Delhi Crime News : अकसर परिवार में बड़े लोग छोटे बच्चों को सुधारने के लिए डांट दिया करते हैं, लेकिन कभी यह मामूली डांट एक बड़ा हादसा भी बन जाती है. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिस ने हर किसी को हैरान कर रख दिया है. जहां एक चाचा ने अपनी भतीजी को डांटा तो यह बात बहन के भाई को अच्छी नहीं लगी. गुस्से में आ कर भतीजे ने चाचा पर चाकू से जान लेवा हमला कर दिया. जिस से चाचा की मौत हो गई. आखिर क्या बात थी, जिस से भतीजा अपने चाचा का कातिल बन गया था. चलिए जानते हैं इस क्राइम से जुड़ी पूरी खबर को विस्तार से.

यह घटना देश की राजधानी दिल्ली के नंद नगरी इलाके की है, जहां एक चाचा ने अपनी नाबालिग भतीजी को किसी बात पर डांट दिया था तो इसी बात से आहत बहन के 22 वर्षीय भाई ने चाचा की चाकू मार कर हत्या कर दी.

परिवार में चल रहा था प्रौपर्टी विवाद

पुलिस के मुताबिक, मृतक चाचा पन्ना लाल दिल्ली के सुंदर नगरी में रहता था और प्लंबर का काम किया करता था. पन्ना लाल के 2 बेटे हैं. उस के पड़ोस में ही उस के भाई का परिवार रहता है. दोनों के बीच प्रौपर्टी को ले कर विवाद भी चल रहा था.

पुलिस को सूचना मिली कि रात को एक भतीजे ने चाकू से चाचा पन्नालाल की हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि फेमिली वाले उन्हें जीटीबी अस्पताल ले जा चुके थे. जहां डौक्टरों ने पन्नालाल को मृत घोषित कर दिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...