पिता का समर्पण और बेटी की मेहनत दोनों ही रंग लाई, जिस के चलते वैशाली टीवी सीरियल की दुनिया में काफी नाम कमा चुकी थी. इस से उस का ज्यादातर वक्त मुंबई में कटता था, लेकिन साल 2020 में कोरोना का प्रकोप बढ़ने के बाद वैशाली मुंबई छोड़ कर अपने घर इंदौर आ गई थी.

राहुल के घर वालों से थे पारिवारिक संबंध

बलवंत सिंह के पड़ोस में नरेश नवलानी अपनी पत्नी, बेटा राहुल और बहू दिशा के साथ रहते हैं. नरेश भी प्लाईवुड के बड़े व्यापारी हैं. रालामंडल में उन की बड़ी दुकान है. बेटा राहुल पिता की मदद करने के अलावा एक लैमिनेट्स फर्म भी चलाता था.

बलवंत सिंह और नरेश नवलानी एक ही कारोबार से जुड़े थे, इसलिए उन के बीच व्यापारिक रिश्ते के अलावा निजी तौर पर गहरी दोस्ती थी. इसलिए पड़ोसी होने के कारण दोनों परिवारों का एकदूसरे के यहां काफी आनाजाना था.

लगभग 6 फीट लंबे, गोरेचिट्टे राहुल को मौडलिंग का शौक था. वह मौडलिंग में अपना करिअर बनाना चाहता था. मगर पिता नरेश नवलानी को यह सब पसंद नहीं था, इसलिए मौडल बनने की अपनी इच्छा मार कर राहुल पिता का कारोबार संभालने लगा था.

राहुल वैशाली को बचपन से जानता था. वैशाली का उस के घर में खूब आनाजाना था. दोनों में बातचीत भी खूब होती थी, लेकिन उस समय न राहुल के मन में वैशाली के प्रति कुछ था और न वैशाली के मन में राहुल के लिए. समय आने पर पिता नरेश ने अपनी बराबरी का घर देख कर राहुल की शादी कोटा निवासी दिशा के साथ कर दी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...