Odisha Crime News : आज परिवार में कई ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जो यह सोच ने पर विवश कर देती हैं कि रिश्तों के मायने क्या रह गए हैं, कई बार छोटीछोटी बातें बड़ी बन कर कत्ल का रूप ले लेती हैं. ऐसी ही एक घटना का यहां जिक्र किया जा रहा है, जहां एक पति ने पत्नी और सास की हत्या कर दी. इस के बाद हत्यारे ने घर के बगीचे के दोनों शवों को दफना कर ऊपर केले के पेड़ लगा दिए. चलिए बताते हैं इस खौफनाक मर्डर मिस्ट्री के पीछे का सच –

ओडिशा के मयूरभंज जिले में 19 जुलाई, 2025 को यह घटना सामने आई. जहां देवाशीष नामक युवक ने पत्नी सोनाली दलाई (23) और सास (सुमती दलाई (55) की पत्थर से हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी ने दोनों के शव घर के पीछे बगीचे में गड्डा खोद कर दफना दिए. राज छिपाने के लिए देवाशीष ने दफनाई गई जगह पर केले के पेड़ भी लगा दिए, ताकि किसी को शक न हो. गांव वालों को शक तब हुआ जब उन्होंने देवाशीष के घर के बगीचे के पीछे की मिट्टी हाल ही में खुदी हुई देखी. इस से ग्रामीणों को संदेह हुआ. इसी शक के आधार पर किसी ग्रामीण ने इस कि सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी जारी कर गड्डे की खुदाई की तो उस के अंदर 2 महिलाओं के शव मिले. शवों को देख पुलिस और ग्रामीण हैरान थे. इन की शिनाख्त देवाशीष की पत्नी सोनाली दलाई और सास सुमती दलाई के रूप में हुई.

गांव वालों ने बताया कि मांबेटी दोनों कई दिनों से लापता थे, जिस से दामाद देवाशीष पर शक गहराया. पुलिस ने दोनों के शवों को निकाल कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस के बाद पुलिस ने देवशीष को अरेस्ट कर लिया है

क्यों कि गई मांबेटी की हत्या

पुलिस को देवशीष ने बताया कि उस ने 4 दिन पहले ही घर के बगीचे के पीछे गड्ढा खुदवा लिया था. इस के बाद प्लान के मुताबिक 19 जुलाई, 2025 को पत्नी सोनाली और सास सुमती की पत्थर से वार कर हत्या कर दी. फिर दोनों शवों को घसीटते हुए वह बगीचे में ले गया और पहले से खोदे हुए गड्ढ़े में दफना दिए. फिर बाद में राज छिपाने के लिए दफनाए गए शवों के ऊपर केले के पेड़ लगा दिए.

आप को बता दे कि देवाशीष की यह दूसरी शादी थी, उस की पहली शादी हेल्थ केयर वर्कर से हुई थी, लेकिन पहली पत्नी के साथ उस का कानूनी विवाद चल रहा था. देवशीष ने 2 साल बाद एक और युवती से शादी की, जिस का नाम सोनाली था. मगर पतिपत्नी में खूब झगड़े होते थे. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. Odisha Crime News

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...