कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अपनी मां के गिर कर जख्मी होने और पड़ोसियों के कहने पर भी उन के उपचार में अनदेखी करने के संबंध में पूछे जाने पर रिंपल ने पुलिस को बताया, ‘‘मैं घबरा गई थी, क्योंकि मां के गिरने के कारण कमरे में जातेजाते ही उस की सांस चलनी बंद हो गई थी. लेकिन मैं ने सोचा कि शायद ऐसा गिरने के कारण हुआ होगा. रिश्तेदार मुझे इस के लिए दोषी ठहराएंगे, इसलिए जल्दबाजी में मैं ने उन्हें कुछ नहीं बताया. कुछ समय बाद ही मुझे पता चल गया कि वह मर चुकी है. फिर मैं ने लाश को ठिकाने लगाने का फैसला किया.’’

गूगल से मिली लाश के टुकड़े करने की जानकारी...

पुलिस द्वारा वीणा के मारे जाने की बात पूछे जाने पर रिंपल बारबार एक ही रट लगाती रही कि उस ने अपनी मां को नहीं मारा. वह जांच की शुरुआत के बाद से ही इस पर अडिग बनी हुई थी. उस का कहना था कि 27 दिसंबर, 2022 की सुबह जब उस की मां गिर गई थीं, तब वह सो रही थी. उठने के बाद जब मां उसे घर पर नहीं दिखीं, तब वह उन्हें देखने गई, उन्हें सीढिय़ों पर गिरा देखा था. इस तरह छानबीन और पूछताछ के बाद पुलिस इस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई थी कि वीणा जैन की मौत दुर्घटनावश गिरने से हुई थी या रिंपल ने ही उन्हें धक्का दे कर गिरा दिया था. पुलिस के लिए यह जांच कर यह साबित करना कठिन था. कारण इस का कोई गवाह नहीं मिल पाया था.

लाश के टुकड़े किए जाने के बारे में पुलिस ने रिंपल से सख्ती के साथ पूछताछ की. इस पर रिंपल ने बताया कि उस ने अपनी मां के शरीर के टुकड़े करने के लिए गूगल की मदद ली थी. इस के बाद दुर्गंध मिटाने के लिए उस ने एयर फ्रैशनर, 100 बोतल परफ्यूम, चाय पत्ती और फिनाइल का इस्तेमाल किया था. वह लालबाग मार्केट से ही एक इलैक्ट्रिक मार्बल कटर भी खरीद लाई थी. पुलिस के मुताबिक, उस ने मार्बल कटर, चाकू और हंसिया से मां के शरीर के टुकड़े कर दिए. इस के बारे में उस ने जो कुछ बताया, वह काफी रोंगटे खड़े करने जैसा ही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...