Delhi Crime News : एक ऐसी शर्मनाक घटना सामने आई है, जिस ने रिश्तों को तारतार कर रख दिया है. जहां पूरा देश रक्षा बंधन के त्यौहार को खुशी से मना रहा था, वहीं इस दिन एक व्यक्ति ने पत्नी और 2 मासूम बेटियों की गला दबाकर जान ले ली. सवाल यह है कि आखिर क्यों बन गया पति अपनी पत्नी और बेटियों का कातिल. आइए जानते हैं इस क्राइम से जुड़ी पूरी खबर को विस्तार से-

यह दर्दनाक घटना देश की राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके करावल नगर स्थित शहीद भगत सिंह कालोनी की है. 9 अगस्त, 2025 को जब रक्षा बंधन के पर्व पर बहनें अपनी भाइयों को राखी बांध रही थीं, वहीं प्रदीप अपनी पत्नी जयश्री और बेटियों इशिका और अंटू की जान ले रहा था.

बात सिफ इतनी सी थी कि जयश्री मायके जाने की जिद कर रही थी, लेकिन प्रदीप इस के लिए राजी नहीं था. पत्नी की जिद से परेशान प्रदीप ने गुस्से में आ कर इस घटना अंजाम दे डाला. फिर वारदात के बाद वह मौका पा कर फरार हो गया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. मौके पर सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और तीनों की हत्या की पुष्टि की.

घटना स्थल को देख पुलिस भी हैरान थी.. क्राइम टीम और अलावा एफएसएल को भी बुला लिया गया. इसके बाद पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शराब और जुए का लती था प्रदीप

इस के बाद पुलिस ने आरोपी को तलाशना शुरू किया तो कुछ घंटों के बाद उसे अरेस्ट कर लिया. पूछताछ में आरोपी प्रदीप ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. मृतक पत्नी के भाई ने आरोप लगाया कि प्रदीप शराब और जुए का आदी था. रोजाना शराब पी कर जयश्री से झगड़ा किया करता था और कई बार उस ने उसे घर से बाहर भी निकाल दिया था. इसी कारण इस घटना को अंजाम दिया होगा.

उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि जयश्री का विवाह 2017 में दिल्ली के रहने वाले करावल नगर की शहीद भगत सिंह कालोनी निवासी प्रदीप से हुआ था. प्रदीप आजादपुर मंडी में फलों का आढ़ती था. शनिवार सूचना मिली कि प्रदीप ने पत्नी और दोनों मासूम बच्चियों की जान ले ली है.

सूचना मिलते है वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शव को अपने कब्जे में ले लिया. जांच में खुलासा हुआ कि प्रदीप ने तीनों का गला घोंट कर मार डाला था. पुलिस हत्या की पूरी छानबीन कर रही है. इस के लिए 3 पुलिस टीमों को लगा दिया गया है. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. अब उस से हत्या की असली वजह जानने की कोशिश की जा रही है.Delhi Crime News

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...