Hindi Story : वो दिन गए जब सऊदी अरब में प्रेमियों को इश्क में आंखें लड़ाना, गले लगना और फैशन में चूर शाम ढले समंदर के किनारे पासपास बैठने की पाबंदियां थीं. एक समय था जब आस्मा को अपने प्रेमी के साथ घूमने में कई बातों का खयाल रखना पड़ता था. वह बुरके में आती थी, दूर से ही अपने प्रेमी को हाथ हिला कर अपने प्रेम का इजहार करती थी और लोगों की नजरों से बच कर चली जाती थी. समंदर के किनारे प्रेमी संग हाथों में हाथ डाल कर घूमना तो बहुत दूर की बात होती थी.

यह कहें कि उस के साथ समुद्र तट पर पूरा दिन बिताना सपने जैसा ही था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. आस्मा जैसी दूसरी लड़कियों की मानें तो अब सऊदी अरब बदल रहा है. वहां रूढि़यां टूट रही हैं. लड़कियां समुद्र तट पर बगैर किसी रोकटोक और झिझक के अपने प्रेमी के साथ पूरा दिन बिता सकती हैं. इस पर 32 साल की आस्मा कहती है कि वह लाल सागर के सफेद रेतीले तट पर अपने दोस्त के साथ डांस भी कर सकती है. इस पर अब न तो कोई टीकाटिप्पणी करेगा और न ही वह किसी तरह के कानूनी पचड़े में फंसेगी.

नई पीढ़ी को इस बात को ले कर बेहद खुशी है कि वे समुद्र तट पर अपने साथी के साथ मौजमस्ती कर सकते हैं. शाम ढले डीजे पर बजने वाले तेज संगीत का आनंद ले सकते हैं. उठतीगिरती लहरों के बीच एकदूसरे पर पानी उछाल सकते हैं. भीग सकते हैं, अपने प्रिय को भिगो सकते हैं. यह सामाजिक परिवर्तन खाड़ी के इस इस्लामी साम्राज्य में शुरू हुए खुलेपन का एक उदाहरण बन चुका है. हाल के दिनों में सऊदी अरब में हुए ऐसे कई सामाजिक परिवर्तन देखने को आए हैं. उस की वजह से अत्यधिक कठोर सामाजिक ढांचे ढह रहे हैं. आधुनिकता की सोच में बदलाव आ रहा है.

इस के पीछे की वजह वहां की तेल पर आधारित अर्थव्यवस्था को बताया जाता है तो खाड़ी में पर्यटन और घरेलू खर्च को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के सामाजिक बदलाव को लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.  सऊदी अरब में अधिकतर बदलाव मनोरंजन के क्षेत्र में भी देखे गए, जिस में गीतसंगीत और नाचगाना है. उल्लेखनीय है कि साल 2017 तक सार्वजनिक स्थानों पर संगीत प्रतिबंधित था. प्रतिबंधों का पालन कराने के लिए धार्मिक पुलिस की व्यवस्था थी. इस प्रतिबंध को 4 साल पहले हटा लिया गया था. उस के एक साल बाद ही महिलाओं को ड्राइविंग की अनुमति मिल गई. फिर क्या था महिलाएं लौंग ड्राइव पर जाने लगीं.

वैसे अरब देश के अधिकांश समुद्र तटों पर अभी भी पुरुषों और महिलाओं की अलगअलग व्यवस्था है. बीच पर इस तरह की छूट देश में पर्यटन और सार्वजनिक मनोरंजन को बढ़ावा देने के एक अलग नजरिए से देखा जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 300 रियाल भुगतान कर आप जेद्दाह के पास प्योर बीच नामक एक समुद्र तट रिसौर्ट में जा सकते हैं. यहां संगीत और डांस पर कोई प्रतिबंध नहीं है और आप समुद्र तट की सफेद रेत की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं. स्विमसूट के ऊपर नीले रंग की पोशाक पहने आस्मा बताती है कि वह अपने घर के पास इस बीच पर आ कर बहुत खुश होती है.

वह बीच पर मजे लेती है, जिसे वह कभी  सपना समझती थी. आस्मा के अनुसार जो लोग सऊदी अरब के प्योर बीच पर जाते हैं वे भी समुद्र में नहा सकते हैं. सूरज ढलने के साथ पास ही मंच पर पश्चिमी संगीत की धुन पर कलाकार नृत्य पेश करते हैं. इस देश में जेद्दाह और आसपास के क्षेत्र के बाहर प्योर बीच जैसे दृश्य पहले कभी नहीं देखे जाते थे, क्योंकि जेद्दाह देश का वह इलाका है, जहां खुलेपन का विचार सब से ज्यादा प्रचलित है. सऊदी अरब का प्योर बीच जेद्दाह शहर के केंद्र से लगभग 125 किलोमीटर उत्तर में किंग अब्दुल्ला इकोनौमिक सिटी में स्थित है.

अपना खुद का कारोबार चलाने वाली एक सऊदी युवती हिला दीमा ने समुद्र तट पर संगीत पर डांस करते हुए मीडिया को बताया कि उन्हें अच्छा समय बिताने के लिए अब विदेश जाने की जरूरत नहीं है.  साल 2017 में सत्ता में आए क्राउन प्रिंस और वास्तविक शासक मोहम्मद बिन सलमान की देखरेख में देश में काफी बदलाव आए हैं. लेकिन महिला अधिकार कार्यकर्ताओं, मौलवियों और पत्रकारों को हिरासत में लेने जैसी घटनाएं इस प्रगति में बाधा बनती नजर आती हैं. Hindi Story

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...