Maharashtra Crime News : 26 वर्षीय गौरी अनिल सांब्रेकर और 36 वर्षीय सौफ्टवेयर इंजीनियर राकेश खेडेकर रिश्ते में ममेरेफुफेरे भाईबहन थे, लेकिन साथसाथ स्टडी करने के दौरान उन में प्यार हो गया. प्यार भी ऐसा कि दोनों ने अपने पेरेंट्स की मरजी के खिलाफ लव मैरिज कर ली. दोनों बेहद खुश थे. फिर एक दिन राकेश ने पत्नी गौरी को चाकू से गंभीर रूप से घायल कर जिंदा ही सूटकेस में पैक कर दिया. आखिर राकेश ने ऐसा क्यों किया?

राकेश खेडेकर अपनी पत्नी गौरी अनिल सांब्रेकर से परेशान आ गया था. वह उस के मम्मीपापा का बहुत अपमान करती थी. इतना ही नहीं, वह अपनी ननद को भी बहुत परेशान किया करती थी. आए दिन घर में झगड़ा रहता था. जिंदगी एक तरह से नरक बन कर रह गई थी. राकेश के मम्मीपापा के लिए तो गौरी गले की ऐसी हड्डी बन गई थी, जिसे न वह उगलने के थे और न ही निगलने के. राकेश उन का इकलौता बेटा था. उस के मम्मीपापा और बहन उसे बहुत प्यार करते थे. फेमिली के लोगों में बहुत सामंजस्य था. गौरी से शादी के बाद जीवन में रोज किचकिच होने लगी.

आपसी झगड़े में एक दिन गौरी ने राकेश की मम्मी यानी अपनी सास पर हाथ उठा दिया. इस से राकेश को इतना गहरा आघात लगा कि उस ने अपनी पत्नी गौरी को ठिकाने लगाने की योजना बना डाली. गौरी एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करती थी. राकेश भी नौकरीपेशा था. दोनों के सामने कोई आर्थिक संकट भी नहीं था. फरवरी, 2025 में राकेश ने अपनी पत्नी को बताया कि उसे बेंगलुरु से एक औफर मिला है. बेंगलुरु में उसे अच्छे पैकेज पर भेजा जा रहा है, इसलिए अब महाराष्ट्र छोड़ कर बेंगलुरु जाना पड़ेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...