UP Crime News : एक ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिस ने सभी को झकझोर कर कर रख दिया है. जहां दावत का न्योता न मिलने से गांव के प्रधान ने एक शख्स की गोली मार कर जान ले ली. आखिर दावत में बुलावा न मिलने की क्या वजह थी कि उस की कीमत जान से चुकानी पड़ी? आइए जानते हैं इस क्राइम से जुड़ी पूरी स्टोरी को विस्तार से, जो करेगी इस खौफनाक वारदात के सच का परदाफाश –
यह घटना उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से सामने आई है. जहां अवनीश नाम के युवक ने अपने बच्चे का नामकरण करने के लिए गांव में एक दावत का आयोजन किया था. उस ने इस कार्यक्रम में गांव के प्रधान सुखदेव को न्योता नहीं दिया था. यह बात ग्राम प्रधान को इतनी बुरी लगी कि उस ने अवनीश की गोली मारकर हत्या कर दी. इस से खुशी का माहौल गम में बदल गया. इस वारदात के बाद परिजनों ने आरोपी को पकड़ कर उस की जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया.
एसपी के अनुसार, पुलिस ने अब अवनीश के शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी काररवाई की जाएगी. पुलिस अब पूरे घटना की विस्तार से जांच कर रही है. फिलहाल पूरे गांव में पुलिस की कड़ी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि वहां शांति बनी रहे. UP Crime News