MP Crime News : एक ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आई है जिस ने सभी को झकझोर कर कर रख दिया है. जहां एक अंजान शख्स ने मांबाप के सामने मासूम बच्चे के 3 टुकड़े कर डाले. आखिर कौन था ये निर्दयी जिस ने इतनी बेरहमी से मासूम को मार डाला. आइए जानते हैं इस अपराध से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से.

यह हैरान कर देने वाली वारदात मध्य प्रदेश के धार जिले के गांव आलीका से सामने आई है, जहां कालू सिंह के घर एक अज्ञात युवक बाइक से आया और अंदर जा कर पलंग पर बैठ गया.  जब कालू और उस की पत्नी ने उस से पहचान पूछी तो उस ने घर से धारदार हथियार उठाया और उन के 5 साल के बेटे को पकड़ लिया. इस के बाद बेरहमी से उस की गरदन काट डाली और मासूम के शव के 3 टुकड़े कर दिए.

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने लगा, लेकिन चीखपुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया. ग्रामीणों ने उसे बांधकर जमकर पिटाई की. पुलिस ने गंभीर हालत में आरोपी को अस्पताल पहुंचाया, जहां उस की मौत हो गई.

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी का कहना है कि शुरुआती जांच में आरोपी की पहचान महेश मेहड़ा निवासी गांव भावती  जिला आलीराजपुर के रूप में हुई है, जो पिछले 3 दिनों से घर से लापता था. उस के फेमिली वालों ने बताया कि वह अवसाद में घर से निकला था. यहां क्यों आया और मासूम की हत्या क्यों की, इस के बारे में कुछ नही पता. एसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल ग्रामीणों के खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. MP Crime News

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...