Gangster Story: बंबीहा गैंग और लारेंस बिश्नोई गैंग के बीच बनी दुश्मनी अब चरम पर है. बंबीहा गैंग का आरोप है कि उस ने कबड्ïडी प्लेयर कंवर दिग्विजय सिंह की हत्या इसलिए कराई, क्योंकि वह लारेंस बिश्नोई गैंग के लिए पैसों की उगाही में मदद करता था. जबकि लारेंस गैंग इस के पीछे की सच्चाई कुछ और ही बता रहा है. अब देखना यह है कि क्या पंजाब पुलिस इन गैंगस्टरों पर लगाम कस पाएगी?
15 दिसंबर, 2025 सोमवार की शाम करीब 6 बजे का वक्त था. मोहाली के साहिबजादा अजीत सिंह नगर के सोहाना गांव के कबड्डी ग्रांउड में 3 दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट हो रहा था, जिस में अलगअलग शहरों से करीब 16 कबड्डी टीमें आई हुई थीं. कबड्डी टूर्नामेंट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और वैदवान स्पोट्र्स क्लब की ओर से आयोजित किया गया था.
टूर्नामेंट की शुरुआत 13 दिसंबर, 2025 को हुई थी और 15 दिसंबर को अंतिम मुकाबले खेले गए थे. फाइनल मैच समाप्त हो चुका था. उस दिन शाम को मैदान में पहले कबड्डी का सेमीफाइनल मैच हुआ, फिर फाइनल खत्म होने के बाद पुरस्कार वितरण की तैयारी चल रही थी. राणा बलाचौरिया उर्फ कंवर दिग्विजय सिंह जो मशहूर कबड्डी खिलाड़ी रहे हैं और अब कबड्डी के प्रमोटर बन गए हैं, वे भी जालंधर से टूर्नामेंट में 2 टीमें ले कर आए थे.
कंवर दिग्विजय सिंह मैच की टाई डलवाने के बाद किसी काम से मैदान से बाहर की ओर जा रहे थे. तभी 2-3 युवक उन के पास आए और खुद को उन का फैन बता कर उन से सेल्फी लेने के लिए कहा. राणा उन के साथ फोटो खिंचवाने के लिए रुक गए. 3 युवक उन के समीप पहुंचे. फोटो तो नहीं खिंची, अलबत्ता उसी समय उन में से 2 युवकों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. 4-5 फायर हुए और कंवर दिग्विजय सिंह खून से लथपथ हो कर लहलहाते हुए जमीन पर गिर पड़े.






