Biahr News: हर परिवार में झगड़े तो अकसर होते ही हैं, लेकिन क्या कोई इन झगड़ों के चलते किसी की जान ले लेता है? यहां तो हद ही पार हो गई, जब एक पत्नी ने अपने पति को शराब पीने से टोका तो पति ने उसे जिंदा जला कर मार डाला. आखिर ऐसी क्या बात थी कि शराब पर रोक लगाने पर जान लेना ही जरूरी हो गया? अगर आप भी ऐसी घटनाओं से सचेत रहना चाहते हैं, तो पढ़ें मनोहर कहानियां और जानिए इस दर्दनाक क्राइम स्टोरी का पूरा सच, जो आप को चेतावनी भी देगी और सोचने पर मजबूर भी करेगी.
यह हैरान कर देने वाली वारदात बिहार के बेगूसराय से सामने आई है. जिले के बखरी थाना क्षेत्र के सोनमा गांव में शराब पीने से मना करने पर जितेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी रितु कुमारी को जिंदा जलाकर मार डाला. यह दर्दनाक घटना 11 नवंबर, 2025 की देर रात की बताई जा रही है. जिस ने पूरे गांव को दहला कर रख दिया है.
पुलिस को स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि जितेंद्र अकसर रात को शराब पी कर घर लौटा करता था. मंगलवार की रात भी वह नशे में घर आया. रितु कुमारी ने उसे शराब छोड़ने को कहा तो इसी इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि जितेंद्र ने गुस्से में आ कर रितु पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. कुछ ही देर में रितु आग की लपटों में घिर गई और झुलसकर मौके पर ही उस की मौत हो गई. आसपड़ोस के लोग जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.






