एक मोटी किताब में छिपा ली. उधम सिंह ने माइकल डायर पर गोलियां दाग दीं. 2 गोलियां माइकल डायर को लगीं जिस से उस की तत्काल मौत हो गई. 4 जून 1940 को उधम सिंह को हत्या का दोषी ठहराया गया और 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई.
फिल्म शुरू में 2 अक्तूबर, 2020 को रीलिज होने वाली थी. लेकिन कोविड महामारी के कारण इसे 15 जनवरी, 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. फिल्म को जनवरी में फिर से स्थगित कर दिया गया था और अंत में यह फिल्म इस अक्तूबर में रिलीज होने वाली है. Film Story