Delhi Crime News : एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपने 10 वर्षीय बेटे की गला दबाकर कर हत्या की और मौके से फरार हो गया. आखिर ऐसा क्या हुआ कि पिता ने अपने प्रिय बेटे को गला दबाकर मार डाला. चलिए जानते हैं इस क्राइम स्टोरी को विस्तार से-
यह घटना पशिमी दिल्ली के ओम विहार की है. जहां 29 जुलाई, 2025 को नरेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने अपने 10 साल के बेटे वंश की गला दबाकर हत्या कर दी. नरेंद्र का अपनी पत्नी से रोजाना छोटीछोटी बातों को ले कर झगड़ा हुआ करता था. इसी घरेलू झगड़े से तंग आ कर नरेंद्र ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला. बेटे के मारने के बाद से ही नरेंद्र फरार है.
पत्नी क्यों रहती थी अलग
वंश की मम्मी कोमल ने पुलिस को बताया कि उस का कई महीनों से पति नरेंद्र के साथ विवाद चल रहा था. इसी विवाद के कारण वह पति से अलग रह रही थी. कोमल ने पुलिस से कहा कि नरेंद्र शराब पी कर हर रोज घर में क्लेश किया करता था. उस के पास कोई नौकरी भी नहीं थी. उस की इन्हीं हरकतों की वजह से उस ने उस से दूरी बना ली थी.
29 जुलाई, 2025 को जब वंश स्कूल से घर नहीं पहुंचा तो कोमल को चिंता होने तब उस ने बेटे की तलाश शुरू कि लेकिन वह नहीं मिला. इस के बाद खुद नरेंद्र ने ही बेटे वंश की हत्या की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है
डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि 29 जुलाई, 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि ओम विहार में एक पिता ने बेटे की गला दबा कर हत्या कर दी है. इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने देखा कि आसपास काफी भीड़ जमा थी, जिस में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं.
आप को बता कि वंश 5 क्लास वी क्लास में पढ़ता था. नरेंद्र ने खुद स्कूल से बेटे को आइसक्रीम खिलाने के बहाने घर बुलाया और मौका देख कर कमरे में ले जा कर गला दबा कर मार डाला.
जब पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची तो वंश के गले पर गहरे निशान पाए गए थे, जिस से पता चला कि वंश की हत्या गला दबा कर की गई है. डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि आरोपी नरेंद्र शर्मा अभी फरार चल रहा है. जल्दी से जल्दी उस का पता लगाया जायेगा.