कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अनुराधा ने प्रेमी से मांगी उधार की रकम

साल 2020 में कोरोना महामारी अपने पांव पसार चुकी थी, जिस के चलते जनजीवन अस्तव्यक्त हो चुका था, कितनों के व्यापार बंद हो गए थे. कितने भूख से तड़पतड़प कर मर गए थे. ऐसे में लगे सूद पर पैसे पूरी तरह डूब गए थे. जिस जिस ने उस से सूद पर पैसे लिए थे, उस में से किसी ने उस के पैसे नहीं लौटाए थे. अनुराधा पूरी तरह से बरबाद हो गई थी.

उस के बाद अनुराधा रेड्डी ने चंद्रमोहन से अपने पैसे वापस लौटाने की बात कही तो उस ने कुछ दिनों की मोहलत मांगी और कहा कि वह उस की पाईपाई लौटा देगा, जबकि हकीकत यह थी कि उस के पास लौटाने के लिए पैसे नहीं थे, जो पैसे उस ने प्रेमिका से लिए थे, वो सारे पैसे खर्च ही गए थे. कोरोना की वजह से बिजनैस भी चौपट हो गया था. वह समझ नहीं पा रहा था कि उस के पैसे कैसे और कहां से लौटाए.

पैसों को ले कर अनुराधा रेड्डी और चंद्रमोहन के रिश्तों में खटास आ गई थी. उस पर अनुराधा पैसा लौटाने के लिए अब दबाव बनाने लगी थी. प्रेमिका के दबाव से वह परेशान रहने लगा था. उस के चलते अब दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे.

अनुराधा की हत्या कर लाश के किए टुकड़े

12 मई, 2023 को सुबह इन्हीं पैसों को ले कर अनुराधा रेड्डी और चंद्रमोहन के बीच झगड़ा हुआ था. इस झगड़े ने हाथापाई का रूप ले लिया था. गुस्से से चंद्रमोहन का चेहरा लाल हो गया था. उस ने आव देखा न ताव, किचन में रखा सब्जी काटने वाला फलदार चाकू उठाया और अनुराधा के पेट में ताबड़तोड़ वार कर दिए. वो तब तक चाकू से वार करता रहा, जब तक अनुराधा की मौत न हो गई. ये सारा खेल बरामदे में होता रहा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...