Swami Chaitanyananda : दिल्ली से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिस ने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया है, जहां पाखंडी स्वामी चैतन्यानंद ने गरीब लड़कियों के साथ यौन शोषण किया. उस की हैवानियत का यह खेल दिल्ली से ले कर उड़ीसा तक चल रहा था. आखिर किस तरह से वारदात को अंजाम देता था स्वामी. चलिए जानते हैं इस क्राइम से जुड़ी पूरी स्टोरी विस्तार से.

अकसर ऐसे बाबाओं की करतूतें सामने आती रही हैं, जिन पर लोग आंखें मूंदकर भरोसा करते हैं. ऐसा ही आस्था के नाम पर लोगों के साथ खिलवाड़ करने वाले स्वामी चैतन्यानंद का परदाफाश हुआ. यह करीब 16 सालों तक अनेक लड़कियों के साथ यौन शोषण करता रहा. यह स्वामी माथे पर त्रिपुंड, बदन पर भगवा वस्त्र, केश विहीन सिर और बिलकुल धर्मगुरु सा हुलिया बनाकर रहता था, लेकिन इस के कारगुज़रियों ने सभी को हैरान कर दिया.

यह घटना दिल्ली से सामने आई है, जहां यह पाखंडी पिछले 16 सालों से दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के वसंतकुंज में मौजूद नामी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट श्रीश्री जगदगुरु शंकराचार्य महास्थानाम दक्षिणामान्य श्री शारदा पीठम का चांसलर बना बैठा था. इसी इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाली लड़कियों के साथ यह ढोंगी यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग करता था. ईडब्ल्यूएस कोटे की लड़कियों को टार्गेट कर उन का यौन उत्पीड़न करता रहा और लड़कियां सालोंसाल बदनामी और करिअर चौपट होने के डर से चुप रहीं.

एयरफोर्स हैडक्वार्टर की शिकायत मिलने पर पीठम ने अपने ही चांसलर यानी बाबा चैतन्यानंद के खिलाफ दिल्ली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिस से उस की असलियत सामने आई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...