Gangster News : अभी तक यह गैंगस्टर सलमान खान और कपिल शर्मा को ही धमकी देता था, लेकिन अब उस ने दिल्ली के एक व्यापारी को धमकाया है. गैंगस्टर ने कहा कि अगर 5 करोड़ रुपए नहीं दिए गए तो उसे मार दिया जाएगा. आखिर कौन है यह गैंगस्टर और क्या पुलिस अब तक उसे पकड़ पाई है या नहीं? चलिए जानते हैं इस गैंगस्टर से जुड़ी पूरी कहानी विस्तार से.

दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिस से दिल्ली के एक व्यापारी की नींद उड़ चुकी है. व्यापारी से लारेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. धमकी विदेश में बैठे हैरी बौक्सर ने दी, जिस पर पहले भी सलमान खान को धमकी और कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने का आरोप कारोबारी पूर्वी दिल्ली के झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में होम अप्लायंस का बिजनैस करते हैं. 23 अगस्त, 2025 को दोपहर 12:45 बजे उन्हें कई धमकी भरे वाट्सऐप मैसेज मिले और फिर इंटरनैशनल नंबर से कौल आई तो व्यापारी ने रिसीव नहीं की. फिर उन्होंने जीटीबी एनक्लेव थाने में जबरन वसूली का मुकदमा दर्ज करा दिया, जिस की  पुलिस जांच कर रही है.

पहले की कौल फिर भेजा वायस मैसेज

25 अगस्त, 2025 को दोपहर 12:20 बजे बिजनैसमैन को इंटरनैशनल नंबर से जान से मारने की धमकी भरी कौल आई. घबराकर उन्होंने कौल काटकर उस नंबर को ब्लौक कर दिया. लेकिन 12:46 बजे दूसरे नंबर से वायस मैसेज आया. इस में खुद को लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य और अनमोल बिश्नोई का भाई हैरी बौक्सर बताते हुए 5 करोड़ रुपए रंगदारी मांगी गई. पैसे नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई.

साथ ही गैंगस्टर ने कहा मेरे बारे में ज्यादा जानना हो तो पुलिस रिकौर्ड, यूट्यूब और इंटरनेट पर जानकारी चेक कर लें. पुलिस के अनुसार, लारेंस गैंग के लिए कौल करने वाला हैरी बौक्सर अलवर राजस्थान के चितरपुरा गांव का रहने वाला है. उस के खिलाफ राजस्थान में कई केस दर्ज हैं. 2024 में वह डंकी रूट से अमेरिका गया हुआ था. लारेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई का करीबी होने के कारण, उसे अमेरिका में गैंग को मजबूत करने के लिए सिंडिकेट ने आगे बढ़ाया है. अब पुलिस इस मामले की विस्तार से जांच करने में जुटी हुई है. Gangster News

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...