नहीं खुला भोजपुरी अभिनेत्री की मौत का राज

उत्तर प्रदेश के शहर इलाहाबाद के थाना अतरसुइया के रहने वाले प्रेमप्रकाश श्रीवास्तव ने 19 जून, 2017 को अपनी बेटी अंजलि को फोन किया. अंजलि मुंबई में रह कर फिल्मों में काम करती थी. वह अंधेरी वेस्ट के जुहू लेन स्थित परिमल सोसाइटी की 5वीं मंजिल पर रहती थी. सन 2011 में वह अपने घर से एक्टिंग करने मुंबई गई थी. उस के पिता प्रेमप्रकाश श्रीवास्तव इलाहाबाद में अपना बिजनैस करते हैं और मां शीला हाउसवाइफ हैं. पतिपत्नी समयसमय पर अंजलि को फोन कर के उस की खैरखबर लेते रहते थे. वैसे वे नहीं चाहते थे कि अंजलि मुंबई जा कर रहे और एक्टिंग करे. लेकिन बेटी की इच्छा को ध्यान में रखते हुए उन्हें उस की बात माननी पड़ी थी.

अंजलि को उस के मातापिता प्यार से ‘लवी’ कहते थे. मुंबई में अंजलि ने अपने बातव्यवहार से अपने काम के लोगों से अच्छे संपर्क बना लिए थे. कोशिश कर के उसे कुछ फिल्मों में काम भी मिल गया था. उन में सब से प्रमुख भोजपुरी फिल्म ‘कच्चे धागे’ थी. इस के बाद उस की कुछ और भी फिल्में आईं, जिन में ‘दम होई जेकरा में ओही गाड़ी खूंटा’, ‘लहू के दो रंग’, ‘दीवानगी हद से’, ‘केहू ता दिल में बा’, ‘अब होई बगावत’ और ‘ठोक देब’ प्रमुख थीं.

अंजलि ने हिंदी फिल्म ‘धानी का डीजे कैम’ में भी काम किया था. उस ने करीब आधा दरजन हिंदी फिल्मों में काम किया था, बावजूद इस के उस की ऐसी कोई पहचान नहीं बन पाई थी, जिस से उसे किसी अच्छे बैनर की फिल्म मिलती.

अंजलि इस कोशिश में थी कि उसे कोई लीड रोल वाली फिल्म मिल जाए, पर उसे ऐसी फिल्म नहीं मिल रही थी. ज्यादातर फिल्मों में उसे साइड रोल ही मिल रहे थे. घर वालों से मिलने वह 4-5 महीने में इलाहाबाद आती रहती थी.

फरवरी, 2017 में जब वह घर आई थी तो काफी खुश थी. उसे उम्मीद थी कि अब उस के घर वाले गर्व से कह सकेंगे कि उन की बेटी फिल्म एक्ट्रेस है. कुछ लोगों ने कई फिल्मों में अंजलि के काम को देखा तो उस की काफी तारीफ की. इस से उसे उम्मीद थी कि अब उसे बड़ी फिल्में मिल जाएंगी. कुछ दिन घर में रह कर वह मुंबई चली गई थी. जब भी उसे टाइम मिलता था, वह घर वालों से फोन पर बात कर लेती थी.crime story

फिल्मों की दुनिया का ग्लैमर तो हर किसी को दिखता है, लेकिन परदे के पीछे का दर्द कम ही लोग जानते हैं. वह दर्द कई बार कलाकार को हताश और निराश कर देता है. उस हताशा और निराशा में कुछ कलाकार संयम से काम ले कर खुद को उबार लेते हैं तो कुछ उसी में उलझ कर दम तोड़ देते हैं. कहने को अपनी मौत का वह खुद ही जिम्मेदार होता है, पर असल में इस के लिए समाज की व्यवस्था जिम्मेदारी होती है.

