Crime Story in Hindi : अभिषेक वेबसाइट के जरिए देहरादून में एस्कार्ट सर्विस चलाता था. इंटरनेट पर ग्राहक ढूंढना, उन से सौदेबाजी करना और बताई गई जगह पर लड़कियों को भेजना उस का रोज का काम था. राजधानी देहरादून के अलावा पर्यटन नगरी मसूरी, ऋषिकेश व हरिद्वार में आने वाले पर्यटक ही ज्यादातर उस के ग्राहक होते. उस का सपना पूरे उत्तराखंड में अपना जाल फैलाने का था, लेकिन...

एक कमरे में बैठे संदीप की निगाहें मोबाइल की स्क्रीन पर टिकी हुई थीं. वह वाट्सऐप पर चैट कर रहा था, उस चैट में कई लड़कियों के फोटो थे. वह बारीबारी से उन्हें ध्यान से उन्हें देख रहा था. उस ने एक फोटो की तरफ अंगुली से इशारा करते हुए अपने दोस्त मुकेश से पूछा, ‘‘यह कैसी लग रही है?’’

‘‘अच्छी लग रही है.’’

‘‘मस्ती करेगा इस के साथ?’’ संदीप ने पूछा.

‘‘मतलब?’’ मुकेश उस की बात पर चौंका.

‘‘अब इतना भोला भी मत बन मेरे दोस्त. मतलब यह कालगर्ल है,’’ संदीप ने बताया तो मुकेश ने थोड़ा आश्चर्य से पूछा, ‘‘यह तो तुम्हारे साथ चैट कर रही है?’’

‘‘हां तो क्या हुआ, वाट्सऐप पर तो यह खूब चलता है. अब जमाना बदल गया है मेरे दोस्त. इस तरह की लड़कियां और दलाल अब इसी तरह अपने ग्राहकों से बात करते हैं. वह फोटो भी भेज देते हैं, जो लड़की पसंद आए उस के उन से रेट तय कर लो.’’ संदीप ने बताया.

‘‘तुम्हें यह आइडिया कहां से आया?’’

‘‘मेरे भी एक दोस्त ने मुझे बताया था. तू इतने दिनों बाद मिला है तो सोचा कि थोड़ा तेरा भी मनोरंजन करा दूं.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...