Chhattisgarh Crime: एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिस ने रिश्तों की मर्यादा को तारतार कर दिया. जहां एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर शव को ट्राली बैग में बंद कर दिया. इस के बाद उस ने अपनी बेटी को फोन कर हत्या की जानकारी दी. आखिर क्या वजह थी इस खौफनाक कदम की? क्यों एक पत्नी अपने ही पति की जान की दुश्मन बन गई? जानिए इस दर्दनाक घटना की पूरी कहानी, जो आप को रिश्तों में छिपे अपराध से सचेत करेगी.
यह दर्दनाक घटना छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से सामने आई है. यहां दुलदुला थाना क्षेत्र के गांव भिंजपुर में मुंबई से लौटी विवाहिता मंगरीता ने घरेलू विवाद पर अपने पति संतोष की हत्या कर डाली. इतना ही नहीं, मंगरीता ने पति की लाश कंबल में लपेटकर ट्राली बैग में भर दी और वारदात के बाद अपनी मंझली बेटी को कौल कर कहा कि मैं ने तेरे बाप का कत्ल कर डाला है. फिर वह घर छोड़ कर फरार हो गई.
पुलिस के अनुसार गांव भिंजपुर निवासी संतोष भगत की लाश घर में ट्राली बैग के अंदर कंबल से लिपटी मिली है. संतोष भगत कुछ सालों से भिंजपुर में अकेले रह रहा था. उस की 3 बेटियां हैं और उन की शादी हो चुकी है. उस की पत्नी मंगरीता बाई पिछले कुछ सालों से मुंबई में रहकर कामकाज करती थी. शुक्रवार 7 नवंबर, 2025 को मंगरीता भिंजपुर लौटी थी. उस दिन से ही पति संतोष और उस के बीच लगातार झगड़ा चल रहा था.
शनिवार 8 नवंबर की रात दोनों के बीच फिर विवाद हुआ और गुस्से में मंगरीता ने पति संतोष की हत्या कर दी. इस के बाद उस ने लाश कंबल में लपेटकर ट्राली बैग में भर दी. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्राली बैग से लाश बरामद की. मृतक संतोष के नाक और मुंह से खून निकला हुआ था. पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि संतोष भगत की कनपटी पर गैती से वार किया गया था, जिस से उस की मौत हुई. गैती में दोनों तरफ धार होती है. हत्या के बाद मंगरीता रातभर घर में लाश के साथ रही. इस दौरान उस ने कोरबा में रहने वाली अपनी मंझली बेटी को फोन किया. पहली बार कौल करने पर उस ने कुछ नहीं बोला. दूसरी बार जब कौल की तो पहले झगड़े की बात बताई और फिर कहा, “मैं ने तेरे बाप को मार दिया है”. इतना कहकर उसने कौल डिसकनेक्ट कर दी.
इस के बाद रविवार 9 नवंबर को बेटी भिंजपुर पहुंची और बड़े पिताजी विनोद भगत को सूचना दी. वे दोनों और कुछ ग्रामीण संतोष के घर पहुंचे, तो देखा कि ट्राली बैग में उस की लाश थी.
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि पतिपत्नी के बीच लगातार झगड़ा होता था. कई ग्रामीणों को लग रहा था कि इस बार मामला गंभीर हो सकता है. जांच में पुलिस को यह भी पता चला कि संतोष और मंगरीता दोनों ही झगड़े के दौरान एकदूसरे की जान लेने पर आमादा थे. यह भी संभावना जताई जा रही है कि मंगरीता ने अपनी जान बचाने के लिए पति को मार डाला हो. हालांकि असल कारण महिला के पकड़े जाने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस ने इस वारदात के रिपोर्ट दर्ज कर एक टीम महाराष्ट्र रवाना कर दी गई है. Chhattisgarh Crime