भोजपुरी फिल्मों की दुनिया भी कुछ ऐसी ही रचीबसी है. छोटेछोटे शहरों के बहुत सारे युवा तरहतरह के सपने ले कर मुंबई पहुंचते हैं. वहां पहुंच कर कोई हीरो बनना चाहता है तो कोई हीरोइन, कोई विलेन बनना चाहता है तो कोई पुलिस वाला. किसी को गायक बनना होता है तो कोई डायरेक्टर बनने की कोशिश में रहता है.

लेकिन मुंबई आने वाले हर कलाकार की ख्वाहिशें पूरी नहीं हो पातीं. अगर हर साल बनने वाली फिल्मों की संख्या की बात करें तो यहां हर साल 100 से अधिक फिल्में बनती हैं. अपनी कहानी, गानों और द्विअर्थी संवादों के कारण ज्यादातर फिल्मों को ए-सर्टिफिकेट दिया जाता है.

वैसे भोजपुरी फिल्मों का सब से बड़ा बाजार बिहार, झारखंड ही है. अब उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और मुंबई में भी ये फिल्में चलने लगी हैं. मुंबई में हर साल हीरो और हीरोइन बनने वाले लड़केलड़कियों की लंबी कतार लगी होती है. फिल्में बनाने वाले ऐसे निर्मातानिर्देशक ज्यादा हैं, जो कम बजट की फिल्में बनाते हैं.

इन में अधिकांश फिल्में तो सिनेमाघरों तक पहुंच ही नहीं पातीं. ऐसे में इन फिल्मों में काम करने वाले कलाकारों को बड़ी निराशा होती है. क्योंकि वह यही सोचते हैं कि उन की फिल्म रिलीज होगी तो लोग उन के काम को देखेंगे और पसंद करेंगे. इस के बाद उन्हें और फिल्मों में काम मिलेगा.

भोजपुरी फिल्मों पर आज भी पुरुष प्रधान समाज का कब्जा है. ज्यादातर गायक, जो फिल्मों में हीरो बनते हैं, वही कब्जा किए हुए हैं. ये लोग अपने साथ काम करने वालों की एक लौबी बनाए होते हैं, जिस से नए कलाकार के लिए काम करना मुश्किल हो जाता है.

अंजलि फेसबुक के जरिए अपने घर वालों से जुड़ी थी. उस की मां समयसमय पर मुंबई में उस के पास रहने के लिए जाती रहती थीं. अंजलि मां को घुमाने के लिए कभी बीच पर ले जाती थी तो कभी सिद्धिविनायक मंदिर. 6 जून को अंजलि के मातापिता की शादी की सालगिरह थी. उस ने फेसबुक पर अपनी यादों का एक एलबम शेयर करते हुए मम्मीपापा को बधाई दी थी.

29 साल की अंजलि की नई फिल्म ‘केहू ता दिल में बा’ रिलीज हो चुकी थी. वह अब नए प्रोजैक्ट की तैयारी में थी. 8 जून को अंजलि ने अपने फेसबुक पेज पर एक शेर लिखा था, ‘उस के साथ जीने का एक मौका दे दे खुदा, तेरे साथ तो मरने के बाद भी रह लेंगे.’

अंजलि की इस पोस्ट को उस समय दोस्तों ने ऐसे ही समझा था. कई ने पूछा भी था कि कौन है वह, जिस के लिए उस ने यह शेर लिखा है.

crime story

19 जून, 2017 की बात है. अंजलि के मोबाइल पर उस की मां शीला ने फोन किया. घंटी बजने के बाद भी अंजलि ने फोन रिसीव नहीं किया तो शीला ने कई बार फोन किया. हर बार उस के फोन की घंटी बजी, पर फोन नहीं उठा. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. जब कभी अंजलि व्यस्त होती थी तो फोन रिसीव कर के कह देती कि ‘मम्मी मैं अभी बिजी हूं. बाद में काल कर लूंगी.’

बेटी द्वारा फोन न उठाने से शीला परेशान हो गईं. उन्होंने उसी समय पति प्रेमप्रकाश श्रीवास्तव को पूरी बात बताई. प्रेमप्रकाश ने भी अंजलि को फोन किया. पूरी घंटी बजने के बाद भी फोन नहीं उठा तो परेशान हो कर उन्होंने उस की सोसाइटी के नंबर पर संपर्क किया.

