एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सब से ज्यादा पोर्न अमेरिकी लोगों द्वारा देखे जाते हैं, वहां एशियाई देशों में खासकर इंडियन लड़कियों के अश्लील वीडियो की जबरदस्त मांग है. उन्हें ‘देसी या इंडियन पोर्न वीडियो’ कहा जाता है. इस लिस्ट में अमेरिका के बाद यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन), जापान, फ्रांस और इटली का नाम आता है.

पिछले 2 से ढाई दशकों में भारत में भी पोर्न देखने के प्रति ललक तेज हुई है. नतीजा अब भारत में भी पोर्न मूवीज एडल्ट इंडस्ट्री बन चुका है. छोटी फिल्में और वेब सीरीज बनने लगे हैं. उसे कई, भाभी, आंटी, वाइफ, देसी, ग्रुप, सपना, मस्तराम, मोहिनी, माया आदि कैटेगरी में बांट दिया गया है.

बौलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी अभिनेत्री सनी लियोनी भी पोर्नस्टार हैं. इस इंडस्ट्री में उन की भी खासी मांग है.

पिछले कुछ सालों में बौलीवुड से ले कर टौलीवुड और दक्षिण के मलयाली, तमिल, तेलुगू सिनेमा समेत टेलीविजन क्षेत्र के छोटेछोटे जूनियर कलाकार या सिनेमा या टीवी कार्यक्रमों में अपनी जगह पाने के लिए संघर्ष करने वाले युवक युवतियां भी इस में शामिल हो चुके हैं.

ओटीटी प्लेटफार्म के आने पर इन में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. इन की उपलब्धता भी काफी आसान हो गई है. इंटरनेट और स्मार्टफोन पोर्न वीडियो को बनाने से ले कर लोगों तक पहुंचाने का एक बड़ा माध्यम बन गया है.

हालांकि इस में नयापन, चलन, वैरायटी कैटगरी और मांग सर्चइंजनों पर लोगों के ट्रेंड से पता चलता है. उस आधार पर पोर्न में बदलाव लाने के लिए नएनए प्रयोग किए जाते हैं.

जैसे साल 2021 में पोर्न इंडस्ट्री में सब से ज्यादा देखे जाने वाली पोर्न कैटेगरी लेस्बियन निमोनी और मिल्फ थीं. इन्हीं में देसी पोर्न का नाम भी शामिल हो गया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...