डैम से बरामद लाशें और काररवाई करती पुलिस आशीष धस्माना चाहता था कि उस के अस्पताल में जो भी हो, उस की मरजी से हो. नर्स निशा भी उस की चाहत में शामिल थी. जबकि निशा का प्रेमिल संबंध डा. एच.पी. सिंह से था. जब कई कारण एक साथ जुड़ गए तो आशीष ने एच.पी. सिंह को मारने की योजना बनाईएच.पी. सिंह तो बच गए, लेकिन निशा और विजय बेमौत मारे गए.   

उत्तराखंड स्थित सिखों का ऐतिहासिक गुरुद्वारा नानकमत्ता किसी बड़े तीर्थस्थल से कम नहीं है. यहीं पर नानकसागर डैम भी है, जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. यहां लोगों की आवाजाही लगी रहती है. 8 सितंबर, 2014 सोमवार की शाम को नानकसागर बिजली कालोनी के कुछ युवक बनबसा में होने वाली सेना की भरती की तैयारी करने के लिए नानकसागर डैम के किनारे दौड़ लगा रहे थे. उसी दौरान उन की नजर झाड़ी में पड़े 2 मानव धड़ों पर पड़ी. इन में एक धड़ युवती का था और दूसरा युवक का. दोनों के ही सिर और हाथपांव गायब थे. मानव धड़ों को देख कर लड़के घबरा गए. उन्होंने लौट कर यह बात कालोनी वालों को बताई. इस बात को ले कर कालोनी में तहलका मच गया, लेकिन तब तक रात हो चुकी थी. 

सुबह को कालोनी के लोगों ने यह बात प्रतापपुर के प्रधान को बताई. ग्रामप्रधान उन लड़कों को ले कर घटनास्थल पर पहुंचे. वहां वाकई 2 धड़ पड़े थे. ग्रामप्रधान ने यह सूचना प्रतापपुर पुलिस चौकीइंचार्ज डी.एस. बिष्ट और थाना नानकमत्ता को दी. खबर मिलते ही डी.एस. बिष्ट और थानाप्रभारी अरुण कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने इस घटना की सूचना डीआईजी अनंतराम चौहान, एसएसपी रिद्विम अग्रवाल, सीओ रामेश्वर डिमरी और सितारगंज के कोतवाल राजनलाल आर्य को भी दे दी थी. मामला गंभीर था, सूचना मिलने पर सारे पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर जा पहुंचे

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...