Haryana News: एक ऐसी चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जिस ने पूरे गुरुग्राम को झकझोर कर रख दिया है. यह युवती अपनी फ्रेंड को फोन कर कहती है कि ‘2 घंटे में लौटती हूं.’ फिर इस युवती के साथ ऐसा क्या हुआ कि वह मिट्टी के ढेर में दफन पाई गई. आखिर क्या था इस हत्या का पूरा राज. चलिए जानते हैं इस क्राइम की स्टोरी को विस्तार से जो आप को इस घटना से अवगत कराएगी और होने वाले अपराध से भी सचेत करेगी.
यह दर्दनाक घटना हरियाणा के गुरुग्राम से सामने आई है. यहां एक हिंदू प्रेमी संजय ने असम की रहने वाली मुसलिम प्रेमिका जाबेदा खान का कत्ल कर दिया. जाबेदा खान ने फोन कर दोस्त को सूचित किया था कि वह 2 घंटे में वापस आ रही है. वह अपने प्रेमी संजय से मिलने गई हुई थी. फिर दोनों के बीच विवाद हुआ तो संजय ने जाबेदा की गला दबा कर हत्या कर दी. इस के बाद उस ने उस की लाश को मिट्टी में दबा दिया.
11 दिन बाद मिली सूचना ने पुलिस को भी हैरान कर दिया. इस के बाद आरोपी संजय को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. उस ने पुलिस को बताया कि वह पहले जाबेदा को सुशांत लोक में अपने कमरे में ले कर गया था. वहां जा कर दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए फिर दोनों के बीच किसी बात को ले कर विवाद हो गया. जब जाबेदा घर जाने लगी तो संजय उसे सुनसान जगह ले गया और वहां उस का गला दबा कर मार डाला तथा शव को मिट्टी में दबाकर फरार हो गया.
इस के बाद उस का फोन बंद था और 11 दिनों तक उस का कोई सुराग नहीं मिला. 10 दिसंबर, 2025 को पुलिस को जाबेदा की लाश मिली. इस के बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी संजय को अरेस्ट कर लिया. उस ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.
पुलिस के अनुसार, जाबेदा के फ्रेंड ने पहली दिसंबर को गुरुग्राम के सेक्टर 17/18 थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उस ने बताया था कि 27 नवंबर को उस की फ्रेंड जाबेदा खान ने कहा था कि वह 2 घंटे में वापस आएगी. लेकिन बाद में उस का फोन बंद हो गया. इस शिकायत के बाद ही पुलिस से काररवाई शुरू की थी.
अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वह एसी रिपेयर का काम करता है. संजय अपने ताऊ के साथ सुशांत लोक, गुरुग्राम में रहता था. पुलिस उस से घटना के बारे में विस्तार से पूछताछ कर रही है. Haryana News






