Crime Story Hindi: शफीक ने प्रेमिका को पाने के लिए जो दांव खेला, वह सचमुच चौंकाने वाला था. लेकिन इस के लिए उस ने जिस दोस्त फहद को दांव पर लगाया था, उसी की हत्या की वजह से उस की कलई खुल गई. उन दिनों मेरी पोस्टिंग थाना मरीद में थी जो लाहौर और गुजरांवाला के बीच में था. उस दिन सुबह जब मैं थाने पहुंचा तो पता चला कि एक जोड़ा हवालात में बंद है. मैं एसआई हारुन से उस के बारे में पूछा. उसे उस ने बताया कि यह जोड़ा रात 2 बजे घर के बाहर चबूतरे पर बैठा गलत हरकतें कर रहा था.

मैं ने पूछा, ‘‘ये लोग हैं कौन?’’

‘‘सर, ये दोनों कस्बा रत्तावली के रहने वाले हैं, 2 दिन पहले यहां आए हैं और नेमत बीबी नाम की एक बेवा के घर किराए पर रह रहे हैं.’’ एसआई हारुन ने बताया. कस्बा रत्तावाली मरीद से करीब 10 किलोमीटर के फासले पर था. मैं ने दोनों को अपने औफिस में बुलवा कर पूछताछ की तो 25-26 साल के उस युवक ने अपना नाम फहद और लड़की ने नरगिस बताया. उन्हें देखते ही मेरे दिल में खयाल आया कि यह लड़का जरूर लड़की को भगा कर लाया है. दोनों सिर झुकाए मेरे सामने खड़े थे. मैं ने सख्त लहजे में पूछा, ‘‘कहां रहते हो और तुम्हारा आपस में क्या रिश्ता है?’’

‘‘सर, हम रत्तावाली के रहने वाले हैं और आपस में पतिपत्नी हैं. हमारी शादी करीब एक साल पहले हुई थी. मैं गांव की खेतीबाड़ी नहीं करना चाहता था, इसलिए नौकरी के लिए यहां चला आया. यहां नईम नाम के एक आदमी की बदौलत मुझे मुंशी की नौकरी मिल गई.’’ फहद ने रुकरुक कर बताया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1534₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...