Chhattisgarh News: 26 वर्षीया तेजस्विनी अपने गांव के ही रहने वाले 25 साल के सालिक राम पैंकरा को दिल दे बैठी थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही जब उसे पता चला कि उस का प्रेमी साइकोपैथ है तो वह प्रेमी से दूरी बनाने लगी. यह बात सालिक राम को नागवार गुजरी और उस ने तेजस्विनी के साथ ऐसा सुलूक किया कि पूरा गांव दहल उठा...

वैसे तो 26 साल की युवती तेजस्विनी के दिल में एक खूबसूरत नौजवान से प्यार करने की हसरतें पल रही थीं, इसलिए उस ने गांव के ही रहने वाले सालिक राम पैंकरा से दोस्ती कर ली और फिर उस से प्यार भी करने लगी थी. मगर कुछ दिनों बाद सालिक राम की अजीबोगरीब हरकतों से परेशान हो कर तेजस्विनी उस से कन्नी काटने लगी थी. सालिक राम को तेजस्विनी से दूर रहना एक पल भी गंवारा नहीं था. जब तेजस्विनी उस से दूर रहने लगी तो सालिक राम बौखला गया.

24 अक्तूबर, 2025 की रात सालिक राम ने पहले तेजस्विनी को बारबार फोन पर मैसेज कर मिलने बुलाया, मगर तेजस्विनी ने मिलने से साफ इंकार कर दिया. इस से वह भड़क उठा और रात करीब डेढ़ बजे फोन कर के उस ने फिर तेजस्विनी को मिलने के लिए बुलाया. उस के बारबार फोन करने से परेशान हो कर वह अपने घर से बाहर निकली और बाहर से घर का दरवाजा बंद कर गुड़ी चौक की तरफ बढ़ गई. रात का स्याह अंधेरा था और कुत्तों के भौकने की आवाज से डरीसहमी तेजस्विनी सालिक राम से मिलने पहुंच गई. तेजस्विनी को सामने आते देख सालिक राम की आंखों में चमक आ गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1514₹ 899
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...