Web Series: इस वेब सीरीज में जैसे ही एक पुलिस स्टेशन को फारेस्ट विभाग के इंसपेक्शन बंगलो में शिफ्ट किया जाता है तो वहां पर रहस्यमयी घटनाएं और मौतें होने लगती हैं. उस के बाद पुलिस अधिकारी विष्णु एक रिसर्चर मैथिली के साथ मिल कर इन रहस्यमयी घटनाओं को सुलझाने की कोशिश करता है तो वह उलझता जाता है. बाद में इन हत्याओं की ऐसी चौंकाने वाली कहानी सामने आती है कि...
निर्माता: वीना नायर (ए. वीरा नायर प्रोडक्शन), निर्देशक: सैजू एस.एस., लेखक: सुनीश वरनाडु, ओटीटी: जी5, कलाकार: शबरीश वर्मा, आध्या प्रसाद, श्रीजीत रवि, सेंथिल कृष्णा, जयन चेरथला, साजू श्रीधर, बालाजी सरमा, मनेहरी जौय वेब सीरीज 'इंसपेक्शन बंगलो’ केरल की एक पैरानौरमल इनवेस्टिगेटिव हौरर और कौमेडी सीरीज है. 7
एपिसोड की यह वेब सीरीज एक डरावने पुराने भुतहे बंगले के इर्दगिर्द घूमती है.
एपिसोड नंबर 1
एपिसोड की शुरुआत में हम रात को देर तक एक टायर में पंक्चर लगाने वाले को देखते हैं, जो काफी व्यस्त दिखाई दे रहा है. तभी उस की पत्नी उसे फोन कर के अब तक घर आने के बारे में पूछती है तो वह कहता है कि वह काम खत्म कर के जल्दी आ जाएगा. थोड़ी देर बाद वह अपना काम खत्म कर के साइकिल से घर लौट रहा होता है तो रास्ते में फारेस्ट विभाग का एक भुतहा बंगला होता है, जहां पर उसे एक बड़ा सा खिलौना गाड़ी जैसी तेज आवाज करता अपनी ओर आता दिखाई देता है, जिस से वह डर कर जमीन पर गिर जाता है. उस का सिर वहां पर एक बड़े पत्थर से टकरा जाता है और वह बेहोश हो जाता है.






