आर्या की बेटी अरु परफार्मेंस करना चाहती है, पर आर्या मना करती है कि घर से बाहर जाना ठीक नहीं है, लेकिन अरु कहती है कि वह यह परफार्मेंस अपने डैड के लिए करना चाहती है, तब आर्या मान जाती है और वीडियो कौन्फ्रैंसिंग द्वारा परफार्मेंस की व्यवस्था करवा देती है. अरु की भूमिका विरति बघानी ने निभाई है. यहां उस का काम तो ज्यादा नहीं है, पर वह आकर्षक चेहरे वाली है.
किस ने रची कंसाइनमेंट चुराने की साजिश
अगले दिन आर्या का कंसाइनमेंट निकलने वाला था और आर्या अपने पूरे परिवार के साथ केडिया के यहां उस की तेरहवीं में जाती है. आर्या रूप को फोन कर के पूछती है कि अपडेट क्या है. रूप बताती है कि ट्रांसपोर्ट निकलने को तैयार है.
आर्या संपत से कहती है कि मुझे हर आधे घंटे में अपडेट करते रहना. संपत का रोल विश्वजीत प्रधान ने निभाया है. पुराना कलाकार होते हुए भी वह अपना काम ऐसा नहीं कर सका कि दर्शकों पर प्रभाव छोड़ सके.
आर्या अंदर केडिया को श्रद्धांजलि देने जाती है, जहां उसे माया मिलती है और वह कहती है कि यह हमला सूरज ने करवाया था. नंदिनी को मारने के बाद वह बहुत डरी हुई है, जिस की वजह से वह अपनी गैलरी पर ध्यान भी नहीं दे पा रही है. माया की भूमिका माया सराओ ने निभाई है. तब आर्या उसे भरोसा दिलाती है कि उसे और उस के बेटे अप्पू को कुछ नहीं होने पाएगा.
कंसाइनमेंट वाला ट्रक निकलने के बाद आर्या संपत से उस पर नजर रखने को कहती है, साथ ही केडिया की मां को आश्वासन देती है कि वह उस के बेटे की मौत का बदला जरूर लेगी. सूरज प्रताप से कहता है कि रूप के निकलते ही उस का अपहरण कर लेना. अस्पताल में डाक्टर रूप को एक गोली देती है और कहती है कि इसे खाते ही अबौर्शन का प्रोसेस शुरू हो जाएगा, लेकिन बीर का मैसेज आते ही रूप टैबलेट फेंक देती है. बीर आर्या का बेटा है, जिस की भूमिका में वीरेन वजीरानी है.
कंसाइनमेंट वाला ट्रक जो ड्राइवर ले कर जा रहा था, उसे रास्ते में नाकाबंदी मिलती है. एसीपी खान अपने सहयोगियों के साथ ट्रक चैक कर रहा था. लेकिन आर्या होशियारी से अपना ट्रक निकलवा देती है. तभी पता चलता है कि रूप गायब हो गई है.
दूसरे एपिसोड में रूप का अपहरण सूरज ने करवा लिया था. वह उसे अपने अड्डे पर ला कर उस से आर्या का कंसाइनमेंट जिस कंटेनर से जाने वाला था, उस का नंबर पूछता है. पर तमाम टौर्चर के बाद भी रूप नंबर नहीं बताती. लेकिन जब बात उस के गर्भ में पल रहे बच्चे की आती है, तब वह कहती है कि कंटेनर नंबर ईमेल से उस के लैपटाप पर आएगा. सूरज रूप का लैपटाप उठवाता, उस के पहले ही आर्या ने उसे मंगवा लिया था. सूरज कहता है कि लैपटाप आर्या ने मंगा लिया होगा, इसलिए वहां जाना बेकार है.
किस ने पकड़वाई ड्रग्स की खेप
आर्या का माल ले कर ट्रक कंटेनर डिपो पहुंच जाता है. उस का माल लोड भी हो जाता है. कस्टम क्लियरेंस के बाद कंटेनर निकलने ही वाला था कि एसीपी खान अपनी टीम के साथ पहुंच जाता है और कंटेनर पकड़ लेता है. कंटेनर नंबर न मिलने से चिढ़ कर सूरज रूप की हत्या कर देता है. यहीं पर आर्या और आर्या के बेटे बीर को पता चल जाता है कि रूप के पेट में बीर का बच्चा पल रहा था.