सोसाइटी वालों ने डुप्लीकेट चाबी से अंजलि का कमरा खोला तो कमरे के अंदर अंजलि पंखे से लटकी मिली. सोसाइटी वालों ने यह जानकारी फोन द्वारा पुलिस को दी और अंजलि को लीला कपूर अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अंजलि के घर वालों को जैसे ही यह खबर मिली, वे मुंबई पहुंचे. मुंबई पुलिस की एसीपी रश्मि कारदिंकर ने बताया कि मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस को अपनी जांच में हत्या से संबंधित कोई सबूत नहीं मिला. ऐसे में इस मामले को आत्महत्या ही माना गया.

एक युवा अभिनेत्री, जो कुछ साल पहले बहुत सारे सपने ले कर मुंबई गई थी, उन सपनों का अंत हो चुका था. अंजलि के साथ काम करने वाले कई कलाकार इस घटना से बहुत आहत थे. वे कह रहे थे कि अंजलि बहुत ही मिलनसार और हंसमुख थी. उस में फिल्मनगरी वाली चालाकियां नहीं थीं. शायद यही वजह रही कि वह इस दुनिया की चालबाजियों को समझ नहीं पाई.

अंजलि को अपने काम और टैलेंट पर भरोसा था. वह इस उम्मीद में थी कि एक बार उसे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल जाए तो वह दुनिया को दिखा देगी कि उस में भी अभिनय क्षमता है. फिल्म जगत के कई लोगों ने उसे भरोसा दिलाया था कि वह उसे अपनी फिल्म में काम देंगे. जब अंजलि के भरोसे को ठेस लगी तो उस के सामने दुनिया के रंगमंच को अलविदा कहने के अलावा कोई रास्ता नहीं दिखा.

अंजलि के इस फैसले से भोजपुरी फिल्मों की दुनिया को कोई फर्क नहीं पड़ा. वहां हर काम अपनी गति से चल रहा है. प्रभाव पड़ा है तो अंजलि के परिवार, उस के मातापिता और भाईबहन पर. वह इस हादसे से टूट गए हैं. घटना के कई महीने बीत जाने के बाद भी वे अभी कुछ बोलनेसमझने की हालत में नहीं हैं. उन्हें आज भी अपनी प्यारी बेटी की याद आती है तो लगता है लवी अभी आने वाली है.

अंजलि के बिना मुंबई से वापस आते समय उस की मां ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था, ‘मुंबई कभी दोबारा आना नहीं होगा’. बेटी की याद पूरे परिवार को बारबार सताती है. 13 जुलाई को अंजलि के जन्मदिन पर उस की मां ने फेसबुक पर बेटी को बधाई देते हुए पूछा था, ‘क्या अब तुझ को मेरी याद नहीं आती?’

मां के लिए बेटी बहुत बड़ा सहारा थी. बेटी ऐसे हार जाएगी, यह कभी उन्होंने सोचा भी नहीं था. यही वजह है कि मां को इस बात का विश्वास नहीं हो रहा कि अंजलि अब इस दुनिया में नहीं है.

जानें दुनिया की टॉप 5 एडल्ट फिल्म एक्ट्रेसेस के बारे में

एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सब से ज्यादा पोर्न अमेरिकी लोगों द्वारा देखे जाते हैं, वहां एशियाई देशों में खासकर इंडियन लड़कियों के अश्लील वीडियो की जबरदस्त मांग है. उन्हें ‘देसी या इंडियन पोर्न वीडियो’ कहा जाता है. इस लिस्ट में अमेरिका के बाद यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन), जापान, फ्रांस और इटली का नाम आता है.

पिछले 2 से ढाई दशकों में भारत में भी पोर्न देखने के प्रति ललक तेज हुई है. नतीजा अब भारत में भी पोर्न मूवीज एडल्ट इंडस्ट्री बन चुका है. छोटी फिल्में और वेब सीरीज बनने लगे हैं. उसे कई, भाभी, आंटी, वाइफ, देसी, ग्रुप, सपना, मस्तराम, मोहिनी, माया आदि कैटेगरी में बांट दिया गया है.

बौलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी अभिनेत्री सनी लियोनी भी पोर्नस्टार हैं. इस इंडस्ट्री में उन की भी खासी मांग है.

पिछले कुछ सालों में बौलीवुड से ले कर टौलीवुड और दक्षिण के मलयाली, तमिल, तेलुगू सिनेमा समेत टेलीविजन क्षेत्र के छोटेछोटे जूनियर कलाकार या सिनेमा या टीवी कार्यक्रमों में अपनी जगह पाने के लिए संघर्ष करने वाले युवक युवतियां भी इस में शामिल हो चुके हैं.

ओटीटी प्लेटफार्म के आने पर इन में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. इन की उपलब्धता भी काफी आसान हो गई है. इंटरनेट और स्मार्टफोन पोर्न वीडियो को बनाने से ले कर लोगों तक पहुंचाने का एक बड़ा माध्यम बन गया है.

हालांकि इस में नयापन, चलन, वैरायटी कैटगरी और मांग सर्चइंजनों पर लोगों के ट्रेंड से पता चलता है. उस आधार पर पोर्न में बदलाव लाने के लिए नएनए प्रयोग किए जाते हैं.

जैसे साल 2021 में पोर्न इंडस्ट्री में सब से ज्यादा देखे जाने वाली पोर्न कैटेगरी लेस्बियन निमोनी और मिल्फ थीं. इन्हीं में देसी पोर्न का नाम भी शामिल हो गया था.

इस बारे में की गई औनलाइन सर्वे रिपोर्ट बताती है कि पूरी दुनिया में पोर्न मार्केट की कुल संपत्ति करीब 100 बिलियन डालर यानी लगभग 740 हजार करोड़ रुपए की है, जो पिछले साल के पकिस्तान के सालाना बजट से मात्र 104 हजार करोड़ रुपए ही कम है.

मतलब यह कि पाकिस्तान का जितना कुल बजट है, पोर्न इंडस्ट्री की लगभग उतनी ही कमाई है. पोर्न से जितनी कमाई होती है उन पैसों से कम से कम दुनिया भर के 4.8 अरब लोगों का पेट भरा जा सकता है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, पूरी दुनिया में 250 लाख पोर्न वेबसाइट्स हैं. ये आंकड़ा दुनिया की कुल वेबसाइटों का करीब 12 प्रतिशत हैं. यानी हर 100 में से 12 वेबसाइट पोर्नोग्राफी कंटेंट वाली हैं. इन वेबसाइट्स पर दुनिया में लोग औसतन 10 मिनट 13 सेकेंड का समय गुजारते हैं. जबकि इंडिया में यह औसत 8 मिनट 23 सेकेंड का है.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दुनिया में 30 प्रतिशत ट्रैफिक पोर्न वेबसाइट्स का ही है. यानी तकरीबन एक तिहाई इंटरनेट ट्रैफिक पोर्न वेबसाइट्स से गुजरता है.

विदेशी पोर्न में हौलीवुड फिल्मों की तरह पोर्न स्टार की अपनी लोकप्रियता होती है. फिर भी वह अपनी एक सामाजिक पहचान को ले कर तरसती रहती हैं. उन्हें बाद में पछतावा होता है कि वह क्यों पोर्न इंडस्ट्री का हिस्सा बनीं.

hindi-manohar-film-crime-story

वैसे उन की इंटरनेट ट्रेंड से मिली लोकप्रियता को देखें तो पाएंगे कि ग्लैमर और एंटरटेनमेंट की दुनिया में उन की अच्छी दखल है. साथ ही पोर्न इंडस्ट्री को मजबूती देने में उन की भूमिका को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है. उन की इंटरनेट पर बाकायदा रैंकिंग की जाती है.

इस बार इंटरनेट रैंकिंग में दुनिया की 5 पोर्न स्टार्स में मिया माल्कोवा, रायली रीड, लाना रोड्स, अबेला डेंजर और ईवा एल्फी टौप पर हैं.

