UP News : एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिस ने भाईबहन के रिश्ते को तारतार कर रख दिया. यहां एक भाई ने अपनी ही बहन को नहर में तब तक डुबोए रखा, जब तक उस की सांसें थम नहीं गईं. आखिर क्या थी वो वजह, जिस ने सगे भाई को बेरहम कातिल बना दिया? जानिए इस दर्दनाक वारदात की पूरी कहानी
यह दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना से सामने आई है. यहां भौराबारी गांव के निवासी अमरजीत यादव के बड़े बेटे आदित्य ने अपनी छोटी बहन नित्या यादव को नहर के पानी में डुबो कर मार डाला. उस ने उसे पानी में तब तक डुबाए रखा, जब तक उस की मौत न हो गई. इस के बाद वह खुद थाने जा पहुंचा और बोला कि सर मैं ने अपनी बहन की हत्या कर दी है,आप मुझे अरेस्ट कर लीजिए.
इस दर्दनाक घटना की जानकारी सुन एसएचओ सहित अन्य पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए.
इस के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नित्या के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नित्या की हत्या की जानकारी जैसे ही उस के अन्य फेमिली वालों को पता चली तो वे बिलखने लगे.
आदित्य ने पुलिस को बताया कि पापा की मृत्यु के बाद पूरे घर की जिम्मेदारी उस के ऊपर आ गई थी. मैं वह अपने भाईबहन को अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहता था, लेकिन छोटी बहन का 3 साल से एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उस ने उसे कई बार समझाया, लेकिन वह उस की बात नहीं मानती थी. 6 अक्टूबर, 2025 को जब वह घर से स्कूल निकली तो आदित्य ने उसे बाइक पर ले जा कर रास्ते में समझाया,
लेकिन वह नहीं मानी. फिर आदित्य ने उस की पिटाई की. जिस से उस का सिर फट गया, और फिर उस ने उसे नहर में डुबोकर मार डाला. पुलिस के द्वारा आरोपी आदित्य को अरेस्ट कर लिया गया है और उस से विस्तार से पूछताछ की जा रही है. UP News