यह जान कर आर्या संपत को दोष देती है. इस बात से नाराज संपत अपने 2 लोगों को गोली मार देता है, क्योंकि बीर पर नजर रखने की उन की जिम्मेदारी थी और उन्हें बीर और रूप के प्यार का पता था. क्योंकि इस धंधे में गलती की सजा मौत है. लोकेशन मिलने पर आर्या रूप को बचाने जाती है, पर वहां न सूरज मिलता है और न ही रूप.
तीसरे एपिसोड की शुरुआत में डर से बीर को दुखी होते दिखाया गया है. इस के बाद संपत आर्या को फोन कर के कहता है कि उस का कंटेनर सुशीला की गलती से पकड़ा गया है. जवाब में आर्या कहती है कि उन्हीं के बीच कोई गद्दार है, वरना खान को उस के कंटेनर के बारे में कैसे पता चलता. हमारा ही कोई आदमी खान का खबरी है. इसी के साथ उस ने यह भी कहा कि सूरज का आदमी कंटेनर यार्ड में होगा. उस के बारे में पता करो. उस से सूरज के बारे में पता चल जाएगा.
दूसरी ओर खान मीडिया को बता रहा था कि उसे डेढ़ सौ किलोग्राम ड्रग मिला है, जिस की कीमत तकरीबन एक हजार करोड़ है. यह समाचार देख कर एंटोन गुस्सा हो रहा था. गुस्से में उस ने सूरज को फोन कर के कहा कि उसे जो चाहिए था, वह उसे मिल गया. पर मुझे क्या मिला? पैसा कहां है? अगर पैसा नहीं मिला तो रशियन मुझे मार देंगे.
इस पर सूरज उसे धमकी देता है कि अगर उस ने फिर उसे पैसों के लिए फोन किया तो वह उस के बारे में रशियन को बता देगा. पिछली बार उन्होंने उस की अंगुली काटी थी, इस बार उस का सिर काट देंगे.इसी के साथ वह अपने लोगों से कहता है कि जब तक रशियन आर्या को मार नहीं देते, तब तक सभी लोग छिप जाएं और कंटेनर यार्ड में उन का जो आदमी मिश्रा है, उसे छिप जाने के लिए कह दें.
संपत सूरज के आदमी मिश्रा के बारे में पता कर लेता है और उस से प्रताप के बारे में पूछता है. दूसरी ओर आर्या खान पर नजर रखने वाली सुशीला से जा कर मिलती है और उस से पूछती है कि खान को वारंट नहीं मिला था, तब उस ने रेड कैसे मारी? रशियन अब किसी को नहीं छोड़ेंगे. और हां, संपत ने उसे प्रताप का नंबर भेजा होगा. वह उस की लोकेशन पता करे.
आर्या जैसे ही बाहर आती है, एंटोन उसे अपनी गाड़ी में बैठा लेता है और उस का मोबाइल ले लेता है. बीर मां को फोन करता है. आर्या फोन नहीं उठाती तो बीर को लगता है कि उस की मां उसे इग्नोर कर रही है.
खान को पता चलता है कि उस ने जिस लड़की को किडनैप होते देखा था, उस का नाम रूप है. खान धु्रव को फोन करता है. धु्रव आर्या का आदमी था. वह खान का खबरी बन गया था.
उसी की वजह से आर्या का कंसाइनमेंट पकड़ा गया था. उस से खान को बीर और रूप के संबंध के बारे में पता चलता है. खान आर्या के घर जा कर बीर और अरु को पूछताछ के लिए ले आता है. लेकिन धु्रव यहां नाटक करने लगता है कि वह बीर और अरु को नहीं ले जाने देगा.
एंटोन आर्या को नलिनी से मिलवाता है, जिसे शेर का शिकार करना बहुत पसंद है. नलिनी की भूमिका इला अरुण ने की है. वह सप्लायर है. लेकिन कहीं से भी ड्रग सप्लायर नहीं लगती. वह एक संभ्रांत परिवार की महिला लगती है. नलिनी रशियन को हेरोइन सप्लाई करती थी. यहीं अभिमन्यु मिलता है, जो कहता है कि वह रशियन का बिजनैस पार्टनर है.
वह एक औडियो सुनाता है, जिस में एंटोन सूरज से बात कर रहा था. तब आर्या को पता चलता है कि एंटोन ने ही उसे धोखा दिया था, जिस की वजह से उस का कंसाइनमेंट पकड़ा गया. अभिमन्यु एंटोन को गोली मार देता है. आर्या बहुत डर जाती है कि जो आदमी एंटोन को गोली मार सकता है तो उस के आगे उस की क्या औकात है.