Greater Noida News : अकसर ऐसी घटनाएं सामने आया करती हैं, जहां महिलाओं को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा है. जब महिला ससुराल वालों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाती तो उस के साथ अत्याचार किया जाता है. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है, जिस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. जहां एक महिला को जिंदा जला दिया गया. सवाल यह उठता है आखिर क्या उस महिला को इंसाफ मिल पाया या नहीं? महिला की हत्या के पीछे कौनकौन लोग शामिल थे? आइए विस्तार से जानते हैं, इस क्राइम से जुड़ी पूरी सच्चाई को-
यह घटना दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की है, जहां विपिन ने बेटे के सामने पत्नी निक्की को जिंदा जला डाला. विपिन की शादी 9 साल पहले हुई थी. इसी शादी के बाद से निक्की को दहेज के लिए लगातार प्रताड़िंत किया जा रहा था. ससुराल वाले निक्की पर 35 लाख रुपए मांगने का दबाव बना रहे थे. जबकि निक्की ने ससुराल वालों की मांग मानने से इंकार कर दिया था. इसी बात को ले कर विपिन और सास ने निक्की को लात घूसों से पीटा और पेट्रोल डालकर जिंदा जला डाला.
दहेज में स्कार्पियो और बुलेट देने के बाद भी पति व ससुरालवालों का लालच खत्म नहीं हुआ. लगातार निक्की प्रताड़ना झेलती रही.
निक्की पति के सामने गिड़गिड़ाती रही, पर किसी ने उस की एक बात न सुनी. जब निक्की की बहन ने उसे बचाने और वीडियो बनाने की कोशिश की तो उसे भी पीटा गया. निक्की जान बचाने के लिए सीढ़ियों से नीचे की ओर भागी तो पड़ोसियों ने चीख सुन कर उस के ऊपर कंबल डाला आग बुझाई और अस्पताल ले गए.
गंभीर हालत को देखते हुए डौक्टरों ने निक्की को दिल्ली रेफर कर दिया, लेकिन 22 अगस्त को उस की मौत हो गई.
बहन ने की शिकायत
निक्की की बहन ने जीजा विपिन के खिलाफ बहन की हत्या का केस दर्ज कराया. जिस से अगले दिन पुलिस ने विपिन को अरेस्ट कर लिया. पुलिस विपिन को जिला अस्तपात के लिए ले जा रही थी, तभी आरोपी एक दरोगा कि पिस्टल ले कर भागने लगा. पुलिस ने आरोपी का पीछा करते हुए उस के पैर में गोली मारकर काबू किया. घायल होने पर पुलिस ने विपिन को जिला अस्तपाल में भरती कराया है. कोर्ट के द्वारा आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
रविवार 24 अगस्त, 2025 को पुलिस ने सास को भी अरेस्ट कर लिया और जेठ और ससुर की अरेस्ट के लिए 8 टीमें गठित कर दी हैं.
विपिन ने कहा निक्की खुद मरी
विपिन ने पुलिस को बयान देते हुए बताया कि उस ने न तो अपनी पत्नी को मारा है न मझे कोई गलती का पछतावा हो रहा है. विपिन का कहना था कि निक्की खुद मरी है और पतिपत्नी में अकसर झगड़ा होना एक आम बात है. एडीसीपी सुधीर कुमार का कहना है कि आरोपी के पास से वही थिनर बरामद हुआ, जिस का इस्तेमाल निक्की को जलाने के लिए किया गया था. पुलिस अब विपिन से विस्तार से पूछताछ कर रही है और उस के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा सबूत इकट्ठा कर रही है, ताकि उसे कोर्ट में उस के अपराध की उचित सजा मिल सके. Greater Noida News