मिया माल्कोवा की गिनती दुनिया की सब से खूबसूरत पोर्न स्टार में होती है. इंटरनेट रैंकिंग में वह पांचवें नंबर पर हैं. वह इस साल पहली जुलाई को 30 साल की हो जाएंगी. हालांकि करिअर की शुरुआत से वह पोर्न इंडस्ट्री में नहीं थीं.

16 साल की उम्र में मिया माल्कोवा ने मैकडोनल्ड में काम किया. पोर्न इंडस्ट्री में काम करने से एक हफ्ते पहले तक वह सिजलर्स नाम की फास्टफूड चेन में काम करती रही थीं.

वह अमेरिका के कैलिफोर्निया की हैं, लेकिन नाम की वजह से लोग इन्हें रशियन समझते हैं. मिया माल्कोवा के भाई और पति भी पोर्न स्टार ही हैं.

टौप-5 पोर्न स्टार रैंकिंग में चौथे नंबर पर रायली रीड भी अमेरिका की रहने वाली हैं. वह 19 साल की उम्र में पोर्न इंडस्ट्री में आई थीं. इस के बाद से लगातार टौप-10 पोर्न स्टार में शामिल रहीं. इस बार दुनिया में चौथे नंबर पर इस पोर्न स्टार को सर्च किया गया.

तीसरे नंबर पर पोर्नस्टार ईवा एल्फी हैं. वह रूस की रहने वाली हैं. एक खास बात और है कि ईवा सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती हैं. यह पोर्नहब की काफी चर्चित एडल्ट एक्ट्रैस हैं. करीब 22 साल की ईवा अपनी मुसकान और अदाओं से दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकी हैं.

बात अगर इन की नेटवर्थ की की जाए तो 10 लाख डालर से भी ज्यादा की इन की संपत्ति है. इन्हें बचपन से ही शौक था कि वह सफल मौडल बनें. लेकिन यह सन 2018 में पोर्नहब वेबसाइट की पोर्नस्टार बन गई थीं.

पोर्नस्टार अवेला डेंजर दुनिया की टौप-5 पोर्नस्टार्स में से दूसरे नंबर पर आती हैं. इन का जन्म अमेरिका के मियामी शहर में हुआ था. 19 नवंबर, 1995 को जन्मी अवेला बचपन से ही बेहद खूबसूरत थीं. तभी तो जब वह युवावस्था में पहुंचीं तो तमाम युवक उन पर फिदा होने लगे थे.

15 साल की उम्र में उन्होंने एक बौयफ्रैंड के कहने पर न्यूड सीन किया था. इस के बाद वह धीरेधीरे पोर्न इंडस्ट्री में आ गईं. इस तरह 19 साल की उम्र में वह पोर्नस्टार बन गईं. खूबसूरती और मादकता की बदौलत वह इस इंडस्ट्री में नंबर-2 पर अपनी पहचान बनाने में सफल हो गईं.

दुनिया में सब से ज्यादा सर्च की जाने वाली पोर्नस्टार लाना रोड्स हैं. लगभग 25 साल की लाना अमेरिका के शिकागो शहर की हैं. इन्होंने 21 साल की उम्र में प्लेबौय के लिए मौडलिंग शुरू की थी. उस के बाद यह पोर्नस्टार बन गईं.

हालांकि बाद में लाना ने पोर्न फिल्में करनी बंद कर दीं. लंबे समय से इन का कोई पोर्न वीडियो सामने न आने के बावजूद भी इंटरनेट पर इस पोर्नस्टार ने खलबली मचा रखी है.

दुनिया में सब से ज्यादा लोग इंटरनेट पर इसी पोर्नस्टार को सर्च कर रहे हैं. लाना खुद भी इस बात से अचंभित हो रही हैं.

बताया जाता है कि दुनिया में तेजी से उभर रहे इस बाजार में युवाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है. अंधाधुंध पैसे कमाने की ललक में लोग सामाजिक और नैतिकता को तो ताख पर रख ही चुके हैं साथ ही उन्हें कानून का भी कोई डर नहीं रहता.

—कथा में रिया परिवर्तित नाम है