UP News : सिपाही मंदाकिनी का अपने ही थाने में तैनात सिपाही योगेश कुमार पर दिल आ गया लेकिन योगेश ने उस से साफ कह दिया कि वह उसे केवल दोस्त मानता है. तब जिद्दी मंदाकिनी ने अपनी 2 बहनों के जरिए योगेश को शादी के जाल में फांसने की कोशिश की. इस कोशिश में असफल होने के बाद तीनों बहनों ने जो किया वह...
इटावा जिले का एक गांव है बहादुरपुर. यादव व ठाकुर बाहुल्य इस गांव में सुलतान सिंह अपने परिवार के साथ रहता था. उस के परिवार में पत्नी सीमा सिंह के अलावा 3 बेटियां मीना, ममता और मंदाकिनी उर्फ संगीता थीं. सुलतान सिंह गांव के दबंग ठाकुर थे. उन की पहचान लंबरदार के नाम से थी. वह संपन्न किसान थे. छोटे किसानों की वह भरपूर मदद करते थे. सुलतान सिंह स्वयं भी पढ़ेलिखे थे, इसलिए उन्होंने अपनी बेटियों को भी खूब पढ़ाया था. बड़ी बेटी मीना पढ़लिख कर पुलिस विभाग में नौकरी करने लगी थी. वह मथुरा में सिपाही के पद पर तैनात थी.
मीना जब नौकरी करने लगी तब सुलतान सिंह ने उस का विवाह आगरा निवासी रमेश चंद्र के साथ कर दिया. मीना पति के साथ आगरा में रहती थी और मथुरा में नौकरी करती थी. मीना से छोटी ममता थी. वह बीए की पढ़ाई कर रही थी. वह पिता के साथ गांव में रहती थी. बहनों में सब से छोेटी मंदाकिनी उर्फ संगीता थी. वह अपनी अन्य बहनों से कुछ ज्यादा ही खूबसूरत थी. वह जितनी खूबसूरत थी, उतनी ही तेजतर्रार भी थी और पढ़ने में तेज भी. इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद उस ने बड़ी बहन मीना की तरह पुलिस की नौकरी करने की ठान ली. इस के लिए वह अभ्यास भी करने लगी. उस की लगन और मेहनत रंग लाई और सन 2019 में वह भी सिपाही के पद पर भरती हो गई.


 
            
               
               
               
               
               
               
               
               
               
               
               
               
               
               
