True Crime Stories : किसी औरत के कदम जब बहक जाते हैं तो वह अपने स्वार्थ के लिए अपराध तक कर बैठती है. देवर मोहन के प्यार में उर्मिला इतनी दीवानी हो गई कि उस ने खूंखार बन कर पति रणजीत को मार कर घर में दबा दिया. बाद में ऐसा क्या हुआ कि उस ने देवर मोहन को भी ठिकाने लगा दिया...

मध्य प्रदेश के भोपाल शहर का एक थाना है कोलार. इसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गणेश मंदिर के पास दामखेड़ा निवासी प्रदीप कुमार मीणा सुबह 6 बजे मौर्निंग वाक पर निकले थे. अमरनाथ रोड पर बब्बर की डेयरी स्थित मैदान के पास से निकलते समय उन की नजर वहां पड़े एक शव पर गई. शव को जानवर नोंच रहे थे. यह देख कर उन के शरीर में सिहरन दौड़ गई. उन्होंने उसी समय थाना कोलार पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही एसआई रविंद्र चोकले प्रदीप के बताए स्थान की तरफ रवाना हो गए. यह बात 28 मई, 2021 की है.

रविंद्र चोकले जिस समय वहां पहुंचे, उस समय वहां लोगों की भीड़ जुटी थी. भीड़ को हटाते हुए वह मैदान पर पहुंचे, जहां युवक का क्षतविक्षत शव पड़ा था. युवक की उम्र 28 साल के आसपास थी. उस का सिर फटा हुआ था. जानवरों ने युवक के चेहरे के नीचे व शरीर के अन्य स्थानों से मांस नोंच लिया था. मृतक की बांह पर अंशु लिखा था. जामातलाशी में उस के पास से ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिस से उस की शिनाख्त हो सके. लाश मिलने की जानकारी होते ही वहां दामखेड़ा व आसपास के रहने वालों की भीड़ जुट गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...