वेब सीरीज : वेब सीरीज 'भोग’ की कहानी एक तांत्रिक द्वारा बनाई गई एक रहस्यमय मूर्ति के इर्दगिर्द घूमती है. यही मूर्ति अपनी मौसी के साथ रहने वाले अतिन नाम के एक युवक को उस के दोस्त द्वारा दी जाती है. अतिन के घर में मूर्ति आने के बाद उस के साथ रहस्यमयी घटनाएं घटित होनी शुरू हो जाती हैं, जिस से उस की जान तक खतरे में पड़ जाती है. इस से छुटकारा पाने के लिए अतिन ने ऐसा उपाय किया कि...
निर्माता और निर्देशक: परमब्रत चट्टोपाध्याय, लेखक: अविक सरकार, पटकथा: शांतनु मित्रा नियोगी, ओटीटी: बंगाली प्लेटफार्म होइचोई
कलाकार: अनिर्बान भट्टाचार्य, परनो मित्रा, सुरैया परवीन, रजतव दत्ता, सुदीपा बसु, महेंद्र सोनी, शांतनु मित्रा, छंदक चौधरी, देवब्रत दत्ता, रंजिनी चट्टोपाध्याय, रितुपर्णा बसाक, सुभाशीष मुखोपाध्याय
वेब सीरीज 'भोग’ एक बांग्ला अलौकिक थ्रिलर है, जो अविक सरकार की कहानी पर आधारित है. यह बांग्ला प्लेटफार्म 'होइचोई’ पर पहली मई, 2025 को रिलीज हुई. इस रोमांचक सीरीज में अंत तक सस्पेंस बना रहता है.
यह सीरीज कोलकाता के एक सेल्स प्रोफेशनल अतिन (अनिर्बान भट्टाचार्य द्वारा अभिनीत) की कहानी है, जो सामान्य जीवन गुजार रहा था. वह अपने घर में बुजुर्ग नौकरानी पुष्पा के साथ रहता है, जिस ने उस की दिवंगत मम्मी से उस की जीवन भर देखभाल करने का वादा लिया था. लेकिन अतिन की जिंदगी में तब भूचाल आ जाता है, जब उसे अपने दोस्त की दुकान से एक 4 भुजाओं वाली देवी की पीतल की एक अजीब सी मूर्ति मिलती. वह इस मूर्ति के प्रति एक अजीब आकर्षण महसूस करता है और इस मूर्ति को अपने घर ले आता है.